Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

अभी तक नहीं आपको मिला Whatsapp पर 105 रुपये का लाभ तो जाने कैसे मिलेगा

WhatsApp Pay Earn Money : Whatsapp अब धीरे धीरे एक नए दौर की ओर बढ़ रहा है और आये दिन नए नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है। Whatsapp मुख्यरूप से तो एक चैटिंग ऐप है लेकिन अब यह अपने फीचर्स में इज़ाफ़ा करते हुए एक All In One पोर्टल बनने की ओर बढ़ रहा है। Whatsapp ने Whatsapp Pay की शुरुआत की है जो Google Pay, Phonepe, Amazon Pay, Paytm जैसे Apps जैसा है मतलब कि आप Whatsapp पर भी इन Apps की तरह पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल Whatsapp Pay पर एक बड़ा तगड़ा ऑफर चल रहा जो हर Whatsapp यूजर को ₹105 का फायदा करवाएगा। आइये जानते हैं क्या है यह ऑफर और कैसे उठाया जा सकता है इसका फायदा।



Whatsapp Pay 105 Cashback Offer –

WhatsApp Pay पर शुरू किया गया यह ऑफर हर Whatsapp यूजर को ₹105 का कैशबैक देगा बस आपको अपना Bank Account इस ऐप में लिंक करना होगा और पैसे भेजना होगा। Whatsapp का यह Cashback Offer सभी Whatsapp iOS/Android यूज़र्स के लिए जारी किया गया है। हमारी Tech Team को मिली जानकारी के अनुसार ₹105 का यह कैशबैक तीन बार में आपको मिलेगा यानी प्रत्येक पेमेंट पर 35 का कैशबैक मिलेगा।

Whatsapp Gift

ऐसे मिलेगा 105 का कैशबैक बैंक खाते में –

  1. – सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पेमेंट की सेटिंग करें यानी UPI के माध्यम से अपना Bank Account लिंक करें।
  2. – पेमेंट के विकल्प पर जाने के बाद अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें यह UPI पर आधारित होगा।
  3. – यह वैसे ही होगा जैसे आपने Google Pay, Phonepe, Amazon Pay, Paytm जैसे Apps के साथ बैंक अकाउंट को लिंक किया था।
  4. – लिंक होने के बाद पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करें।
  5. – किसी भी Whatsapp Pay यूजर को कमसेकम ₹1 का पेमेंट UPI पिन को डालकर करें।




  1. – जरूरी बात यह कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए है जो पहली बार व्हाट्सएप पे (Whatsapp Pay) का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  2. – जो लोग पहले से व्हाट्सएप पे (Whatsapp Pay) इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए यह ऑफर नहीं है।
  3. – Whatsapp Pay का मतलब केवल Whatsapp से नही है यह भी समझ लें।
  4. – आपको कुल 3 Transaction करने हैं और आपको हर Transaction पर ₹35 रुपये का कैशबैक मिलेगा और इस तरह से यह Rs.105 हो जाएगा।




इसका लाभ सभी whatsapp चलानेवाले उठा सकते है आपको ऊपर जैसे बताया गया है आप उसको फॉलो करे और अपने खाते में जोड़े 105 रुपये ऑनलाइन बिना किसी शुल्क के ऐसे ही नयी योजना के लिए आप हमसे जुड़े रहे आपको अपडेट मिलाती रहेगी धन्यवाद

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *