Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

Indian Navy SSC Officer Recruitment 2023

Last Updated On June 1, 2023

Indian Navy SSC Officer Recruitment – भारतीय नौसेना में सेवा देने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर 2023 के 277 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी विद्यार्थी भारतीय नौसेना में शामिल होना चाहते हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप Indian Navy SSC Officer के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं या फिर करने जा रहे हैं। तो आपको पहले Indian Navy SSC Officer के बारे में जान लेना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको Indian Navy SSC officer requirement 2023 बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं तो आप इस लेख को जरूर पढ़ ले।

Join Telegram Channel

Join Now




Overview Indian Navy SSC Officer Recruitment 2023

Name of vacancy board Indian Navy SSC Officer
Post Name – Indian Navy Officer
Department  Diffence 
Type of post
  • General Service [GS(X)] 
  • Air Traffic Controller (ATC) 
  • Naval Air Operations Officer 
  • Pilot 
  • Logistics
Posts Wise Vacancy Details 277 Posts
Application apply mod Online
Mode of selection based on
  • Scrutiny of Applications
  • SSB Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination 
Website  joinindiannavy.gov.in

Important Date

  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 29 अप्रैल 2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 14 मई 2023
  • आवेदन Fee पेमेंट करने की अंतिम तिथि – 14 मई 2023
  • आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि – उपलब्ध नहीं
  •  परीक्षा की तिथि– उपलब्ध नहीं।




Application fee

    • General / OBC / EWS/Other State – Rs. 0/-
    • SC / ST – Rs. 0/-
    • परीक्षा शुल्क भुगतान करने का मोड – डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

इसे भी पड़े:

Indian Navy SSC Officer Notification For 227 Vacancy

Jharkhand Niyojan Portal
Jharkhand Niyojan Portal


वर्ष 2023 के नोटिफिकेशन के मुताबिक इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर के 277 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यहां पर हम आपको सभी रिक्त पद पर होने वाले नियुक्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी टेबल के रूप में दे रहे हैं आप उसे देख ले।




Post  No of vacancy 
General Service [GS(X)] 50
Air Traffic Controller (ATC) 10
Naval Air Operations Officer 20
Pilot 25
Logistics 30
Naval Armament Inspectorate Cadre (NIAC) 15
Education 12
Engineering Branch (General Service) 20
Electrical Branch (General Service)  60

Indian Navy SSC Officer age limit

नोटिफिकेशन के हिसाब से इंडियन नेवी ऑफिसर की आयु सीमा पद के अनुसार रखा गया है। आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं आपको उस पद के हिसाब से आपका उम्र की मापदंड किया जाएगा। टेबल के रूप में सभी पदों के लिए आयु सीमा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है।

General Service [GS(X)] 02.01.1999 से 01.07.2004
Air Traffic Controller (ATC) 02.01.1999 से 01.01.2003
Naval Air Operations Officer 02.01.2000 से 01.01.2005
Pilot 02.01.2000 से 01.01.2005
Logistics 02.01.1999 से 01.07.2004
Naval Armament Inspectorate Cadre (NIAC) 02.01.1999 से 01.07.2004
Education 02.01.1999 से 01.01.2023
Engineering Branch (General Service) 02.01.1999 से 01.07.2004
Electrical Branch (General Service)  02.01.1999 से 01.07.2004




Indian Navy SSC Officer Education Qualification 

इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर के सभी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है। यहां पर हम आपको अलग-अलग प्रमुख पदों के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

  • General Service [GS(X)] – BE/B.Tech in any discipline with minimum 60% marks.
  • ATC – BE/B.Tech with minimum 60% marks. (60% aggregate marks in class X and XII and minimum 60% marks in English in class X or class XII)
  • Naval Air Operations Officer- BE/B.Tech with minimum 60% marks. (60% aggregate marks in class X and XII and minimum 60% marks in English in class X or class XII).
  • Pilot – BE/B.Tech with minimum 60% marks. (60% aggregate marks in class X and XII and minimum 60% marks in English in class X or class XII).

Indian Navy SSC Officer 2023 Selection Process

वर्ष 2024 में भारतीय नौसेना एसएससी ऑफिसर की भर्ती का चयन प्रक्रिया चार चरणों में होगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा उसके पश्चात इंटरव्यू और फिर दस्तावेज वेरिफिकेशन करना होगा, इन सभी में पास होने के बाद मेडिकल की परीक्षा ली जाएगी।

  • Written Exam
  • Interview
  • Documents Verification
  • Medical Examination




इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता के लिए सर्टिफिकेट
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पासवार्ड साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर 

Indian Navy SSC Officer form apply कैसे करें?


इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर के फॉर्म के आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया निम्नलिखित रूप में दी गई है। अगर आप आवेदन करने जा रहे हैं तो बताए गए तरीका को जरूर पढ़ें. 

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर चले जाना है।
  • होम पेज पर जाते ही आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आप अगर पहली बार या फिर मैं है तो आपको रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी।
  • रजिस्ट्रेशन आपका वर्चुअल आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से आसानी से हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन संपूर्ण होने के बाद लॉगिन पर क्लिक करके लॉगिन हो जाए।
  • अब आपको इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती 2023 पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगी जहां पर आपको पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
  • अब आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज को upload करना है।
  • अब आपको अपने द्वारा भरे गए फॉर्म को दोबारा से अच्छी तरह से जांच कर लेना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है उसके पश्चात फॉर्म के रसीद को प्रिंटआउट अथवा सेव कर लेना है भविष्य के लिए।




निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Indian Navy SSC Officer Recruitment 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। अगर आप भारतीय नौसेना में सेवा देना चाहते हैं तो यह भर्ती आपके लिए वरदान जैसा है। हमें आशा है कि आप को इस लेख से भारतीय नौसेना भर्ती 2023 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

Disclaimer :  sarkarijobfind.com किसी भी सरकारी एजेंसी या राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करता। मेरे  द्वारा प्रदान की गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्यों के लिए है और यह सार्वजनिक उपलब्ध स्रोतों पर आधारित है। किसी भी फैसले या कार्रवाई करने से पहले संबंधित सरकारी अधिकारी या विभाग से जानकारी की पुष्टि करना सदैव उचित होता है।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *