PM SVANIDHI YOJANA – COVID-19 ने भारत देश में आम जन जीवन को बहुत अधिक प्रभावित किया है। COVID-19 ने स्ट्रीट वेंडरों के व्यापार को भी खत्म कर दिया जिससे उनकी आजीविका का साधन बंद हो गया। इस कारण जून 2020 में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा कोविड-19 महामारी से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू की गई जिसका नाम है प्रधानमंत्री स्वानिधि निधि योजना। केंद्र सरकार द्वारा PM SVANidhi yojana की शुरुआत 2020 में की गई थी जो आज 2023 में भी सुचारू रूप से चलाई जा रही है।
What is PM SVANidhi scheme?
पीएम स्वानिधि योजना 2020 में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई एक scheme है। जिसमे उन स्ट्रीट वेंडरों को Loan दिया जा रहा है जिनका COVID-19 महामारी के कारण व्यवसाय बंद हो गया था। यह Loan उन्हें इसलिए दिया जा रहा है ताकि वह फिर से अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और अपनी आजीविका को पुनः प्राप्त कर सके।
दोस्तों कोविड महामारी से यूं तो सभी को बहुत नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन गरीब और मजदूर वर्ग को इसका सबसे ज्यादा नुकसान हूवा। इसी बात को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने स्वानिधि योजना को शुरू किया है।
Benefits of PM SVANidhi Scheme
वैसे तो आजकल लोन लेना बहुत इजी हो गया है, डिजिटल प्लेटफार्म पर बड़ी आसानी से कम समय में लोन मिल जाता है। लेकिन अगर आप गरीब वंचित वर्ग से हैं या आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है, कुछ गिरवी रखने के लिए भी नहीं है तो ऐसे में बैंक आपको लोन नहीं देता है। Covid के बाद जब फिर से आपको अपना बिजनेस या काम शुरू करना था और आपको बिना किसी गारंटी के पैसे की रिक्वायरमेंट थी, भारत सरकार ने पीएम स्वानिधि योजना शुरू करके इस समस्या को खत्म किया।
10000 से 50000 रुपए तक की राशि बिना किसी गारंटी और इंटरेस्ट के सरकार आपको दे रही है। आप इस पैसे से अपना कोई भी छोटा मोटा काम शुरू कर सकते हैं और बाद में इसे वापस रिटर्न कर सकते हैं। PM SVANidhi Yojana कम आय वाले सभी नागरिकों के लिए बहुत फायदेमंद स्कीम है। अगर आप भी अपना covid में बंद हुवा काम फिर से शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप पीएम स्वानिधि स्कीम से लोन लेकर यह कार्य कर सकते हैं।
पीएम स्वानिधि स्कीम लोन
PM SVANidhi scheme के तहत सरकार रोजगार की शुरुआत के लिए बिना किसी गारंटी के loan दे रही है।PM SVANidhi scheme के तहत 10,000 से लेकर 50,000 रूपये तक का Loan बिना किसी गारंटी के मिल रहा है। यह loan जमा कराने की अवधि 1 वर्ष तक रखी गई है। यदि कोई व्यक्ति इस Loan को 1 साल के अंदर जमा नहीं करा पाता तो उस पर किसी भी प्रकार की ब्याज राशि देय नहीं होगी बल्कि उसे कुछ अतिरिक्त समय दिया जाएगा जिससे वह Loan की राशि को जमा करा सके। भारत में PM SVANidhi yojana का Benefits अब तक 50लाख से अधिक लोगों को मिल गया है।
Who are eligible for PM SVANidhi? (पीएम स्वानिधि के लिए कौन पात्र हैं?)
PM svanidhi yojana का लाभ उन स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा जिनका COVID-19 के कारण व्यवसाय बंद हो गया था। सरकार ने PM SVANidhi के लिए कौन पात्र हैं उनकी List जारी की है। जिससे वह लोग ही PM SVANidhi yojana का Benefits ले सकते हैं जो इस List के तहत आते हैं। जैसे-
- नाई की दुकान
- मोची
- धोबी
- सब्जी बेचने वाला
- चाय का ठेला या खोखा लगाने वाला
- ब्रेड पकोड़े और अंडे बेचने वाला
- फल बेचने वाला
- सब्जियां या फलों की फेरी लगाने वाला
- स्टेशनरी बेचने वाला
- कोई भी छोटे – छोटे सामान की फेरीवाला
आदि छोटे-मोटे कार्य करने वाले स्ट्रीट वेंडरों को ही PM SVANidhi yojana के लिए eligible माना गया है। वही प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत Loan लेकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
PM svanidhi yojana last date
Pm svanidhi yojana की शुरुआत आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जून 2020 में की गई थी। इस scheme का उद्देश्य Loan For Street Vender है। जिससे street Vender अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सके। पहले PM SVANidhi yojana की last date 31 मार्च 2023 रखी गई थी परंतु अब इस Yojana की last date को बढ़ाकर December 2024 तक कर दिया गया है।
इसे भी पड़े:
- Jameen Ki Jankari Kaise Prapt Kare: जाने अभी इन सरल स्टेप्स मे
- सिर्फ इन लोगों को ही मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 लाख 20 हजार,
- आयुष्मान कार्ड के तहत उत्तर प्रदेश बलिया के सभी हॉस्पिटल की लिस्ट – देखे यहाँ
PM svanidhi yojana online registration
यदि आप PM SVANidhi yojana में online registration करना चाहते हैं। तो हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। जिन्हें आप step by step फॉलो करके PM SVANidhi yojana में online registration कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं-
- सबसे पहले आप अपने Laptop या Mobile पर PM SVANidhi yojana की official website पर विजिट करें।
- अब official website – pm svanidhi. mohua. gov. in open होगी ।
- Website open होने के बाद आपके सामने Home page open होगा ।
- जिसमें आपको Apply for Loan का विकल्प दिखाई देगा।
- अब आपको Apply for Loan के Link पर click करना है।
- Click करने के बाद आपके सामने एक New page open होगा।
- New page open होने के बाद इसमें आप से अनेक जानकारियां पूछी जाएगी जिन्हें आपको भरना है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार फिर से उन्हें अच्छी तरह से जांच लें।
- फॉर्म भरने के बाद इसमें मागें गए Documents को भी संलग्न कर दें।
- जब पूरी तरह से फॉर्म भर जाए तो इसे submit कर दें।
- अब आपके फोन पर एक OTP आएगा जिसे आपको captcha code में भरना है।
- इस प्रकार आपका PM SVANidhi yojana में online registration हो जाएगा।
PM svanidhi loan application form
यदि आप PM SVANidhi loan application form के लिए Apply करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले
- अपने phone में play store मे जाकर search के ऑप्शन पर click करे।
- अब search का option open होने पर इसमें pm svanidhi. Mobile app लिखकर click करें।
- अब screen पर app खुल जाएगा।
- अब इस app को install करें ।
- जब यह app इंस्टॉल हो जाएगा तब इसे open करें।
- App open होने के बाद application form का उपयोग करके आप loan के लिए Apply कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने आपको प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना (PM SVANidhi yojana) के बारे में सभी जानकारियां विस्तारपूर्वक दी है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारियां पसंद आई होगी और आप इनका उपयोग करके प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।
Disclaimer : sarkarijobfind.com किसी भी सरकारी एजेंसी या राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करता। मेरे द्वारा प्रदान की गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्यों के लिए है और यह सार्वजनिक उपलब्ध स्रोतों पर आधारित है। किसी भी फैसले या कार्रवाई करने से पहले संबंधित सरकारी अधिकारी या विभाग से जानकारी की पुष्टि करना सदैव उचित होता है।