Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

इस तरीके से करे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट, जल्द मिलेगा Approval घर बैठे

Aadhar Card Me Mobile Number Add Kaise Kare: Government ने कई सेवाओं का लाभ उठाने और विभिन्न दस्तावेजों को verify करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बहुत सी सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए अब आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर UIDAI के पास रजिस्टर करना होगा। जिसका उपयोग Verification के लिए ओटीपी भेजने के लिए किया जाएगा।

अक्सर ऐसा होता है की हम अपना Mobile number भूल जाते है। या mobile number खो जाता है तो नया mobile number update करना पड़ता है । आधार कार्ड मोबाईल नंबर अपडेट प्रक्रिया को समझने के लिए हमारी ये पोस्ट अच्छे से पढ़े। उम्मीद है दोस्तो आपको हमारी ये जानकारी मोबाईल नंबर अपडेट करने में काम आएगी।

Join Telegram Channel

Join Now

Aadhar Card से मोबाईल नंबर Update करना ये है: आसान तरीका

आधार कार्ड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से हम कोई भी ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते है।लेकिन इसके लिए हमारे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है । तो आप आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें इसकी सभी जानकारी हम इस आर्टिकल में आपको उपलब्ध करवाएंगे। आधार कार्ड में mobile number Update करने के 2 तरीके है । हम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों  ही माध्यम से आधार कार्ड से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं




 Mobile से घर बैठे Online आधार कार्ड update कैसे करे।

  • अगर आप घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है।तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिससे इसका होमपेज ओपन होगा।
  • होम पेज ओपन होने के बाद Get aadhar के अंतर्गत Book and appointment के विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके सामने next page ओपन होगा । जिसमें आपको अपना city सिलेक्ट करना है।
  • अब दिए गए proceed to book appointment के बटन को क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने aadhar update का पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Generate OTP के बटन को सिलेक्ट करना है।
  • आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई कर दें।
  • उसके बाद अपना आधार नंबर डालें।
  • उसके बाद अपना नाम डालें और फिर एड्रेस डाले और next कर दें।
  • अब आप जो मोबाइल नंबर सिलेक्ट कर अपडेट करना चाहते हैं वो डाले।
  • इसके बाद date डालकर कुछ जानकारी भरनी है ।और सबमिट करनी है।
  •  अब ₹50 का शुल्क भुगतान करना है। स्लिप को download करके अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं।

ऑफलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अपनी नजदीकी सेवा केंद्र में जाकर निम्न स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • Step 1: नजदीकी आधार नामांकन केन्द्र पर जाए।
  • step 2: आधार एनरोलमेंट नंबर भरे
  • step 3: फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर भरे।
  • step 4: अधिकारी के पास फॉर्म को जमा करे।
  •  step 5: अपना बायोमेट्रिक देखकर । अपनी जानकारी को वेरीफाई करें। आपको कोई डॉक्यूमेंट जमा करवाने की जरूरत नहीं है।
  • step 6: ₹50 की फीस का भुगतान करें।
  • step 7: इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा।




अगर आधार लिंक मोबाइल नंबर बंद हो गया है।तो इस तरह से करें new mobile number अपडेट

दोस्तों कई बार ऐसा होता है। कि हम अपना मोबाइल नंबर खो देते हैं । या मोबाइल नंबर बंद हो जाता है । तो आप इसे UIDAI के डेटाबेस में अपडेट करवा सकते हैं। आधार में अपना मोबाइल नंबर बदलने के (change mobile number in aadhar) लिए इन सरल तरीकों का पालन करें। और मोबाइल नंबर चेंज करें।

  • स्टेप 1: नजदीकी आधार नामांकन केंद्र जाएं।
  • स्टेप 2 : आधार अपडेट करेक्शन फॉर्म भरे।
  • स्टेप 3: Aadhar एग्जीक्यूटिव के पास फॉर्म जमा करें।
  • स्टेप 4: इसके लिए आपको ₹50 का शुल्क जमा कराना होगा।
  • स्टेप 5: अब आपको एक रसीद दी जाएगी। जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट (URN) नंबर होगा । URN का उपयोग आप अपनी आधार नंबर अपडेट रिक्वेस्ट स्टेटस को चेक करने में कर सकते हैं।

इसे भी पड़े:

Aadhar Card Me Mobile Number
Aadhar Card Me Mobile Number

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर App 

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक महत्त्व पुर्ण पहचान पत्र है । जो की आम आदमी की सम्पूर्ण जानकारी रखता है ।जैसे की नाम,एड्रेस, लिंग, फोटो ,जन्मतिथि आदि। और आधार कार्ड वर्तमान में बैंको ,स्कूलों, सरकारी कामकाज में और व्यवसाय में सक्षम होने के लिए महत्त्व पुर्ण दस्तावेज है आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए हम ऑनलाइन मोबाईल App uidai.gov. in. की साइट पर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।इस साइट पर जाकर सबसे पहले Book an appointment के option पर जाना होगा। इसमें मोबाईल नंबर अपडेट के साथ साथ

  • Name Update
  • Address Update
  • Mobile number Update
  • Photo Update
  • Email ID Update
  • Gender Update
  • Date of birth Update




आदि ऑप्शन आयेंगे तो आपको मोबाईल नंबर सिलेक्ट करना है। और अपने आधार सेवा केंद्र पर क्लिक करके proceed to book appointment पर क्लिक करना है। फिर जो मोबाईल नंबर अपडेट करने है वो नंबर और केप्चा कोड डालने है। अब जो OTP आएगा उसको verify करना है और फिर फॉर्म में जो पूछा गया हो उसे भरना है। जैसे अपना city सिलेक्ट करें। अपना स्टेट सिलेक्ट करे और आधार नंबर सिलेक्ट करे।

 

और next बटन पर क्लिक करे। अब जो next page खुलेगा । उसमे जो आप नंबर अपडेट करना चाहते है वो भरे। इसके लिए आपको रु 50का शुल्क देना होगा। जो जानकारी आपने भरी है उनको चेक करे और फॉर्म को submite कर दे। और ok कर दे। पेमेंट करने के लिए आपको select payment mode पर क्लिक करना है जहा पर आपको payment के कई option मिलेंगे। जैसे google pay, phonepe, paytm, net banking आदि। आपको एक option पर क्लिक करके पेमेंट कर देनी है payment करते ही आपके मोबाईल ऐप पर PDF download हो जायेगी।

Note: अब आपको नजदीकी सेवा केंद्र जाना है। और अपनी अपॉइंटमेंट आईडी आधार सेवा केंद्र देनी है। उसके बाद कुछ ही मिनट में आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। ये आधार मोबाइल नंबर अपडेट करने के सबसे आसान तरीके हैंI धन्यवाद

Disclaimer :  sarkarijobfind.com किसी भी सरकारी एजेंसी या राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करता। मेरे  द्वारा प्रदान की गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्यों के लिए है और यह सार्वजनिक उपलब्ध स्रोतों पर आधारित है। किसी भी फैसले या कार्रवाई करने से पहले संबंधित सरकारी अधिकारी या विभाग से जानकारी की पुष्टि करना सदैव उचित होता है।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *