Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

UP Scholarship 2022 : सभी के फॉर्म District Level से Verify होना शुरू , 20 मार्च आखिरी तारीख

Last Updated On March 16, 2022

उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है योगी सरकार बनने के तुरंत बाद जिन छात्रों की स्कॉलरशिप अभी तक नहीं आई है उनकी स्कॉलरशिप जारी कर दी गई है जिन छात्रों का फॉर्म डिस्ट्रिक्ट लेवल से वेरीफाई हो गया है और उनका स्कॉलरशिप के स्टेटस में Recommended दिखा रहा है उन सभी की स्कॉलरशिप अभी-अभी जारी की गई है आप अपने स्कॉलरशिप के बैंक अकाउंट में नियमित रूप से जाकर जरूर चेक करते रहें क्योंकि इस बार सभी लोगों की स्कॉलरशिप जारी की गई है |

जिन छात्रों का स्टेटस वेरीफाइड एंड रिकमेंड बाय डिस्टिक स्कॉलरशिप कमिटी दिखा रहा है उन सारे छात्रों की स्कॉलरशिप जारी कर दिए हैं आप अपने अकाउंट नियमित रूप से जरूर चेक करते रहें या तो नीचे दी गई लिंक पर स्कॉलरशिप का स्टेटस आप नियमित रूप से जरूर चेक करते रहें क्योंकि योगी की पुनः सरकार बनते ही स्कॉलरशिप अभी-अभी जारी की गई है और इस बार योगी सरकार द्वारा यह कहा गया है कि यह सभी लोगों की स्कॉलरशिप जारी की गई है इसमें कोई भी बच्चा अछूता नहीं रहेगा



UP Scholarship Status 2022

सभी छात्र यह लेकर परेशान थे कि उनकी स्कॉलरशिप कब आएगी हालांकि पहले दो शिफ्ट में स्कॉलरशिप पहले भी आ चुकी है लेकिन यह जो जारी की गई है इस कारण सिर्फ की तीसरी शिफ्ट जारी की गई है इस वाली स्विफ्ट में लगभग सभी छात्रों की स्कॉलरशिप जारी कर दी गई है अब इस सीट में जिन छात्रों की स्कॉलरशिप नहीं आती है उनका स्कॉलरशिप आने का उम्मीद बहुत ही कम रहेगा इसलिए आप अपने स्कॉलरशिप का स्टेटस जरूर चेक कर लें कि आपका जो है इसका लक्ष्य वेरीफाइड एंड रिकमेंड बाय डिस्टिक स्कॉलरशिप कमिटी है या नहीं है यदि आप की स्कॉलरशिप स्टेटस में कोई भी दिक्कत समझ में आती है तभी स्कॉलरशिप आपकी आने के हंड्रेड परसेंट चांस है क्योंकि इस बार सभी की स्कॉलरशिप जारी की जा रही है |

अभी तक ज्ञात स्रोतों के आधार पर केवल 50% लोगों की ही स्कॉलरशिप आ पाई है शेष के 50% की स्कालरशिप जारी कर दी गई है जिन स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप अभी तक नहीं आई थी और वह चाहे दसवीं पास हों या दसवीं में पढ़ रहे हो 12वीं में पढ़ रहे हो या 12वीं पास हो , यदि ग्रेजुएशन कर रहे हो या ग्रेजुएशन पास हूं या वह मास्टर डिग्री कर रहे हो सभी की स्कॉलरशिप जारी कर दी गई है | शिक्षा विभाग से जुड़े हुए छात्रों के बीच स्कॉलरशिप जारी कर दी गई है अतः इस वाली लिस्ट में सभी से छात्रों की स्कॉलरशिप जारी कर दी गई है तो आप नियमित रूप से अपना स्टेटस जरूर चेक करते रहें और यह स्कॉलरशिप योगी सरकार के बनने के तुरंत बाद ही जारी की गई है आप नियमित रूप से अपना स्कॉलरशिप का बैंक जरूर चेक करते रहे |



UP Scholarship Status 2022

नीचे दी गई यूपी स्कॉलरशिप की स्टेटस की लिंक से आप अपना यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं स्टेटस चेक करते समय आपको अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या और आपका जन्म तिथि डाली होगी उसके बाद आपका स्टेटस दिख जाएगा और आप नियमित रूप से स्टेटस भी चेक कर सकते हैं इसमें आपकी सारी डिटेल स्टेटस में दिखाई देगी

Check UP Scholarship Status 2022                                                                                Click Here

देखे स्टेटस की जानकारी यहाँ से

अगर आपने स्कॉलरशिप (UP Scholarship) के लिए आवेदन कर दिया है और आपको अब चिंता इस बात की है कि आपका आवेदन सही तरह से हुआ है और आपका सारा डाटा क्या स्कॉलरशिप पोर्टल (UP Scholarship Portal) पर सही तरीके से अपलोड हुआ है या नही? कुल मिलाकर आपके मन में आपके स्कॉलरशिप आवेदन की स्थिति क्या है यह जानने की इच्छा भी होगी। अपने स्कॉलरशिप की स्थिति जानने और आपके बैंक में स्कॉलरशिप आयी या नही यह समझने के लिए आप स्कॉलरशिप पोर्टल पर मौजूद एक लिंक का सहारा ले सकते हैं जो आपकी सुविधा के लिए हम इस पोस्ट के नीचे दे रहे हैं।

नीचे दिए गए लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप नेशनल फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल (National Financial Management System) पर पहुंच जाएंगे जहां आपसे आपकी कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी जिसे सही तरीके से भर कर आप अपने स्कॉलरशिप की स्थिति को जान पाएंगे। फिलहाल इस तरीके से आप यह जान पाएंगे कि आपको स्कॉलरशिप धनराशि आपके बैंक खाते में मिल गई है या नहीं। आपको बता दें कि स्कॉलरशिप की एक और क़िस्त विद्यार्थियों को भेजी गयी है और आप अपना स्टेटस एक बार जरूर चेक कर लें।



UP Scholarship Status 2022

सबसे पहले अपने फॉर्म को लॉगइन करना है लोगिन करने के बाद ऊपर कोने में दाहिने तरफ आपको एक हरी कलर की पट्टी दिखाई देगी जिसमें लिखा होगा कि अपना स्टेटस यहां पर चेक करें जैसे ही आप उस पट्टी पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नए लिंक पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा ध्यान रहे आप अपने ब्राउज़र को एलाऊ करके रखिए यदि वह नए लिंक को अलाउड नहीं करेंगे तो वही स्टेटस नहीं खुलेगा उसके बाद आप का प्रॉपर स्टेटस दूसरे टाइप में खुल जाएगा और अपना स्टेटस आफ प्रॉपर देख पाएंगे कि आपका फोन कहां तक पहुंचा है|

स्टेटस यहाँ से देखे

क्लिक करें

स्कालरशिप ग्रुप से जुड़े

क्लिक करें

और भी जानकारी के लिए

क्लिक करें

आपका फॉर्म डिस्टिक लेवल से वेरीफाई हो गया है समाज कल्याण विभाग की तरफ से वेरीफाई हो गया है या आपकी स्कॉलरशिप पेंडिंग है या गई है सारी जानकारी आपको स्टेटस में मिल जाएगी तो आप अपना स्टेटस स्टेप बाय स्टेप दी गई लिंक से जरूर चेक करें सारी चीजें आपको मिल जाएंगे



ऐसे चेक करे अपना स्टेटस

मै आपको ये बताने वाला हूँ आप अपना स्टेप बाई स्टेप कैसे चेक कर सकते हो जाने यहाँ से अभी कैसे चेक कर सकते हो

  • Step 1 : सबसे पहले आपको दी हुई लिंक पर क्लिक करना होगा

स्टेटस देखने के लिए लिंक : क्लिक करें

  • Step 2 : आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा जो की इस प्रकार है देखे

Up scholarship 2022

    • Step 3 : आप जिस Category में हो उसपे क्लिक करेंगे जैसे की आप Pre, Post या तो कोई किसी Other केटेगरी में हो तो उसपे क्लिक कर सकते हो जैसे आप Pre मेट्रिक है तो आपको फिर दो Option आएगा जैसा की Freshers या Renewal आएगा जैसे की आप अगर आप फ्रेश है तो आपको Fresh पे जाना होगा जो इस बार नए है वो Freshers में आयेंगे और जो पहले भरें है जैसा की अगले साल भरें है इस बार केवल Update किये है वो Renewal Category में आयेंगे|




  • स्टेप  4 : आप जब फ्रेश यां Renewal में पे क्लिक करके आयेंगे तो आपके सामने ऐसा पेज खुल के आएगा|

UP Scholarship Status

    • Step 5 : आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, जन्म तिथि और उसके बाद दिया गया Captcha भरो फिर उसके बाद Submitपे क्लिक कर देना है|




  • स्टेप  6 : Submit करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल के आएगा जिसमे आपकी सभी जानकारी होगी| उसके बाद बाएं तरफ इक आएगा अपना स्टेटस देखने के लिए यहाँ क्लिक करें आपको उसी पे क्लिक कर देना है| जो की इस प्रकार होगा देखे इमेज में

UP Scholarship Status 2022

  • Step 7 : अब आपका स्टेटस खुल के आ जायेगा जैसा की आप यहाँ देख सकते है है जो की इस प्रकार है|

UP Scholarship Status 2022

अगर आपका इस प्रकार है जैसा की इसमें स्कालरशिप आ गयी है जो की आप देख सकते है जो वेरीफाई कर दिया गया है और खाते में आ गयी है, up scholarship status 2022

अगर आपने अभी तक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं किया है तो आपके लिए चिंता की स्थिति निश्चित ही होगी क्योंकि स्कॉलरशिप आवेदन करने की अंतिम तिथि फिलहाल समाप्त हो गई है और अब आवेदन करने से जुड़े हर महत्वपूर्ण लिंक को स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। अभी तमाम छात्र छात्राएं ऐसे हैं जिनका प्रवेश नहीं हो पाया है और वे अब इस चिंता में है कि अब भी आवेदन नहीं कर पाएंगे।

/हमारी टीम इस मुद्दे पर लगातार सक्रिय हैं और फिलहाल जो ताजा खबर इस मुद्दे पर हमारे पास आई है उसके अनुसार स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब नही बढ़ाई जाएगी लेकिन अगर यह तिथि बढ़ाई जाती है तो जो भी अपडेट होगी वह हम आप तक पहुँचाने का पूरा प्रयास करेंगे। आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहिए जहां हर सूचना आपको तेज़ी से मिलती है। लिंक नीचे दिया गया है। up scholarship status 2022

 

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *