Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

Last Updated On October 18, 2022

समय का सदुपयोग पर निबंध : दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की जीवन में समय कितना महत्त्वपूर्ण है, समय का सदुपयोग ही आपको एक सफल व्यक्ति बनाता है। समय पर अपने जीवन में लिया गया सही निर्णय आपको भविष्य में एक बेहतर प्रतिष्ठा और सम्मानपूर्वक जीवन दे सकता है। इसलिए हमेशा ही समय का सदुपयोग करने वाला व्यक्ति जीवन मे सदैव सफलता हासिल करता है।

ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप

वर्तमान के इस प्रतिस्पर्धा वाले समय में यदि कोई व्यक्ति अपना समय केवल आराम करने या व्यर्थ की चीजों में बर्बाद करता हैं तो उन्हें जीवन में केवल ठोकरें ही खाने को मिलती है। जिसका उन्हें केवल पछतावा होता हैं क्योंकि बीता हुआ समय कभी वापस लौट कर नहीं आता। इसलिए समय की महत्त्वता को समझकर उसका सदुपयोग ही आपको प्रगति की राह में आगे बढ़ने में मदद करता है।




समय का सदुपयोग पर निबंध

समय की जीवन में महत्त्वता को समझना और उसे बढ़ती रफ़्तार को ध्यान में रखते हुए एक-एक पल का सही सदुपयोग करना ही व्यक्ति को उसके जीवन में काबिल बनाता है। यदि आप अपने जीवन के कीमती समय की कदर करते हैं और उसे अपना लक्ष्य पाने के लिए पूरी तरह उपयोग करते हैं तो इसमें कोई शक नहीं की एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी। समय अपनी रफ़्तार से निरंतर चलने वाला एक ऐसी घडी है, जिसे रोकना किसी के लिए भी संभव नहीं है। यदि आप भी समय के सदुपयोग के महत्व को जानना चाहते हैं।

Samay Ka Sadupyog

और अपने समय का किस तरह सही से उपयोग कर सकें जिससे आपको कामयाबी मिले तो इस लेख के माध्यम से समय के सदुपयोग पर दिए गए निबंध को पढ़कर आप इसके महत्त्व को जान सकेंगे।

Essay On Samay Ka Sadupyog (समय के सदुपयोग पर निबंध)

समय को हमेशा ही बलवान माना गया है, समय की महत्त्वता जीवन में सभी के लिए आवश्यक है इसलिए इसका सदुपयोग प्रगति की राह को और आसान बना देता है। व्यक्ति या किसी प्राणी के जीवनकाल में बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक चलने वाले समय चक्र में वह बढ़ते समय के साथ बहुत से अच्छे व बुरे अनुभवों से होकर गुजरता है, जिसमे यदि वह समय को महत्त्व देकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन परिश्रम करता है तो उसके फल स्वरुप वह अपने मेहनत और अनुभव से दूसरों के लिए भी प्रेरणात्मक उदहारण बन जाता है।

लेकिन यदि वही व्यक्ति जीवन भर केवल परिश्रम से दूर भागता है तो उसे कभी सफलता नहीं मिलती क्योकि एक बार बीत जाने वाला समय वापिस नहीं आता, इसके लिए हमेशा समय का सदुपयोग करते रहना चाहिए।

प्रस्तावना समय का सदुपयोग पर निबंध

इस दुनिया में समय की अधिक मूलयवान कुछ नहीं है, आज हर व्यक्ति अपने जीवन में समय का सदुयोग करके उसे बेहतर जीवन की कल्पना करता है। जीवन में हर प्राणी को एक बराबर समय दिया गया है, लेकिन उसका उपयोग कैसे करना है यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है। समय के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, इसके लिए जीवन का असली मूल मंत्र ही समय है जीवन में समय का सदुपयोग आपको उन्नति की राह पर अवश्य ही लेकर जाने में मदद करता है और वहीं समय की बर्बादी व्यक्ति को जीवन में असफलता और निराशा के अलावा कुछ नहीं देता।

 




व्यक्ति की असफलता का कारण ही समय की बर्बादी करने से होती है। देखा जाए जो समय का सदुपयोग से आज हर महान व्यक्ति जो अपनी मेहनत से आगे बढ़कर अपने लक्ष्य पाने की कोशिश करता है, वही एक बेहतर उद्धरण बनकर लोगों को अपने जीवन में किए गए कठिन प्ररिश्रम से सफलता हासिल करने की प्रेरणा दे सकता है, जिनसे प्रेरणा लेकर आज की नई पीढ़ी को भी समय के महत्त्व को समझना चाहिए।

जाने क्या है विद्यार्थी जीवन में समय का महत्त्व

जीवन में समय पर बच्चे को सही शिक्षा देना और उसे आगे बढ़ने के लिए समय की महत्त्वता सिखाना हर माता-पिता के लिए बेहद ही आवश्यक है, जिसके बाद स्कूल में विद्यार्थी जीवन के दौरान बच्चे को जीवन में क्या बनना है या उसे अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करना है इसके लिए उसे समय के सदुपयोग और उसकी महत्त्वता को समझना होता है। इसके लिए बच्चे के अभिभावक उसे विद्यार्थी जीवन से ही समय पर स्कूल जाना।

स्कूल में ध्यान लगाकर पढ़ाई करना, कक्षा का कार्य पूरा करना यह सभी चीजे सिखाते हैं। जिससे वह समय को सदुपयोग करना सीख सके और जीवन में आगे चलकर समय पर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाने और भविष्य के लिए अपने लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम कर सके।

समय का सदुपयोग

समय का सदुपयोग व्यक्ति के लिए सफलता की कुंजी है, जो जीवन में समय का सदुपयोग करना सीख जाता है वह बहुत कम समय में अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर लेता है। क्योंकि समय किसी के लिए नहीं रुकता और यदि समय रहते कोई अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरे मन से मेहनत करता है, तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

 




इस बात का तो इतिहास भी गवाह है की जिस व्यक्ति ने अपनी मेहनत से समय का सदुपयोग किया है समय ने उसे भी रंक से राजा बना दिया है। और जिस व्यक्ति के पास सबकुछ होकर भी उसने समय की कभी कदर नहीं की उसका भी समय ने सब कुछ छीन लिया है। हम सभी के जीवन में समय कभी न कभी सफलता पाने के कई अवसर लाता है, पर यह हमारे ऊपर है की हम उसकी पहचान कैसे करते हैं और उस मौके को किस तरह अपनी सफलता का जरिया बनाते हैं।

जीवन का क्या होना चाहिए लक्ष्य

जीवन में हर व्यक्ति के अस्तित्व एक लक्ष्य के साथ होता है, वह उसे समय के साथ किस तरह समझता है उसपर समय रहते कितनी मेहनत करता है। या खुद को अपने निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए किस काबिल बनाता है, यह उसके द्वारा समय के सही उपयोग पर निर्भर करता है। यदि व्यक्ति समय से अपना काम पूरा करे ना की उसे आने वाले कल के भरोसे छोड़कर आज केवल आराम करे तो वह अपने जीवन को बेहतर बना सकता है।

लेकिन यदि अपने काम को कल पर छोडकर आने वाले समय में बेहतर तरक्की की कमाना की जाए तो यह बेहद ही गलत होगा क्योंकि समय पर परिश्रम से बचने वाले इंसान को किसी तरह की सफलता हासिल नहीं होती समय का सदुपयोग आपको भविष्य के एक बेहतर जीवन दे सकता है लेकिन इसका दुरपयोग केवल पछतावे और दुःख के अलावा और कुछ नहीं देता।

समय के सदुपयोग से जुडी कविता और दोहे

दोहे
समय के आगे न चले, कभी किसी का जोर
रचता अपना खेल या, कभी न करता शोर

समय उठता प्रश्न भी, समय करे समाधान
मति दुश्चित कर दे समय, समय ही दे ज्ञान

कभी घमंड न कीजिए, समय बड़ा बलवान
किए राजा रंक कई, निर्धन को धनवान

 




कविता

समय है बड़ा अनमोल
इसका कोई नहीं है मोल
चाहे बड़े से बड़ा हो धनवान
या हो कोई गरीब इंसान
ये सबको बराबर है मिलता
इसका एक-एक पल है कीमती
फिर क्यों हम इसको बर्बाद करें
महत्तव कितना है समय का
चलो इसी में थोड़ी में बात करें
आज गरीब है हम अगर तो
कल अमीर बन जाएँगे
अगर समय रहते हम
समय के महत्त्व को जानेंगे
अपने अंदर के आलस को निकाल
हमे करना होगा समय का सदुपयोग
जिंदगी में आ रही मुसीबतों से
अब हमे नहीं डरना है
क्योंकि समय बदल जाएगा
अपने साथ मुसीबतें साथ ले जाएगा
और एक दिन फिर हमारी जिंदगी में
ढेर सारी खुशियों की बहार लेकर आएगा।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *