Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

घर बैठे कैसे देखें अपनी गाड़ी का चालान – वह भी अपने मोबाईल से ही

Last Updated On May 18, 2023

E-Challan: कई बार आपने अपनी गाड़ी कहीं ऐसी जगह पर पार कर रखी हो जहां पर पार्किंग करने की सख्त मनाही है तो आपके गाड़ी के नंबर प्लेट पर चालान गाड़ दिया जाता है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से अक्सर ऐसा होता है कि आपके किसी भी यातायात नियम का पालन ना करने पर आपका जुर्माना लग जाता है। जिसका क्या आपको कैसे भी प्रकार का कोई अंदाजा नहीं होता। अगर आपको भी अपने वाहन की जानकारी लेनी है तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़िए।

 

Join Telegram Channel

Join Now

E-challan क्या होता है?

भारत सरकार ने बढ़ते वाहन का प्रयोग देखते हुए और लोगों द्वारा यातायात के नियमों उल्लंघन करते हुए लोगो के लिए नया ऐप शुरू किया है जिसके अंतर्गत ट्रैफिक के सारे नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ ऑनलाइन चालान बनाया जाता है।

e-challan के जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल- mParivahan एप्लीकेशन के प्रयोग से आपको आपके गाड़ी की हुई आरसी की भी जानकारी मिल जाती है और उसके अलावा e-challan देखने का भी ऑप्शन आपको उसी एप्लीकेशन में मिल जाएगा। E challan की आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov. है।
मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज की आधिकारिक वेबसाइट और एप्लीकेशन जोकि प्ले स्टोर पर अवेलेबल है आप उसका प्रयोग कर सकते है।




काफी सारे अपराध जो की पहले के नियम के अनुसार देखा जाए तो उसका जुर्माना कुछ भी नहीं लगता था लेकिन नए जुर्माने के लिस्ट को देखा जाए तो लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन ओवर लोड इमरजेंसी वाहन को रास्ता न देना जैसे अपराध के लिए आपको किसी भी तरह का चालान नहीं देना होता था। लेकिन नए जुर्माने की लिस्ट में ये सभी अपराध के अच्छे खासे पैसे जुर्माने के तौर पर लिया जाता है।

कैसे पता चलेगा कि हमारे वाहन पर चालान काटा है या नहीं?

आपको समय-समय पर या फिर जब भी आपका सा महसूस हो कि आपने कोई उल्लंघन किया है नियमों का तो आपको ई चालान ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चालान स्टेटस चेक करते रहना चाहिए। आपको अपने चालान को ज्यादा दिन तक पेंडिंग में नहीं रखना चाहिए। नहीं तो कभी हो सकता है, आपके वाहन दोबारा किसी तरह का अगर चालान कटता है तो ट्रैफिक पुलिस आपको पिछले चालान का भुगतान नहीं करने के लिए पेनल्टी लगा सकती है।

कैसे चेक करें चालान

  • – आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है और एक एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना है।
  • mParivahan एप्लीकेशन को आपने फोन में इंस्टॉल कर ले।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ऐप में खुद को रजिस्टर कर लेना है।
  • एप्लीकेशन का पोर्टल खुलने के बाद आपको ऊपर “डैशबोर्ड”, “आरसी डैशबोर्ड” और “डीएल डैशबोर्ड” का ऑप्शन दिख रहा होगा।
  • अगर आपको अपने नंबर से जानना है तो आप अपना नंबर डैशबोर्ड में डालेंगे।
  • लेकिन अगर आपको dl से जानना है तो आप अपना dl number डालेंगे
  • RC dashboard में जाकर आप आपने बाइक का नंबर डाल दे।




  • आपको आपके बाइक से जुड़ी सारी जानकारी दिखा दी जाएगी।
  • आपको सबसे नीचे स्क्रॉल करना है। नीचे आपको “व्यू चालान” का ऑप्शन दिखेगा।
  • थोड़ी प्रक्रिया के बाद आपको चालान हुआ है की नहीं ये दिखा दिया जाएगा पोर्टल पर।
  • चालान से जुड़ी सारी जानकारी आपको दिन के साथ बता दिया जाएगा।
  • आपको अपना पेंडिंग राशि भी दिख जाएगा जिसका की आपको भुक्तान करना है।
E-Challan
E-Challan

ई चालान का भुगतान

ई चालान का भुगतान करने के लिए आपको कई सारे विकल्प मिलते हैं। जैसे कि ऊपर इसी आर्टिकल में आपने एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से पेमेंट करना बताया गया। लेकिन यदि आपके पास पेटीएम मोबाइल एप्लीकेशन है तो इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी आप चालान का पेमेंट कर सकते हैं।पेटीएम से चालान का भुगतान करना और ज्यादा आसान है -आपको अपने मोबाइल पर पेटीएम ऐप को ओपन करना है।

  • रिसर्च एंड पे के विकल्प को चुने और नीचे स्क्रॉल करने के बाद ट्रेफिक अथॉरिटी को चुने
  • जरूरी जितने भी डिटेल्स है जैसे चालान नंबर या फिर रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट मतलब आरसी नंबर यह सब कुछ सही-सही भरें।
  • प्रोसीड करने के बाद आपको अपने अनुसार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड, यूपीआई और नेट बैंकिंग जैसी सारी विकल्प मिलेंगे जो भी आपकी सुविधा के अनुसार हो आप उसका चयन कर ले।
  • payment करने के लिए प्रोसीड करे और आपके चालान का भुगतान हो जाएगा।




इसे भी पड़े :

नैतिक रूप से आपको कभी भी किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। लेकिन एक ही तरह के उल्लंघन करने पर एक ही दिन में आपके ऊपर दो चालान नहीं काटा जा सकता। पर फिर भी आपको ट्रैफिक के सारे नियम का पालन करना चाहिए। और कभी भी अपने लापरवाही से दूसरों के जीवन को खतरे में ना लें। इमरजेंसी वाहनों को रास्ता जल्दी दे इसलिए नहीं कि इससे आपके ऊपर आपराधिक मामले के अंतर्गत चलान कटे पर इसलिए भी की किसी की जान आपके दो मिनट के समय से जायदा कीमती है।

चालान भरने में देरी करने पर या फिर चलान न भरने पर क्या होगा?

चलान न भरने पर आपके पंजीकृत गाड़ी संख्या के आधार पर आपके घर का पता निकाला जाएगा और उस पते पर कानूनी कार्रवाई उन करते हुए, एक पुलिस कॉन्स्टेबल को भेजा जाएगा। पुलिस कांस्टेबल आपको केवल आपके चालान का भुगतान करने के लिए कहेगा। अगर आप अपने रजिस्टर्ड पते पर नहीं मिलेंगे या आपने अपना पता बदल रखा होगा तो प्रक्रिया आगे होगी। आपके वर्तमान के पत्ते की जानकारी निकालकर कोर्ट का समन आपके वर्तमान पते पर भेजा जाएगा।

आपको कोर्ट का ट्रायल या फिर जिसे आप समन कहते हैं, तो कोर्ट जाकर जवाबदेही करनी होगी। आपको आपने राशि का भुगतान कर देना चाहिए लेकिन इतने पर भी देरी करने पर या फिर टालमटोल करने पर आपके लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा। कोर्ट द्वारा हो सके तो सक्त रवयिया अपनाते हुए आपकी गाड़ी को सीज कर दिया जा सकता है।




आपको इसलिए भी इन झन झटों में नहीं पड़ना चाहिए। और समय-समय पर या पता करते रहना चाहिए कि आपके पंजीकृत वाहन नंबर पर किसी भी प्रकार का कोई ई चालान ना कटा हो। अगर ऊपर के बताए गए तरीकों को फॉलो करते हुए आपने व्यू चालान कर लिया है, तो वहां यदि नो चालान फाउंड लिखा मिल रहा हो तो आप सुरक्षित है। मतलब आपके वाहन के ऊपर किसी भी तरह का चालान नहीं काटा गया है।

Disclaimer :  sarkarijobfind.com किसी भी सरकारी एजेंसी या राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करता। मेरे  द्वारा प्रदान की गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्यों के लिए है और यह सार्वजनिक उपलब्ध स्रोतों पर आधारित है। किसी भी फैसले या कार्रवाई करने से पहले संबंधित सरकारी अधिकारी या विभाग से जानकारी की पुष्टि करना सदैव उचित होता है।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *