Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

BSF भर्ती 2022 : 10 पास आई है नई भर्ती कोई भी कर सकता आवेदन, फॉर्म भरना शुरू हो गया है अभी फॉर्म भरें

Last Updated On January 27, 2022

BSF भर्ती 2022 : BSF भर्ती 2022 : 10 पास लाखो लोग भर रहे है ये फॉर्म, देखें पूरी जानकारी और अभी फॉर्म भरें

BSF Bharti 2022: BSF की नयी 10 पास भर्ती आ गयी इसका फॉर्म भरा जा रहा है क्या आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी आवेदन करें बिना देरी किये अंतिम तिथि आने से पहले ही वेबसाइट स्लो चल सकती है, आपका फॉर्म छुट सकता है, इसलिए बिना देर किये हुए फॉर्म अभी भरें, फॉर्म भरने की लिंक निचे है वहा से जाकर फॉर्म भर दे|

BSF Bharti 2022

कब से होगा आवेदन

सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ में निकली भर्ती का जो ऑनलाइन आवेदन है 15 जनवरी से शुरू हो गया है यह आवेदन एक मार्च तक चलेगा, इसकी सभी जानकारी के लिए पुरे पेज को ध्यान से पढ़े|



आवेदन करने की तिथि

  • आवेदन शुरू : 15 जनवरी 2022
  • अंतिम तिथि आवेदन करने की : 01 मार्च 2022 (आवेदन के शुरुआत दिन से 45 दिन तक आवेदन कर सकते है)
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 01 मार्च 2022
  • परीक्षा तिथि : अभी घोषित नहीं है

आवेदन शुल्क

  • Gen / OBC / EWS : 100 रुपये
  • SC / ST : कोई शुल्क नहीं
  • All Female : कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा

योग्यता क्या होनी चाहिए

  • जो छात्र केवल 10 की परीक्षा पास  कर चुके हैं वह इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं उनकी योग्यता जो है केवल 10 पास होनी चाहिए उसके साथ-साथ आप जिस पोस्ट में अप्लाई करेंगे उसमें  2 साल का अनुभव भी होना चाहिए अगर आपके पास अनुभव नहीं है तो उसके साथ-साथ जिस पोस्ट में अप्लाई करना चाहते हैं उसमें आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए|




फॉर्म भरने के लिए उम्र क्या होनी चाहिए

  • फॉर्म भरने की आयु सीमा 18 वर्ष है और इसकी अधिकतम सीमा 23 साल रखी गयी है, इसके साथ- साथ अगर आप को उम्र में छुट भी मिलेगी, आप जिस category से आते हो उसके अनुसार उम्र में छुट मिलेगी जैसे की : OBC के लिए 03 साल व् SC / ST को 05 साल.
  • शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :- BSF GD Constable के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा विवरण की विस्तृत जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन की जांच कर ले
शैक्षिक योग्यता 10वीं / 12वीं पास
आयु सीमा 18 – 23
आयु में छूट मानदंडों के अनुसार

BSF Bharti

इन पदों मी निकली है भर्ती कुल पद : लगभग 2800

  • (Cobbler) Constable Tradesman : 91 पद
  • (Tailor) Constable Tradesman : 49 पद
  • (Cook) Constable Tradesman : 944 पद
  • (Water Career) Constable Tradesman : 537 पद
  • (Barber) Constable Tradesman : 130 पद
  • (Sweeper) Constable Tradesman : 650 पद
  • (Washer Man) Constable Tradesman : 356 पद
  • (Painter) Constable Tradesman :  03 पद
  •  (Electrician) Constable Tradesman : 04 पद
  •  (Draughtsman) Constable Tradesman : 01 पद
  •  (Waiter) Constable Tradesman : 06 पद
  •  (Mali) Constable Tradesman : 04 पद




यहाँ से देखे और भी जानकारी

विस्तृत जानकारी यहाँ से देखे

Click Here

आवेदन करने के लिंक

Click Here

टेलीग्राम से जुड़े ऐसे ही जानकारी के लिए

Click Here

BSF ऑफिसियल वेबसाइट

Click Here




सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2.  पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6.  पासपोर्ट साइज फोटो
  7.  रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
परीक्षा की जानकारी (Exam Pattern)

स्टेज 1 में एक ऑनलाइन परीक्षा शामिल होगी। ऑनलाइन परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

बीएसएफ कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न | BSF 2022 Bharti Exam Pattern in Hindi.

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
गणित 25 25
एनालिटिकल एप्टीट्यूड एबिलिटी 25 25
अंग्रेजी और हिंदी की मूल ज्ञान 25 25
कुल 100 100




बीएसएफ में भर्ती के लिए योग्‍यता

  1. बीएसएफ में भर्ती होने के लिए सबसे पहली योग्‍यता है कि वो भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. जो उम्मीदवार बीएसएफ में नौकरी पाना चाहते हैं, उनका शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है।
  3. बीएसएफ में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, पदों के अनुसार अधिकतम आयु अलग-अलग है। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ साल की छूट दी गई है।
  4. इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 10 वीं कक्षा पास होने चाहिए, इसमें विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग शिक्षा की आवश्यकता होती है।
  5. बीएसएफ में भर्ती होने के लिए पुरुषों की उंचाई 170 सेमी और महिलाओं की 157 सेमी होना जरूरी है। यहां विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग ऊंचाई योग्यता की आवश्यकता होती है। इसके अलावा इसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ सेमी की छूट दी गई है।
  6. वहीं पुरूषों की छाती बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाये जाने के बाद 85 सेमी होनी चाहिए। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग छाती के आकार की आवश्यकता होती है।
  7. वहीं आंखों की योग्‍यता, चश्मे के बिना दोनों आंखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि लगभग 6/6 और 6/9 होनी चाहिए।




हेड कॉन्स्टेबल का सिलेबस

रीजनिंग
कोडिंग और डिकोडिंग, अंकगणित संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला, रिश्ते की अवधारणा, अंकगणितीय तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण, स्थानिक उन्मुखीकरण, भेदभाव, अवलोकन, दृश्य स्मृति, उपमा, समानताएं और भेद, स्थानिक दृश्यावलोकन आदि।

प्रारंभिक गणित
गणित में संख्या पद्धति, मिश्रण, काम समय, नाव धारा, पाइप टंकी, क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति, समानुपात, अनुपात, लाभ-हानि, बट्टा, वृत्त, लघुत्तम समापवर्तक, महत्तम समापवर्तक, समय-दूरी, रेलगाड़ी आदि।

हिन्‍दी
शब्दों के बहुवचन, वर्तनी की सामान्य अशुद्धियां तथा शब्दों के शब्द रूप, किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन, मुहावरा व उनका अर्थ, अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप, विलोमार्थी शब्द, समानार्थी व पर्यायवाची शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ, क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना, संधि-विच्छेद आदि।
अंग्रेजी
रिक्त स्थान भरें, त्रुटि स्पॉट करें, समानार्थी/समानार्थी शब्द, विलोम शब्द, वर्तनी/गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना, मुहावरे और वाक्यांश, एक शब्द प्रतिस्थापन, वाक्यों में सुधार, प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष भाषण, सक्रिय/निष्क्रिय आवाज, पैराजंबल्स, क्लोज पैसेज एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन इत्यादि।

जनरल नॉलेज
अंतर्राष्टीय घटनाएं, अर्थव्यवस्था, भारत का इतिहास, भारतीय राज तंत्र एवम संस्कृति, विश्व एवं भारत का भूगोल, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, सामान्य ज्ञान, जनसंख्या, पर्यावरण आदि।

बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया :- BSF 2022 Bharti के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» शारीरिक मापदंड
» शारीरिक दक्षता परीक्षा
» मेडिकल टेस्ट
» दस्तावेज सत्यापन

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *