Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

PM जन धन योजना खाता क्या है कौन खुलवा सकता है यह खाता

PM Jan dhan Yojana Khata: प्रधानमंत्री जनधन योजना सरकार द्वारा लाई गई योजना है। इसको शॉर्ट में PMJDY भी कहते है। इसका 2014 में प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में इसका उद्धघाटन किया गया था। प्रधान मंत्री के पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में ही इस योजना को बताया गया था। यह योजना भारत में फाइनेंशियल इंक्लूजन को ध्यान रखते हुए बनाया गया है। फाइनेंसियल एनक्लूजन का मतलब है समाज के पिछड़े या फिर समाज के वह लोग जो कि गरीबी रेखा के नीचे आते हैं या फिर कम आय वाले लोग उन्हें सरकार द्वारा फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करना। लोन जैसी सुविधा अब बड़ी आसानी से कम आय वाले लोगो को भी मोहायिया हो कराई जाएगी उनके जन धन खाते में।

Join Telegram Channel

Join Now

PM Jan Dhan Yojana का उद्देश्य

  • – देशभर के सभी लोगों को बैंकिंग सुविधा से परिचित कर उनका खाता किसी सरकारी या फिर निजी बैंक में खुलवाना
  • – अनपढ़ एवं निरक्षर लोगों का भी खाता बड़े आसानी से खुलवाना।
  • – देशभर के जितने भी परिवार हैं उन सभी परिवारों में कम से कम 2 लोगों का खाता बैंक में खुलवाने का लक्ष्य है इस जन धन योजना के अंदर।
  • – जितनी भी योजना जो कि सरकार द्वारा चलाई जाती हैं उसका लाभ काफी लोगों तक सीधे रूप से नहीं पहुंच पाने के कारण योजना का विफल हो जाना।
  • – सवा सौ करोड़ जनसंख्या वाले देश में हर किसी का अपना खाता हो। और वह बैंक की सारी सुविधाओं का अच्छी तरह से प्रयोग करना सीख जाए और इसके अलावा जितनी भी सरकारी योजना का लाभ भारत का नागरिक उठा सकें यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
  • – इसी योजना के अंतर्गत ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर जिनके पास अपना खाता नहीं है, उनको उनका खाता खोला गया।




केंद्र सरकार ने इस योजना का प्रचार प्रसार पूरे भारत में कई माध्यमों से किया। टेलीविजन हो,अखबार हो या फिर मोबाइल पर आधुनिक जानकारी फैलाने के माध्यम से इस योजना को जन-जन तक पहुंचाया गया। “मेरा खाता, भाग्य विधाता” वाक्य को मोटो वाक्य बनाया गया। इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने में प्रधानमंत्री की खुद की लोकप्रियता भी काफी कारगर साबित हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के द्वारा चुने गए नेता हैं। इसका मतलब लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर काफी लोकप्रियता पहले से ही थी। और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के आवाहन में सामान्य जनता को भी जुड़ने का आग्रह किया, तब देश के लगभग हर वर्ग के लोगों ने इसकी महत्ता समझी। और प्रधानमंत्री के कहने पर इस योजना से लोगो को और जायदा अवगत कराया।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के फायदे -1

  • – गरीब किसानों के आपने खाते होने के कारण किसान साहूकार या फिर जमीदार से पैसे लेने की बजाय, वह बैंक की सुविधा लेने का सोचेगा।
  • – जीवन बीमा – प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से खाताधारकों को ₹30000 की जीवन बीमा और करीब एक लाख काम एक्सीडेंटल बीमा दिया जाएगा।
  • – खाता खोलने के 6 महीने के बाद ₹5000 तक की राशि अपने खाते से निकाल सकता है। भले ही उसके खाते में ₹5000 ना हो। लेकिन फिर भी खाताधारक 5000 की राशि निकाल सकता है।
  • – लेकिन यह पैसे बाद में खाताधारक को पुनः लौटाने होंगे।
  • – प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत आपको जीरो बैलेंस की सुविधा मिलती है। इसका अर्थ यह है कि आपका खाता जीरो बैलेंस पर खुल सकेगा। ऐसे लोग जो कि ₹2000 या ₹5000 के न्यूनतम राशि उसे अपना खाता नहीं खोल सकते हैं वह अपना खाता बिना किसी पैसे के जीरो बैलेंस पर खोल सकते हैं।
  • – रुपे कार्ड की सुविधा मुहैया कराई जाएगी खाताधारकों को।
  • – रुपे कार्ड के मदद से आप अपने जनधन खाते में से पैसे किसी भी बैंक में जाकर निकाल सकते हैं। जिस तरह से अन्य एटीएम कार्ड, जैसे कि एसबीआई का एटीएम कार्ड हो या फिर पीएनबी का एटीएम कार्ड, उसी तरह से रुपए कार्ड भी होता है।




<yoastmark class=

प्रधानमंत्री जनधन योजना के फायदे -2

  • – इस कार्ड को महीने में आप चार बार उपयोग में ला सकते हैं। इससे अधिक का अगर आप प्रयोग करेंगे तो आपको इस काम कुछ मिनिमम अमाउंट चार्ज लगेगा।
  • – सरकार द्वारा लाई गई इस योजना में आपके खाते में पैसे सीधे ट्रांसफर की जाएगी। यदि आप सरकार की किसी अन्य योजना में जनधन खाता देते हैं तो आपका पैसा आने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
  • – इस योजना का काफी लाभ है छोटे बच्चों का भी खाता खुलवाना आसान है।
  • – ओवरड्राफ्ट की सुविधा होनी खाताधारकों को मिलेगी जिस के अकाउंट में लेनदेन होते रहती हैं।
  • – इस योजना के माध्यम से सरकार मध्यमवर्गीय या फिर निम्न वर्गीय लोगों का खाता खुलवाना चाहती है। इसलिए उनके खाते में एक साल में ₹100000 से ज्यादा जमा नहीं किया जा सकता है।
  • – सरकार द्वारा कई बार आपदा में लोगों को मुद्रा राशि सहयोग में दी जाती है। जैसे कोरोना काल में भी सरकार द्वारा लोगों को ₹1000 सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था।




जनधन खाता कौन-कौन लोग खुलवा सकते हैं।

  •  10 साल से ऊपर की आयु के लोग pm jan dhan yojana में खाता खुलवा सकते है।

PM जनधन खाता कैसे खुलवाएं

जनधन खाता किसी भी प्राइवेट बैंक से या फिर सरकारी बैंक से या फिर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खुलवा सकते हैं।

इसे भी पड़े:

जनधन खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आईडेंटिटी प्रूफ (पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेंस /वोटर आईडी कार्ड /नरेगा जॉब कार्ड )
  • पैन कार्ड




Disclaimer

किसी भी अन्य खाता खुलवाने का जो भी प्रक्रिया होती है। वही प्रक्रिया आपको जनधन खाता खुलवाते समय भी करना है। आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर फॉर्म भरना होगा। और फॉर्म में जितने भी स्लॉट होते हैं, जैसे कि मोबाइल नंबर, बैंक का नाम या फिर बैंक के ब्रांच का नाम, आवेदक का नाम, नॉमिनी का नाम और नॉमिनी के थोड़े बहुत डिटेल्स। उसके अलावा वार्ड नंबर यह सारी चीजें जिस तरह से सामान्य खाता खोलते समय इन जानकारियों को भरना होता है, उसी तरह से आपको अपने जनधन खाते को भी खुलवाते समय इन जानकारियों कोई इक्ट्ठा करके रखना है। ताकि खाता खुलवा दें समय आपको समस्या का सामना ना करना पड़े।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *