Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)
TCS iON Career Edge Program

TCS ने लांच किया 5+ Free Digital Certification Courses, इस कोर्स को करके सीधे TCS iON में नौकरी पायें

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने ‘ TCS iON Career Edge Programs ‘ लॉन्च किया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह एक निःशुल्क 15 दिन का कैरियर की तैयारी करने का कोर्स है। जिसे आज के युवाओं को भविष्य के लिए मुख्य रोजगार कौशल से लैस करने के इरादे से डिजाइन किया गया है। टीसीएस के इस प्रोग्राम में अकाउनिंग, आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कम्यूनिकेशन स्किल और फाउंडेशन स्किल को कवर किया गया है, टीसीएस आईओएन करियर एज – यंग प्रोफेशनल में शिक्षा के लिए 14 से अधिक मॉड्यूल रखे गए हैं।




आज हम आपको इस लेख में ‘TCS iON Career Edge Programs’ के बारे में सारी जानकारी बताएंगे। इस प्रोग्राम की सारी जानकारी हासिल करने के लिए लेख को अंत तक पढे।

WhatsApp Group  Join Now
WhatsApp Channel  Click here to Follow 

TCS iON Career Edge Programs Highlight 

आर्टिकल का नाम  TCS iON Career Edge Programs
किसने लॉन्च किया  टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 
किसको मिलेगा लाभ  पढ़ने वाले स्टूडेंट्स 
कोर्स की फीस  फ्री 
प्रोग्राम का क्या नाम है  TCS iON Career Edge Program

क्या है TCS iON Career Edge Program

प्रत्येक मॉड्यूल 1-2 घंटे की अवधि का है जिसमें वीडियो, प्रेजेंटेशन,स्टडी मटेरियाल, टीसीएस विशेषज्ञों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वेबिनार और मॉड्यूल के अंत में एक टेस्ट भी शामिल है। यह सारे कोर्स डिजिटल सर्टिफिकेशन कोर्स है जिन्हे आप घर बैठ ही कर सकते हैं। हर कोर्स को कम्प्लीट करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा और एक कोर्स को करने का समय लगभग 14 दिन के आस पास का है। 




TCS iON Career Edge Program किसको करना चाहिए 

  • अगर आप अपने करियर की शुरुआत कर रही हो मतलब की आप अभी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हो तो। 
  • अगर आप अपने करियर को स्विच करना चाहते हैं मतलब आपको एक जॉब से दूसरे जॉब में जाना हो। 
  • यदि आपको टेक्नॉलजी से संबंधित किसी नई चीज को सीखना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को जॉइन कर सकते हैं। 

TCS iON Career Edge Program के अंदर कौन कौन से सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

TCS iON Career Edge Program के अंदर आपको यह 5 सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

  • TCS iON Career Edge – Young Professional program 
  • TCS iON Career Edge – digital teacher 
  • Career Edge – the art of question paper construction
  • TCS iON Career Edge – digital teacher in hindi
  • TCS iON Career Edge – The Sustainable Development Goals for educator




TCS iON Career Edge Program के लाभ 

  • इसमें आपको फ्री कोर्स करने का अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा।
  • हर कोर्स में आपको 14 लर्निंग मॉड्यूल देखने को मिलेंगे।
  • यह कोर्स सेल्फ लर्निंग कोर्स है।
  • इसमें एक डिजिटल डिस्कसन रूम देखने को मिलेगा।
  • हर कोर्स को करने के बाद इसका सर्टिफिकेट दिया जाएगा।




कौन-कौन कर सकता है यह कोर्स

  • अंडर ग्रेजुएट
  • ग्रेजुएट
  • पोस्ट ग्रेजुएट
  • प्रोफेशनल
  • फ्रेशर
WhatsApp Group  Join Now
WhatsApp Channel  Click here to Follow 

Modules of TCS ION Career Edge Course

Day 1 – Communication Skills:

पहले दिन आपको इस कोर्स में Verbal or Non-Verbal कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में सिखाया जाएगा।

Day 2 – Presentation Skills

आपको प्रेजेंटेशन स्किल्स के बारे में सिखाया जाएगा।

Day 3 – Soft Skills on Workplace

आपको सिखाया जाएगा कि अच्छा रिजल्ट हासिल करने के लिए अपनी सॉफ्ट स्किल्स का उपयोग कैसे करें।

Day 4 – Guidance from Career Experts

आपको टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के करियर एक्सपर्ट आपका मार्गदर्शन करेंगे अपने कैरियर से संबंधित सवालों का जवाब दिया जाएगा।

Day 5 – Resume and Cover Letter Writing

इफेक्टिव रिज्यूम और कवर लेटर राइटिंग के बारे में बताया जाएगा। 

Day 6 – Group Discussion Writing

ग्रुप डिस्कशन में किस प्रकार से भाग लिया जाता है और चर्चा कैसे की जाती है।

Day 7 – Corporate Interview Training

कॉरपोरेट वर्ल्ड के अंदर इंटरव्यू कैसे दिया जाता है। 

Day 8 – Corporate Etiquettes

कॉरपोरेट्स के अंदर शिष्टाचार किस प्रकार से रखना चाहिए।

Day 9 – Effective Email

अपने कस्टमर अथवा दूसरे लोगों को किस प्रकार से प्रभावी ढंग से ईमेल लिख सकते हैं।

Day 10 – Telephonic Etiquettes

 आपको कॉरपोरेट्स शिष्टाचार के बाद टेलीकॉम कम्युनिकेशन स्किल्स सिखाई जाएगी।

Day 11 – Accounting Fundamentals

अकाउंट्स और फाइनेंस की फंडामेंटल इंफॉर्मेशन दी जाएगी।

Day 12 – Foundation Skills in IT

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के टेक्निकल एक्सपर्ट कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएंगे। 

Day 13 – Artificial Intelligence Part 1

इस क्लास के अंदर आपको वर्तमान में उपयोग होने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

Day 14 – Artificial Intelligence Part 2

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दूसरे भाग में आपको इस बात की जानकारी दी जाएगी कि स्पेशल एजेंट के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस प्रकार काम करती है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाभ क्या है।

Day 15 – Assessment

एक एसेसमेंट टेस्ट लिया जाएगा। इस टेस्ट के अंदर आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन पूछे जाएंगे और प्रत्येक क्वेश्चन के लिए कुछ अंक निर्धारित किए जाएंगे। 

Must Read

आवश्यक दस्तावेज




ऐक्टवैट मोबाईल नंबर 

TCS iON Career Edge Program में आवेदन कैसे करें 

अगर आप टीसीएस के इस प्रोग्राम में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा।

TCS iON official website

  • अब इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको सीधे हाथ की साइड सबसे ऊपर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको उस पेज पर क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे आपको ओपन कर लेना है।
  • इस पेज को ओपन करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।




  •  अब इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको इसके द्वारा पूछी गई सभी जानकारी को भर देना है। सारी जानकारी भरने के बाद आपको क्रिएट अकाउंट पर क्लिक कर देना है।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगा।

login with user id

  • अकाउंट बन जाने के बाद आपको फिर से लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। मिले गए यूजर आईडी और पासवर्ड से इसमें लोगिन कर लेना है।
  • अब इसके बाद आपको इसके अंदर अपने राज्य का चुनाव करना होगा। TCS iON Career Edge Program के सब्सक्रिप्शन बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  यह स्टेप्स को फॉलो करके आप इस प्रोग्राम में अप्लाई कर सकते हैं|

निष्कर्ष

इस लेख में हुमने आपको TCS iON Career Edge Program के बारे में बताया है। इस प्रोग्राम का लाभ आप भी उठाया सकते हैं। यह प्रोग्राम आपके भविष्य के लिए काअभी लाभदायक साबित होगा। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें। 

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *