UP Scholarship: दोस्तों देश के सबसे बड़े स्टेट UP में स्कालरशिप से जुडी एक महतवपूर्ण सुचना सुनने को मिल रही हैI माना जा रहा है की अभी UP स्कालरशिप किसी की नहीं आएगी, जिन छात्रों ने स्कालरशिप के लिए अप्लाई किया है और अपनी पढाई के लिए सरकार की तरफ से इस अनुदान के इंतजार में हैं उन सभी छात्रों के लिए यह खबर अच्छी नहीं हैI अगर इस वर्ष उन्हें स्कालरशिप नहीं मिलेगी तो उनकी पढाई की पूरी जिम्मेदारी उनके पेरेंट्स पर आ जाएगीI गरीब और मध्यम वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप बहुत जरुरी होती है, होनहार छात्र इसी स्कालरशिप की मदद से अपनी आगे की पढाई करने की कोशिश करते हैंI इसलिए UP स्कालरशिप कब तक आएगी इस विषय में सभी को जानने की इच्छा हैI
क्या सच में नहीं आएगी इस वर्ष UP स्कालरशिप?
स्कालरशिप से रिलेटेड कोई भी आधिकारिक सुचना अभी उपलब्ध नही हैI लेकिन किसी की नहीं आएगी UP स्कालरशिप इसका सबसे बड़ा कारण है फण्ड नहीं होना, जी हाँ स्कालरशिप विभाग का कहना है की अभी उसके पास सभी को स्कालरशिप देने जितना फण्ड नहीं हैI इन्ही सूचनाओं से कयास लगाये जा रहे हैं की इस बार UP में स्टूडेंट्स की स्कालरशिप लेट हो सकती हैI जब तक फण्ड में पैसे नहीं आ जाते हैं तब तक आपकी स्कालरशिप का भुगतान नहीं हो पायेगाI इसलिए अगर आपको अभी तक पिछले साल की स्कालरशिप नहीं मिली है तो इसका इंतजार फण्ड आने तक करना पड़ेगाI फण्ड आने के बाद भी अगर आपकी स्कालरशिप नहीं आती है तो आपको इसके लिए विभाग में पता करना चाहिए हो सकता है आपके किसी डाक्यूमेंट्स में कोई कमी रह गयी होI
किन कारणों से नहीं आती है स्कालरशिप?
अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं और अपनी स्कालरशिप को लेकर चिंतित हैं तो आपको पता होना चाहिए की आपकी स्कालरशिप नहीं आने के पीछे क्या क्या रीज़न हो सकते हैंI दोस्तों स्कालरशिप आपके प्रदर्शन और आपके परिवार की आय के ऊपर निर्भर करती हैI अगर आप स्कालरशिप लेने के लिए पात्र हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पता होना चाहिए की कैसे इसे अप्लाई कर सकते हैं और कैसे इसकी पूरी कारवाई की जाती हैI अगर आप सही ढंग से फॉर्म नहीं भरते हैं या सारे मानको पर खरे नहीं उतरते हैं तो आपकी स्कालरशिप रोक दी जाती हैI इसके निम्न कारण हो सकते हैं:-
- गलत फॉर्म भरने से
- स्कालरशिप के लिए पात्रता नहीं रखने पर
- फण्ड उपलब्ध नहीं होने पर
- आपके स्कूल कॉलेज द्वारा स्कालरशिप फॉर्म को सत्यापित नहीं करने पर
- परीक्षा में पास नहीं होने पर
- जरुरी दस्तावेज नहीं होने पर
UP में आपकी Scholarship नहीं आये तो क्या करें?
अगर किसी कारणवश आपकी स्कालरशिप जारी नहीं हुई है तो आपको परेशान नही होना चाहिएI अगर आप स्कालरशिप लेने के लिए पात्र हैं तो आप सम्बंधित विभाग में जानकारी लेके अपने स्कालरशिप के बारे में पता कर सकते हैंI कभी कभी बहुत सारे फॉर्म होने की वजह से आपका फॉर्म कहीं अटक सकता है या हो सकता है की आपके फॉर्म में कोई त्रुटी रही हो और इस वजह से आपका फॉर्म एक्सेप्ट ही नहीं किया गया होI इसलिए अगर आपकी UP स्कालरशिप नहीं आई है तो निम्न कार्य करें:-
- ऑनलाइन स्टेटस चेक कर लेंI
- अपने स्कालरशिप फॉर्म का स्टेटस चेक करेंI
- ये जरुर देख लें की स्कालरशिप का फॉर्म आपकी स्कूल कॉलेज से सत्यापित हुआ है या नहींI
- अगर फॉर्म सही तरीके से भरा है तो एक बार जिला स्तर पर विभाग में बात करके अपने फॉर्म का पता करेंI
- अपने साथ के अन्य अभ्यर्थियों से पूछ लें की उनकी स्कालरशिप जारी हुयी है या नहींI
- Scholarship फॉर्म में मिस्टेक है तो इसे करेक्ट करके Resubmit कर देंI
- Resubmit करने के बाद फिर से एक बार चेक कर लेंI
- इस तरह से आप स्कालरशिप प्राप्त कर सकते हैंI
पिछले सेशन में लगभग सभी छात्रों को मिला था फायदा
अगर इस वर्ष आपने 2022 – 2023 सेशन के लिए UP में स्कालरशिप लेने के लिए फॉर्म भरा है और आपकी स्कालरशिप नहीं आई है तो आपको दुखी नहीं होना चाहिएI आपको पता होना चाहिए की पिछले सेशन में यानि 2021-2022 में लगभग सभी छात्रों को इस छात्रवर्ती का लाभ मिला थाI इस वर्ष लेकिन फंड का हवाला देकर बोला जा रहा है की UP स्कालरशिप किसी की नहीं आएगीI
इस बारे में सभी ने सरकार की आलोचना की है लेकिन फिर भी डिपार्टमेंट की तरफ से कोई आधिकारिक सुचना अभी तक नहीं मिली हैI लेकिन आगामी चुनावों को देखते हुए और छात्रों में रोष को देखते हुए ये माना जा रहा है की UP सरकार फण्ड उपलब्ध कराने का विचार कर सकती हैI इसलिए आप निरंतर स्कालरशिप पोर्टल पर अपनी स्कालरशिप का स्टेटस देखते रहें, हो सकता है की सरकार फण्ड जारी कर दे और आपको इस वर्ष की स्कालरशिप मिल जायेI
इसे भी पड़े:
इस डेट तक आ जाएगी आपकी स्कालरशिप – ये है खबर
अगर सरकार की तरफ से फंड जारी होता है तो UP स्कालरशिप जल्द आने की संभावना हैI इस बार हालाँकि फंड नहीं होने का रीज़न दिया जा रहा है लेकिन छात्रों और उनके परिजनों की तरफ से किये जा रहे विरोध की वजह से सरकार ये फैसला ले सकती है की स्कालरशिप फंड जारी कर देI अगर सरकार अभी यह फंड जारी करती है तो अगले दो से तीन महीने में आपकी स्कालरशिप आने की संभावना हैI
जैसे ही स्कालरशिप का आपका फॉर्म अप्प्रूव हो जाएगा और स्कालरशिप लेने वाले छात्रों की फाइनल लिस्ट में आपका नाम आ जायेगा, आपकी स्कालरशिप आपके अकाउंट में डाल दी जाएगीI इसके लिए आप ध्यान रखें की अपने अकाउंट से रिलेटेड सारी जानकारी आपने फॉर्म में सही सही भरी होI उत्तर प्रदेश के सभी छात्रो के लिए यह बहुत ही जरुरी सुचना है, खासकर उन छात्रों के लिए जो मध्यम एवं निचले तबके से आते हैंI स्कालरशिप मिल जाने से छात्रों और उनके पेरेंट्स को बहुत राहत मिलती है, नहीं तो उन्हें लोन लेने की जरूरत पड़ती हैI UP स्कालरशिप कब तक आएगी इस विषय से जुडी अन्य कोई भी जानकारी हमें मिलेगी तो हम जल्द ही इसके बारे में आपको सूचित करेंगेI
Disclaimer:- यहां एक जानकारी है जो हम आपको देते हैं, हम आपको योजनाओं, स्थिति, लिस्टिंग के बारे में जानकारी देने का इरादा रखते हैं और आप विवरणों की जांच कर सकते हैं जहां सभी निर्णय आपका अंतिम निर्णय हो सकते हैं , इसके लिए हम और हमारी टीम जिम्मेदार नहीं हैं. धन्यवाद