Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)
Bina ATM Ke Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye

बिना एटीएम कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड से ऐसे बनाये UPI, जाने क्या है पूरा प्रोसेस?

Bina ATM Ke Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye :- आज के समय में UPI PIN पेमेंट के मामले में हर एक के मोबाइल में इस्तेमाल होने वाला एक पिन कोड बन चुका है। लेकिन कभी कभी हमे इस पिन कोड को जनरेट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी परेशानियों का समाधान इस आर्टिकल में आपको बताएँगे। यहां आप Bina ATM Ke Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye इसके बारे में अच्छे से जान पाएंगे।




जिस प्रकार हम एटीएम से पैसे निकालते समय एक पिन का उपयोग करते हैं, उसी प्रकार यूपीआई पिन से पेमेंट किया जाता है। साधारण भाषा में समझने की कोशिश करें तो यूपीआई पिन का उपयोग एक सिक्योर पेमेंट करने के लिए किया जाता है। UPI PIN और ATM PIN में एक ही समानता है कि दोनों ही पेमेंट की सिक्योरिटी के उपयोग में लाया जाता है। 

Join WhatsApp Group

Join Now
WhatsApp Channel

Follow Us

यूपीआई पिन (UPI PIN) क्या है?

UPI Pin  का पूरा नाम Unified Payment Interface Personal Identification Number है। यह एक पेमेंट करते समय, उपयोग किया जाने वाला 4 से 6 अंकों वाला कोड है। यूपीआई पिन के माध्यम से अपने अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पेमेंट भेजी जा सकती है।




यह खुद का Private Pin Code होता है, जिसको खुद तक सिक्योर रखना पड़ता है। अगर आप इस पिन को सिक्योर नहीं रख पाते, तब आपकी पेमेंट या बैंक अकाउंट में जमा बैलेंस का गलत इस्तेमाल हो सकता है।

Bina ATM Ke Aadhar Card Se UPI Pin बनाने से पहले ध्यान देने योग्य बातें 

अगर आप आधार कार्ड से UPI PIN जनरेट करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

  • आपका आधार कार्ड जिस मोबाइल नंबर से लिंक है वह सक्रिय रहना चाहिए। अगर आपका नंबर लिंक नही है तो पहले इसे आधार कार्ड से लिंक कर लें।
  • आपका वही नंबर आपके बैंक अकाउंट से भी जुड़ा होना चाहिए।




  • नेटवर्क प्रोब्लम को ध्यान में रखते हुए आपकी सिम मोबाइल के पहले स्लॉट में इंसर्ट होनी चाहिए।
  • आपको अपनें फ़ोन में BHIM APP को इंस्टाल करना होता है।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात, आप यह सुनिश्चित कर लें की आपके ग्रामीण या छेत्र में Bina ATM Ke Aadhar Card Se UPI Pin Banane की सेवा उपलब्ध है या नही। क्योंकि कुछ सर्वे से पता चला है कि कुछ भारत के कुछ ग्रामीण शहरो में यह सेवा बाधित है।

Must Read = अब बिना ATM के भी बना सकते है UPI ID करें पैसे ऑनलाइन ट्रान्सफर

Bina ATM Ke Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye – जाने पूरा प्रोसेस

Bina ATM Ke Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye के लिए हमे BHIM APP का उपयोग करना पड़ता है। Bina ATM Ke Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye के लिए आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा जिससे आप आसानी से Upi Pin जनरेट कर सकते है।

  • सबसे पहले चरण में आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से BHIM – MAKING INDIA CASHLESS एप को डाउनलोड करना है।

BHIM - MAKING INDIA CASHLESS

  • BHIM – MAKING INDIA CASHLESS एप डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करके ओपन कर ले।
  • अगली स्टेप में आपसे भाषा चुनने को कहा जाएगा, अपने अनुसार भाषा का चयन करे और प्रोसीड पर क्लिक करके आगे बढ़े।




  • इसके बाद आपके सामने चित्र में दिखाया गया इंटरफेस दिखाई देगा।

select sim card

  • ऊपर दिए गए चित्र में आप देख सकते हैं यहां पर दो सिम का ऑप्शन दिया गया है इन दोनों सिम में से आपको उस सिम पर  क्लिक करना है जिससे आप यूपीआई पिन जनरेट करना चाहते हैं।
  • दोनों में से एक सिम सिलेक्ट करते ही, आपके सामने Proceed का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर कर आगे बढ़ना है।
  • अगले पड़ाव में आपसे ओटीपी के सत्यापन के बारे में पूछा जाता है। आप यहां नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट कर दें।

otp

  • अब आपसे पासवर्ड से करने के लिए पूछा जाता है, अपने सुविधानुसार पासवर्ड डालकर आगे बढ़े।

set password

  • अगला पेज खुलने पर आपको वहां दो ऑप्शन मिलते हैं पहला बैंक अकाउंट दूसरा क्रेडिट कार्ड आपको बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
  • आपके सामने  बैंक को लिस्ट आ जाएगी, अपने बैंक को देखकर आप उसे सेलेक्ट करके आगे बढ़े।

select bank account

  • अब आपके मोबाइल नंबर को बैंक से फेचिंग शुरू हो जाती है।
  • इसके बाद आपको Home Page में Bank Account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

Bank Account

  • इसके बाद आपके BHIM APP के डैशबोर्ड में मैसेज दिखाया जाएगा आपका पिन जनरेट हो गया है।

इस तरह से Bina ATM Ke Aadhar Card Se UPI Pin बन जाएगा।

Join WhatsApp Group

Join Now
WhatsApp Channel

Follow Us

FAQs

UPI PIN क्या होता है?
UPI Pin  किसी प्रकार की पेमेंट को ट्रांसफर करते टाइम इस्तेमाल किया जाने वाला 4 से 6 डिजिट का अंक होता है।

क्या बिना ATM के UPI PIN बनाने के लिए किसी मोबाइल एप की जरूरत पड़ती है?
जी हां, BHIM APP

क्या मोबाइल से, बिना ATM के UPI PIN बनाया जा सकता है? 
हां जी!

इस आर्टिकल में आपने Bina ATM Ke Aadhar Card Se UPI Pin kaise Banaye के पूरे प्रोसेस को जाना। अगर आपके पास एटीएम से संबंधित कोई परेशानी है तब तो आपके लिए यह ऑप्शन सबसे मस्त और आसान साबित होगा। उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आया होगा। 

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *