अगर दोस्तों आप किसी कंपनी मे काम करते है या आप नौकरीपेशा व्यक्ति है आपका PF Account भी जरूर होगा यानि प्रोविडेंट फंड अकाउंट। PF Account मे दोस्तों आपकी सैलरी का कुछ प्रतिशत पैसा हर माह जमा होता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए PF अकाउंट का पैसा उनकी जिंदगी भर की कमाई होती है। वही अगर आप अपने पीएफ अकाउंट का बेलेन्स चेक करना चाहते है अब दोस्तों आपको कही पर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि EPFO अपने सब्सक्राइबरस को सुविधा प्रदान करने के लिए ऐसी कई व्यवस्थाए की है जिनसे आप अपने PF Account Balance को घर बेठे आसानी से चेक कर सकते है।
PF बेलेंस चेक करने के तरीके –
दोस्तों PF अकाउंट का बेलेन्स चेक करने के लिए आपको 4 प्रकार की सुविधाये दी जाती है –
- मिस्ड कॉल द्वारा पीएफ अकाउंट का बेलेन्स चेक करना
- SMS के द्वारा अपने पीएफ अकाउंट का बेलेन्स चेक करना
- उमंग एप से PF Account Balance Check करना
- आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर प्रोविडेंट फंड का पैसा ऑनलाइन चेक करना
आइए आपको इन चारों आसान तरीकों से पीएफ अकाउंट का बेलेन्स चेक करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताते है अगर आपका भी PF Account है ओर आप उसका बेलेन्स चेक करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
Miss Call से PF Balance Check कैसे करे –
दोस्तों अगर आप मिस्ड कॉल से अपना PF Balance चेक करना चाहते है तो आपको आपके PF Account से जो मोबाईल नंबर लिंक है उस नंबर से आपको 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। मिस्ड कॉल करने के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे PF बेलेन्स की पूरी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी। इस प्रकार से दोस्तों आप मिस्ड कॉल से अपना पीएफ बेलेन्स आसानी से चेक कर सकते है।
SMS द्वारा पीएफ अकाउंट का बेलेन्स चेक कैसे करे –
अगर दोस्तों आप एसएमएस द्वारा अपने पीएफ खाते का बेलेन्स चेक करना चाहते है तो आपका UAN Number EPFO के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। सबसे पहले दोस्तों आपको रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 नंबर पर एसएमएस करना है। इसके बाद आपको बेलेन्स से जुड़ी जानकारी जिस भाषा मे जाननी है उस भाषा के लिये विकल्प चुनना है जैसे की हिन्दी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा। इसके बाद आपको एसएमएस द्वारा अपने पीएफ बेलेन्स की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त हो जाएगी।
उमंग एप से PF Account Balance Check –
अगर दोस्तों आपको उमंग मोबाईल एप से अपने पीएफ खाते का बेलेन्स चेक करना है तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको उमंग एप को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद अपने मोबाईल नंबर को रजिस्टर करके एप मे लॉगिन करना है।
- इसके बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर मे दिए गए मेन्यू मे जाकर Service Directory मे जाना है।
- यहा आपको View Passbook मे जाने के बाद अपने UAN Number ओर OTP डालना है इसके बाद आप अपना पीएफ बेलेन्स चेक कर सकते है।
- इस प्रकार से आप उमंग एप से पीएफ बेलेन्स चेक कर सकते है।
PF Balance Check करना सीखें –
अगर दोस्तों आप ऑनलाइन PF Balance चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास UAN Number ( Universal Account Number ) ओर Password होने चाहिए। PF Balance Check Online कैसे करते है आइए जानते है –
- दोस्तों सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है।
- आधिकारिक वेबसाईट का लिंक – Click Here
- आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शनस देखने को मिलेंगे आपको e-passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको अपने UAN Number ओर Password डालना है ओर केपचा भरकर Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद दोस्तों आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको अपनी आईडी सलेक्ट करनी है जिसका आप बेलेन्स चेक करना चाहते है।
- दोस्तों आपको Select Member ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है ओर अपनी आईडी सलेक्ट करनी है इसके बाद View Paabook OLD FULL के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आपके सामने आपके PF Account Balance की पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है।
- इस प्रकार से दोस्तों आप Online PF Balance Check कर सकते है।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको 4 आसान तरीकों से अपने पीएफ अकाउंट का बेलेन्स चेक करने का पूरा प्रोसेस बताया है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करे कोई भी पीएफ बेलेन्स से जुड़ा हुआ सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। आर्टिकल मे शुरू से लेकर अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।
PF Balance Check Online FAQs –
- Q.1 :- मोबाईल नंबर से PF कैसे चेक करे ?
- Ans :- दोस्तों मोबाईल नंबर से आप एसएमएस या मिस्ड कॉल के द्वारा अपना PF Balance Check कर सकते है या आधिकारिक वेबसाईट ओर उमंग एप से भी पीएफ बेलेन्स चेक कर सकते है। इन सभी तरीकों से पीएफ बेलेन्स चेक करने के जानकारी इस लेख मे दी गई है।
- Q.2 :- PF चेक करने का टोल फ्री नंबर क्या है ?
- Ans :- अगर दोस्तों आप अपनी पीएफ चेक करना चाहते है तो आप रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 1800 118 005 इस नंबर पर कॉल करके अपने पीएफ बेलेन्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- Q.3 :- अपना पीएफ अकाउंट कैसे चेक करे ?
- Ans :- पीएफ अकाउंट के साथ अगर आपके मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप एसएमएस या मिस्ड कॉल से या उमंग एप से अपना पीएफ अकाउंट चेक कर सकते है ओर आप अपने पीएफ अकाउंट के UAN Number, Password से भी PF Account Online Check कर सकते है।
- Q.5 :- SMS से पीएफ बेलेन्स चेक कैसे करे ?
- Ans :- SMS से अगर आप अपना पीएफ अकाउंट बैलन्स चेक करना चाहते है तो आपको रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 नंबर पर एसएमएस करना है। इसके बाद आपको बेलेन्स से जुड़ी जानकारी जिस भाषा मे जाननी है उस भाषा के लिये विकल्प चुनना है जैसे की हिन्दी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा। इसके बाद आपको एसएमएस द्वारा अपने पीएफ बेलेन्स की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त हो जाएगी।
- Q.6 :- Missed कॉल से पीएफ बैलन्स चेक कैसे करे ?
- Ans :- मिस्ड कॉल से पीएफ बेलेन्स चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 1800 118 005 इस नंबर पर कॉल करके अपने पीएफ बेलेन्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है।