Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

UP Scholarship Second Installment 2023 | दूसरी किस्त आई,नहीं आया स्कालरशिप का पैसा तो ये करें

दोस्तों नमस्कार ,हमारे इस आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों यदि आपने इस साल स्कालरशिप  का फॉर्म भरा था, और इस साल अभी आप की स्कॉलरशिप नहीं आई है  तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है। UP Scholarship Second Installment 2023

 उत्तर प्रदेश सरकार ने, जिन जिन छात्रों ने स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा था उन छात्रों में से कई छात्रों की स्कॉलरशिप पहली किस्त में जोकि 25 मार्च से 31 मार्च के बीच भेजी गई थी ,उसमें स्कॉलरशिप भेजा है ।  लेकिन इस भेजी गई स्कॉलरशिप में सिर्फ एक सर्वे के मुताबिक केवल 20% लोगों के ही स्कॉलरशिप उनके खाते में आई  हैं तो बाक़ी बचे  हुए लोगों की स्कॉलरशिप उनके खाते में क्यों नहीं आई । क्या सरकार का बजट खत्म हो गया है ?या छात्रों ने अपना फॉर्म भरते समय गलतियां की हैं इसके बारे में बात करेंगे ।



कितने % लोगों की Scholarship खाते में आई है ।

 जिन जिन भी छात्रों ने यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा था ,वह चाहे 9 के हों,या 10 के हों , या 11 के हों , या 12 की हों  या पोस्ट मैट्रिक Other Than इंटरमीडिएट के छात्र हों ,उनमें से जो स्कॉलरशिप आई है लगभग 20 %छात्रों की आई है ।और उसमें बहुत सारी संख्या में छात्र ऐसे हैं जिनके फॉर्म में कोई दिक्कत नहीं है उनका फॉर्म Recommended By District Scholarship Cimittee है लेकिन फिर भी उनके खाते में नहीं पहुंच पाई  हैं ।यदि आप भी उसी कैटेगरी में हैं तो आपके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल होगा। जिन छात्रों के खाते में जो स्कॉलरशिप भेजी गई है वह आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम के तहत भेजी गई है ,यानी कि आपने जो आधार कार्ड नंबर डाला था अपने छात्रवृत्ति के खाते में ।उससे जो भी बैंक खाता लिंक था उसमे डायरेक्ट स्कालरशिप भेजी गई है ।



up schlarship new kist 2023

पिछले साल आपने कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किए ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिन भी छात्रों की स्कॉलरशिप दी जाती है ,उन छात्रों को यह देखा जाता है कि पिछले वर्ष के परीक्षा में उन्होंने कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किया है ।पिछले सालों में यह देखा गया है कि जिन छात्रों का प्रतिशत सबसे ऊपर होता है उन छात्रों की स्कॉलरशिप सबसे पहले आती है। पिछले सत्र का देखने का यह मतलब है कि, पिछले वर्ष के परीक्षा में आपने कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं ।उदाहरण के लिए समझते हैं मान लीजिए आप ने BA  के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है तो आप की स्कालरशिप भेजी जाते समय यह देखी जाएगी कि ,आपने इंटरमीडिएट की परीक्षा में कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे ।आपके इंटरमीडिएट के परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर आपकी स्कॉलरशिप भेजी जाएगी।



यदि आपके 60% से कम है तो नहीं आयेगी UP Scholarship 

सभी छात्रों को यह ध्यान देने की जरूरत है कि यदि आपने पिछली कक्षाओं में 60% से कम अंक प्राप्त किया है ,तो आपके लिए यह बहुत ही दिक्कत की बात हो सकती है ,क्योंकि जिन भी छात्रों में 60% से कम अंक प्राप्त किया है। उनकी उनकी स्कालरशिप आमतौर पर नहीं आती है । पिछले साल और उससे भी पिछले साल में यह देखा गया है कि जिन भी छात्रों ने 60% से अंक कम प्राप्त किया था उनकी स्कालरशिप नहीं आई थी ।और जिन भी छात्रों ने 60% से ऊपर अंक प्राप्त किया होता है उनकी स्कालरशिप आने के ज्यादा  संभावना होती है। तो सबसे पहले आप यह देखिए कि आपने पिछली कक्षा में कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं उसके हिसाब से अपने स्कॉलरशिप का आकलन कीजिए ।

अभी केवल 20% लोगों के खाते में आई है स्कालरशिप 

यदि अभी तक केवल 20% लोगों की  स्कॉलरशिपलोगों  खाते में आई है, तो बाकी बचे 80% लोगों को स्कॉलरशिप क्यों नहीं आई । एक सर्वे के मुताबिक बाकी बचे हुए 80% लोगों में से लगभग 60% लोग ऐसे हैं ,जिनकी स्कॉलरशिप Verified and Recommended By District Scholarship Comittee है तब भी Scholarship नहीं आई है ,और उसने से 40% लोग ऐसे हैं जिनकी स्कॉलरशिप के स्टेटस में कुछ ना कुछ दिक्कत है या तो उनका खाता नंबर गलत है या तो उनका Marks Mismatch है या तो उनका आय प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र गलत है,  या कुछ और तरह की कमियां हैं ।



जिनके फॉर्म में गलती है , उनका आने वाला है Correction 

अब जिन के फॉर्म में कुछ न कुछ गलती है, उन छात्रों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है ,कि उनके लिए कलेक्शन पोर्टल दोबारा खुलने वाला है वे छात्र अपने फॉर्म में करेक्शन कर पाएंगे । और उनकी स्कॉलरशिप तीसरे इंस्टॉलमेंट में भेजी जाएगी यह कलेक्शन पोर्टल जल्द ही खुलने वाला है जैसे ही करेक्शन पोर्टल खुलता है आपको सूचना दी जाएगी आप हमारे टेलीग्राम चैनल चैनल को अभी जॉइन कर ले जिससे आप सूचित होते रहे।

Join Telegram Channel

Join Now

 

क्या सरकार के पास बजट नहीं है ?

स्कॉलरशिप की प्रथम किस्त में लगभग 21 लाख  लोगों की स्कॉलरशिप भेजी गई है । इसमें से सभी छात्र छात्र हैं कक्षा 9 10, 11 ,12 एवं post-matric other than intermediate केभी छात्र शामिल हैं ।इसमें जो  छात्रवृत्ति की धनराशि जारी की गई है ,लगभग 13 सौ करोड़ के आसपास है ।अगर हम सरकार के बजट की बात करें तो सरकार के पास बजट की कमी नहीं है छात्रवृत्ति की दोबारा किस्त फिर से भेजी जाएगी और जिन भी छात्रों का फॉर्म में गलती है उनका करेक्शन होने के बाद छात्रवृत्ति खाते में भेजी जाएगी ।

दूसरी किस्त में 25 लाख  लोगों की जारी की जाएगी छात्रवृत्ति

सभी छात्र महत्वपूर्ण सूचना ध्यान दें जिन भी छात्रों ने स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा है ,उनको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है ।वह चाहे किसी भी कक्षा के छात्र हों  कक्षा 9, 10, 11, 12 या Post Matric Other Than Intermediate के छात्र हों ,या अन्य किसी कोर्स के छात्र हों । किसी भी छात्र को निराश होने की जरूरत नहीं है। स्कॉलरशिप की दूसरी किस्त और स्कॉलरशिप में करेक्शन जल्द ही खुलेगा ,और सभी छात्रों की स्कॉलरशिप उनके खाते में आने की पूरी पूरी उम्मीद है ,जिन भी छात्रों की स्कॉलरशिप नहीं आई है वह छात्र बिल्कुल निराश ना हो उनके खाते में स्कॉलरशिप जरूर आएगी ।



स्कॉलरशिप की दूसरी किस्त में लगभग 25 लाख  लोगों की छात्रवृत्ति भेजे जाने की उम्मीद है । इसमें ऐसे सभी छात्र हैं जिनकी स्कालरशिप उनके खाते में नहीं पहुंच पाए हैं उनके खाते में स्कालरशिप भेजी जाएगी ।

ऐसे चेक करे Scholarship Status यहाँ से ऑनलाइन

आपको स्टेटस चेक करने के लिए मैं आने के तरीका बता रहा हूं आप इस तरीके से बहुत ही आसानी तरीके से अपना स्टेटस देख सकते हैं आपको नीचे बताया गया कि कुछ स्टेप को फॉलो करना है आप वहां से स्टेटस देख सकेंगे 

  • सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस : क्लिक करें
  • आपके सामने एक पेज ओपन क्या आएगा जहां पर आपको कुछ जानकारी दी होगी और इस पेज के नीचे आपको सभी लिंक मिल जायेंगे स्टेटस चेक करने की |
  • अगर आप 09th , 10th के साथ रहे तो आप Pre Matric पर क्लिक करिए |
  • 11वीं, 12वीं के छात्र हैं तो आपको Post Matric पर क्लिक करना होगा | UP Scholarship Second Installment 2023 
  • अगर आप कोई कोर्स कर रहे हो तो आपको Post Matric Other than Intermediate पर क्लिक करना होगा यहां से आप स्टेटस चेक कर सकेंगे अपना |
  • जैसा कि आप क्लिक करेंगे आप एक लॉगइन पोर्टल आएगा |
  • इस लॉगइन पोर्टल में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है जो कि स्कॉलरशिप भरते समय मिला था |
  •  उसके बाद आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ (जन्म तिथि) भरनी पड़ेगी | UP Scholarship Second Installment 2023 
  • जब आप स्कॉलरशिप फॉर्म भर रहे होंगे उस समय आपको एक पासवर्ड मिला होगा अब आपको पासवर्ड बनना होगा |
  • पासवर्ड भरने के बाद आया नीचे एक कच्चा दिया हुआ होगा आपको कैप्चा भर देना है |

 धन्यवाद

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *