UP Scholarship Correction : कैसे करे करेक्शन जाने अभी
UP Scholarship Correction : उत्तर प्रदेश के जिन भी छात्रों ने यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा था उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है सभी छात्रों का यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस आ चुका है सभी छात्र चाहे वह प्री मैट्रिक के हो चाहे पोस्ट मैट्रिक के हो चाहे पोस्ट मैट्रिक Other Than इंटर के सभी अपना स्टेटस लॉगिन करके चेक कर सकते हैं उनका प्रॉपर स्टेटस स्कॉलरशिप विभाग की तरफ से जारी कर दिया गया है, उसके साथ- साथ करेक्शन भी होना शुरू हो गया है अभी अपन ऐसे करेक्शन करें पूरी जानकारी अभी देखे और अपना करेक्शन करें|
2021-22 UP Scholarship Correction
सभी छात्रों का करेक्शन होना शुरू हो चुका है सभी छात्र अपना कनेक्शन कर सकते हैं आपको सबसे पहले अपना स्टेटस चेक करना है स्टेटस चेक करने के बाद आपको करेक्शन लिंक मिल जाएगी आपको यह पूरा पेज पढ़ना है जिससे आप यह जान पाएंगे कि आप को कैसे करेक्शन करना है आपको अपना स्टेटस देखना है उसके बाद आपको उसमें करेक्शन की लिंक मिल जाएगी जहां से आप करेक्शन कर पाएंगे नीचे हम यही बताने वाले हैं कि आप कैसे अपना करेक्शन कर सकते हैं आपको जैसा बताया गया है नीचे आप वैसे करते जाइए आप अपना करेक्शन बहुत ही आसानी से कर पाएंगे
UP Scholarship करेक्शन कैसे करें
सबसे पहले आप को नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद आपके पास एक पेज ओपन होकर आ जाएगा जहां पर करेक्शन की सभी लिंक दी गई हैं आप अगर प्रीमैट्रिक हैं या पोस्ट मैट्रिक हैं या पोस्ट मैट्रिक अदर दैन इंटर हैं या आप किसी दूसरे राज्य से हैं सभी का कलेक्शन शुरू हो गया है आप स्टेटस देख लीजिए स्टेटस की भी लिंक के दे दिया हूं वहां से आप स्टेटस देख ले उसके बाद करेक्शन की लिंक है वहां से आप करेक्शन कर ले नीचे इमेज में दर्शाया गया है आपको स्टेप बाय स्टेप ऐसे ही करना है आप करेक्शन कर सकेंगे
UP स्कालरशिप करेक्शन यहाँ से करें |
क्लिक करें |
स्टेटस यहाँ से देखे |
क्लिक करें |
स्कालरशिप ग्रुप से जुड़े |
क्लिक करें |
और भी जानकारी के लिए |
क्लिक करें |
सबसे पहले अपने फॉर्म को लॉगइन करना है लोगिन करने के बाद ऊपर कोने में दाहिने तरफ आपको एक हरी कलर की पट्टी दिखाई देगी जिसमें लिखा होगा कि अपना स्टेटस यहां पर चेक करें जैसे ही आप उस पट्टी पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नए लिंक पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा ध्यान रहे आप अपने ब्राउज़र को एलाऊ करके रखिए यदि वह नए लिंक को अलाउड नहीं करेंगे तो वही स्टेटस नहीं खुलेगा उसके बाद आप का प्रॉपर स्टेटस दूसरे टाइप में खुल जाएगा और अपना स्टेटस आफ प्रॉपर देख पाएंगे कि आपका फोन कहां तक पहुंचा है|
आपका फॉर्म डिस्टिक लेवल से वेरीफाई हो गया है समाज कल्याण विभाग की तरफ से वेरीफाई हो गया है या आपकी स्कॉलरशिप पेंडिंग है या गई है सारी जानकारी आपको स्टेटस में मिल जाएगी तो आप अपना स्टेटस स्टेप बाय स्टेप दी गई लिंक से जरूर चेक करें सारी चीजें आपको मिल जाएंगे
ऐसे चेक करे अपना स्टेटस और ऐसे कर सकते है करेक्शन
मै आपको ये बताने वाला हूँ आप अपना स्टेप बाई स्टेप कैसे चेक कर सकते हो और जो गलत है उसे कैसे करेक्शन कर सकते है
- Step 1 : सबसे पहले आपको दी हुई लिंक पर क्लिक करना होगा
स्टेटस देखने और करेक्शन के लिए लिंक : क्लिक करें
- Step 2 : आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा जो की इस प्रकार है दिखाई देगा
-
- Step 3 : आप जिस Category में हो उसपे क्लिक करेंगे जैसे की आप Pre, Post या तो कोई किसी Other केटेगरी में हो तो उसपे क्लिक कर सकते हो जैसे आप Pre मेट्रिक है तो आपको फिर दो Option आएगा जैसा की Freshers या Renewal आएगा जैसे की आप अगर आप फ्रेश है तो आपको Fresh पे जाना होगा जो इस बार नए है वो Freshers में आयेंगे और जो पहले भरें है जैसा की अगले साल भरें है इस बार केवल Update किये है वो Renewal Category में आयेंगे|
- स्टेप 4 : आप जब फ्रेश यां Renewal में पे क्लिक करके आयेंगे तो आपके सामने ऐसा पेज खुल के आएगा| जिस इमेज में है
-
- Step 5 : आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, जन्म तिथि और उसके बाद दिया गया कैप्चा भरो फिर उसके बाद Submit पे क्लिक कर देना है|
- स्टेप 6 : Submit करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल के आएगा जिसमे आपकी सभी जानकारी होगी| उसके बाद जिस इमेज में दिखाई दे रहा है जहा में गोला किया हुआ है आवेदन पत्र संशोधित करे उसपे क्लिक करें|
इसके बाद आपका करेक्शन पोर्टल खुल कर आ जाएगा उस में जो गलत है आप उसे संशोधित करिए संशोधित करने के बाद फिर से कैप्चर डाल दूं से सबमिट कर दीजिए तो आपका संशोधन पूरा माना जाएगा उसके बाद आपको क्या करना है उसका प्रति ले लेना है फिर अपने कॉलेज में ले जाकर उसे फॉरवर्ड करवा देना है जिससे कि आप की स्कॉलरशिप जो नहीं आ रही थी वह आ जाएगी और कोई दिक्कत नहीं होगी
ऐसे चेक करे अपना स्टेटस
मै आपको ये बताने वाला हूँ आप अपना स्टेप बाई स्टेप कैसे चेक कर सकते हो जाने यहाँ से अभी कैसे चेक कर सकते हो
- Step 1 : सबसे पहले आपको दी हुई लिंक पर क्लिक करना होगा
स्टेटस देखने के लिए लिंक : क्लिक करें
- Step 2 : आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा जो की इस प्रकार है देखे
-
- Step 3 : आप जिस Category में हो उसपे क्लिक करेंगे जैसे की आप Pre, Post या तो कोई किसी Other केटेगरी में हो तो उसपे क्लिक कर सकते हो जैसे आप Pre मेट्रिक है तो आपको फिर दो Option आएगा जैसा की Freshers या Renewal आएगा जैसे की आप अगर आप फ्रेश है तो आपको Fresh पे जाना होगा जो इस बार नए है वो Freshers में आयेंगे और जो पहले भरें है जैसा की अगले साल भरें है इस बार केवल Update किये है वो Renewal Category में आयेंगे|
- स्टेप 4 : आप जब फ्रेश यां Renewal में पे क्लिक करके आयेंगे तो आपके सामने ऐसा पेज खुल के आएगा|
-
- Step 5 : आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, जन्म तिथि और उसके बाद दिया गया Captcha भरो फिर उसके बाद Submitपे क्लिक कर देना है|
- स्टेप 6 : Submit करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल के आएगा जिसमे आपकी सभी जानकारी होगी| उसके बाद बाएं तरफ इक आएगा आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें आपको उसी पे क्लिक कर देना है| जो की इस प्रकार होगा देखे इमेज में
- Step 7 : अब आपका स्टेटस खुल के आ जायेगा जैसा की आप यहाँ देख सकते है है जो की इस प्रकार है|
अगर आपका इस प्रकार है जैसा की इसमें स्कालरशिप आ गयी है जो की आप देख सकते है जो वेरीफाई कर दिया गया है और खाते में आ गयी है