Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)
reet 2022 cutoff

REET 2022 Cut off : कितनी जा सकती है Cutoff, फॉर्म भरने से पहले एक बार समझ ले

Last Updated On January 3, 2022

REET 2022 का कितना जा सकता है Cut off पड़े अभी

Rajasthan REET 2022 Cut off : रीट लेवल फर्स्ट कट ऑफ 2021 वर्ल्ड लेवल सेकंड कट ऑफ 2021 रिजल्ट के बाद जारी की जाएगी इस बार रीट कट ऑफ 2021 ज्यादा रहने की संभावना है प्रथम व द्वितीय दोनों लेवल के आसान पेपर आए हैं पिछली भर्ती के मुकाबले REET कट ऑफ 2021 ज्यादा रहेगी दोनों लेवल में 110 से 125 का तक रह सकती है रीट लेवल फर्स्ट कट ऑफ 2021 नंबर 110 तक और रीट लेवल कट ऑफ 2021 नंबर 110-123 तक रह सकती है रीट कट ऑफ 2021 जारी करने से पहले रेट में किस विषय में कितने पद हैं यह जारी किया जाएगा रीट कट ऑफ 2021 में ही पदों का वर्गीकरण किया जाएगा इसके आधार परी पदों का पता लग सकेगा फिलहाल 31000 पद तय किए गए हैं राज्य सरकार पदों के वर्गीकरण कर सकती है लेकिन अभी इसकी संभावनाएं काफी कम है।

REET Cutoff

REET Level 1

Join Telegram

Reet level 1st cut off 2021 अभ्यर्थियों के लिए काफी सरल रहा अभ्यर्थियों को उम्मीद थी उससे भी रीट लेवल प्रथम का पेपर सरल आया ऐसे में द्वितीय लेवल के अभ्यर्थी प्रथम लेवल के व्यक्तियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं सर्वे के मुताबिक रीट लेवल प्रथम में हिंदी का पाठ सबसे कठिन रहा इसके अलावा अंग्रेजी संस्कृत गणित व पर्यावरण अध्ययन के भी काफी आसान प्रश्न पूछे गए हैं शिक्षा मनोविज्ञान के प्रश्नों का स्तर काफी और मनोविज्ञान में केवल तथ्यात्मक प्रश्न पूछे गए अवधारणा संबंधित प्रश्न सबसे कम पूछे गए लेवल प्रथम में शिक्षा मनोविज्ञान के प्रश्न द्वितीय की तुलना में अधिक आसान रहें यहां पर हम आपको रीट लेवल फर्स्ट कट ऑफ 2021 उपलब्ध करा रहे हैं जो कि संभावित है ऑफिशल कट ऑफ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी की जाएगी।



Rajasthan REET Level 2

REET Level 1st cutoff 2021 के अंतर्गत समाज में 50% आसान सवाल और 30% कठिन सवाल के level-2 में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में शिक्षा शास्त्र में इस बार 4 और 6 सवाल पूछे गए जबकि पिछले रीट परीक्षा में 10 तक पूछे जाते थे मनोविज्ञान का लेवल खेकड़ा सामाजिक विज्ञान में इतिहास के प्रश्न मीडियम में थे इसमें 80% सवाल तो बोल कि किताबों से ही पूछे गए बाल विकास भी औसत अनुसार रहा पिछले साल विश्लेषणात्मक सवाल थे लेकिन इस बार वन लाइनर सवाल ती है राजस्थान के सवाल अधिकतर 11वीं और 12वीं कक्षा से पूछे गए थे गणित विज्ञान के सवाल कक्षा 9 और 10 वीं कक्षा से पूछे गए थे संस्कृत के सवाल कठिन थे जो कि नई शिक्षा नीति से जुड़े हुए थे।

रीट लेवल 2 कट ऑफ 108 से 123 जा सकती है कुल मिलाकर 150 प्रश्नों के इस बार के पेपर में 110 से 125 उत्तर सही दे रहा होगा उसका सिलेक्शन हो सकता है मुख्य रूप से कंपटीशन डेढ़ से 2 लाख बच्चों के बीच होगा।

REET LEVEL 1 के लिए 11,500 पद की विज्ञप्ति जारी हुई हैं , नीचे आप अपनी कट ऑफ देख सकते हैं ।

रीट लेवल 1 अनुमानित Cutoff

केटेगरी प्रतिशत
जनरल 81%
ओबीसी / EWS / MBC 80%
एससी 77.5%
एसटी 75%




REET Level 2 अनुमानित कट ऑफ

REET LEVEL 2 के लिए अंग्रेजी के लिए 4330 , सामाजिक के लिए 2515 , हिन्दी के लिए 1930 , संस्कृत के लिए 976 एवं गणित विज्ञान के लिए 3175 पद की विज्ञप्ति जारी हुई हैं , नीचे आप अपनी कूट ऑफ देख सकते हैं ।

अंग्रेजी विषय के लिए

केटेगरी प्रतिशत
जनरल 78.5%
ओबीसी / EWS / MBC 77.5%
एससी 76%
एसटी 75%

SST विषय के लिए

केटेगरी प्रतिशत
जनरल 82%
ओबीसी / EWS / MBC 81%
एससी 79.5%
एसटी 77%
HINDI विषय के लिए
केटेगरी प्रतिशत
जनरल 81.5%
ओबीसी / EWS / MBC 80%
एससी 78.5%
एसटी 76.5%




SANSKRIT विषय के लिए
केटेगरी प्रतिशत
जनरल 82%
ओबीसी / EWS / MBC 81%
एससी 79.5%
एसटी 77.5%
SCIENCE MATHEMATICS विषय के लिए
केटेगरी प्रतिशत
जनरल 84.5%
ओबीसी / EWS / MBC 83.5%
एससी 81.5%
एसटी 79%
Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *