Rashan Card New List: भारत में सरकार द्वारा आम नागरिकों को उचित दाम पर राशन मुहैया कराती है। देशभर के काफी सारे लोग योजना का लाभ उठाते हैं। इसकी शुरुआत 1940 में हुई थी। हर राज्य का राशन कार्ड उसके राज्य सरकार की तरफ से जारी किया जाता है।
आईडेंटिटी प्रूफ में कई बार लोग वोटर आईडी कार्ड या फिर राशन कार्ड जैसी चीजों का भी प्रयोग करते हैं जो की पूरी तरह से मान्य होता है। राशन कार्ड का प्रयोग करके आप सरकार की कई सारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि कई जगह पर जो योजना सरकार चलाती हैं उसमें राशन कार्ड को अनिवार्य रूप से मांगा जाता है।
राशन कार्ड के फायदे
- – राशन कार्ड की मदद से मुफ्त में या फिर कम दाम में राशन ले सकते हैं।
- – राशन कार्ड का प्रयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है।
- – गरीबी रेखा के नीचे जो भी लोग आते हैं उन्हें काफी कम दामों में राशन दिया जाता है।
- – निम्न या फिर मध्यमवर्गीय लोगों को भी राशन मुहैया कराया जाता है उचित दामों पर लेकिन ऐसे लोग जो कि बीपीएल कार्ड धारक हैं उन्हें इसका ज्यादा लाभ मिलता है।
- – राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम पर बनाया जाता है।
Ration Card का उद्देश्य समाज में निम्न वर्ग एवं गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों को पौष्टिक आहार जैसी सुविधा मिल पाए और बीमारियों से वो ग्रसित न हो पाए। उचित आहार लेने से स्वास्थ्य पर इसका सही प्रभाव पड़ता है इसीलिए हर किसी को अच्छे आना आज की सुविधा उपलब्ध कराना है सरकार का उद्देश्य है।
राशन कार्ड के कितने प्रकार होते हैं?
- राशन कार्ड बीपीएल, एपीएल और अंत्योदय तीन प्रकार के होते हैं
- एपीएल कार्ड (एवं पॉवर्टी लाइन राशन कार्ड)
- ऐसे लोग जो कि गरीबी रेखा के ऊपर आते हैं उनका राशन कार्ड एपीएल कार्ड कहलाता है।
- निम्न वर्गीय लोग या फिर मध्यमवर्गीय लोग इस कार्ड को बनवाते हैं। ऐसे लोगों को 15 किलो तक का अनाज दिया जाता है
- लेकिन या अनाज पहले बीपीएल वाले लोगों को मुहैया कराया जाता है उसके बाद में ही एपीएल वालों को राशन दिया जाता है।
अंत्योदय अन्न राशन कार्ड
ऐसे लोग जो कि अत्यंत गरीब श्रेणी में आते हैं उन लोगों को सरकार अंतोदय राशन कार्ड मुहैया कराती है। इस कार्ड का प्रयोग करके कार्डधारक 35 किलो तक का अनाज ले सकता है। परिवार का मुखिया विकलांग या फिर विधवा हो या उसके पास आय का कोई निश्चित साधन ना हो ऐसे लोगों को अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से सरकार राशन देती है।
इसके अलावा भी कई सारे प्रकार के राशन कार्ड होते हैं जैसे सफेद राशन कार्ड, टेंपरेरी राशन कार्ड, डुप्लीकेट राशन कार्ड।
राशन कार्ड के लिए कौन पात्र हैं
- – आवेदनकर्ता को भारत का नागरिक होना होगा
- – आवेदन कर्ता की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- – परिवार का मुखिया ही आवेदन कर सकता है
- – परिवार की वार्षिक आय के आधार पर राशन कार्ड बनाया जाता है
- – राशन कार्ड पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखे होते हैं
- – परिवार के सदस्यों का नाम किसी और राशन कार्ड धारक से नहीं जुड़ा होना चाहिए।
- – एक परिवार एक राशन का प्रावधान है।
Ration Card केंद्रीय खाद्य विभाग द्वारा जारी किया जाता है। और इस संगठन को यदि कभी भी आपकी पात्रता पर संदेह होगा तो वह आपके राशन कार्ड को रद्द कर सकते है। राशन कार्ड की आवश्यकता आपको कई अन्य क्षेत्रों में भी पड़ सकती है जैसे किसी भी कंपनी में आवेदन करते समय आपसे पहचान पत्र के रूप में राशन कार्ड की मांग की जाती है।
कई सारे सरकारी दस्तावेज बनवाने में या फिर सुधरने में भी राशन कार्ड का प्रयोग किया जाता है। यदि कहीं आपको मूलनिवासी होने का प्रमाण देना हो वहां पर भी आप राशन कार्ड को दिखा सकते हैं।
राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- – आधार कार्ड
- – आय प्रमाण पत्र
- – मोबाइल नंबर और वोटर आईडी
- – एलपीजी गैस कनेक्शन या फिर ड्राइविंग लाइसेंस
- – पासपोर्ट साइज फोटो
- – identity proof
- -BPL राशन कार्ड बनवाने के लिए आय प्रमाण पत्र जिसमें कि 27000 से कम की आमदनी हो।
- – अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने के लिए यदि आप विकलांग हैं तो विकलांग प्रमाण पत्र और यदि आप विधवा हैं तो मृत्यु प्रमाण पत्र।
- – परिवार के मुखिया की बैंक खाते की जानकारी
आवेदन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे
यदि आप खुद राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे है तो कभी भी मोबाइल फोन या फिर टाइप से ना भरे केवल और केवल डेक्सटॉप या लैपटॉप का ही प्रयोग करें।
आधिकारिक वेबसाइट की पुष्टि पहले ही करले किसी भी फ्रॉड वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर्ड ना करें। अपने आई के अनुसार ही कार्ड का चयन करें।
जितना भी राशि आपके आय प्रमाण पत्र में दर्शाया है उसी के अनुसार आप अपने बीपीएल कार्ड एपीएल कार्ड या फिर अंत्योदय कार्ड के लिए अप्लाई करें।
सारी जानकारी भरने के बाद प्रिंट आउट निकाल ले। राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के कई सारे उपाय हैं आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो आप साइबर कैफे या फिर ऑफलाइन राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को ही चुने।
राशन कार्ड की नई लिस्ट देखे
यदि आप अपना नाम राशन कार्ड की नई लिस्ट में देखना चाहते हैं नीचे दिए गए सारी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें।
- – आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है। उसमें अपने राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करना है।
- – ध्यान रहे यदि आप बिहार, यूपी, राजस्थान किसी भी राज्य में राशन कार्ड की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और हर राज्य की वेबसाइट अलग-अलग होती है।
- – आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको रूलर या फिर अर्बन आप जहां से भी हैं वह चुन लें।
- – उसके बाद डिस्टिक राशन कार्ड नंबर सारी जानकारी को सही सही स्लॉट में भरे।
- – कुछ मुख्य राज्य जिनके राशन कार्ड लिस्ट चेक करने का लिंक नीचे दिया गया है
इसे भी पड़े:
- Kisan Samman Nidhi Yojana: इस दिन से आए गी किसान सम्मान निधि योजना की
- सिर्फ इन किसानों को ही मिलेगा किसान कर माफी योजना का लाभ
- सिर्फ इन लोगों को ही मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 लाख 20 हजार, देखे
राशन कार्ड की नई लिस्ट राज्यों के अनुसार देखे
बिहार – epds.bihar.gov.in
उत्तर प्रदेश – nfsa.up.gov.in
झारखंड – aahar.jharkhand.gov.in
बंगाल – wbpds.gov.in
राजस्थान – food.rajasthan.gov.in/
मध्यप्रदेश – rationmitra.nic.in
छत्तीसगढ़ – khadya.cg.nic.in
आंध्र प्रदेश – epds2.ap.gov.in/epdsAP/
गोवा – http: goacivilsupplies.gov.in/
अरुणाचल प्रदेश – www.arunfcs.gov.in
मेघालय – megfcsca.gov.in/
मिजोरम – http://mizorampds.nic.in
नागालैंड – http://epos.nic.in/naga/
आसाम – https://fcsca.assam.gov.in/
किसी भी राज्य के राशन कार्ड की लिस्ट की जानकारी एवं राशन कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी केवल और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही देखें। सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड के लिस्ट हर राज्य में अलग-अलग समय पर जारी की जाती है। हमेशा अपने राज्य के लिस्ट के जारी होने का इंतजार करें।
Disclaimer : sarkarijobfind.com किसी भी सरकारी एजेंसी या राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करता। मेरे द्वारा प्रदान की गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्यों के लिए है और यह सार्वजनिक उपलब्ध स्रोतों पर आधारित है। किसी भी फैसले या कार्रवाई करने से पहले संबंधित सरकारी अधिकारी या विभाग से जानकारी की पुष्टि करना सदैव उचित होता है।