Atal Pension Yojana- वृद्धावस्था या 60 वर्ष की उम्र जिसमें व्यक्ति के काम करने की क्षमता नहीं रहती है परंतु अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए उसे पैसों की जरूरत होती है। ऐसी स्थिति को दूर करने के लिए तथा असंगठित श्रमिक वर्ग के वृद्धावस्था को एक मजबूत दिशा देने के लिए भारत सरकार ने एक योजना शुरू की जिसका नाम है अटल पेंशन योजना। वैसे तो यह योजना सभी भारतीयों के लिए है परंतु विशेष रूप से गरीबों और असंगठित श्रमिक वर्ग के लिए सार्वभौमिक सामाजिक और आर्थिक सुविधा प्रदान करने के लिए अटल पेंशन योजना को लागू किया गया।
आज इस लेख में हम आपको अटल पेंशन योजना क्या है, अटल पेंशन योजना के नियम, कौन-कौन इस योजना की पात्रता रखता है, इस योजना में कितने साल तक और कितने रुपए जमा करने पड़ते हैं तथा अटल पेंशन योजना से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताएंगे। ये फायदे और नियम जानकर आपको इसे शुरू करना चाहिए या नहीं इस बारे में नतीजा मिल जायेगा। यह सब जानने के लिए आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें। तो चलिए जानते हैं-
क्या है अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 मई 2015 को कोलकाता में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत मजदूर वर्ग को आर्थिक सहायता देने और उनकी वृद्धावस्था को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए अटल सेवा योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना में 18 से 40 वर्ष तक के लोगों को शामिल किया गया जो इस योजना में हिस्सा लेकर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा हर महीने इस योजना के तहत जमा कराएं तथा 60 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा उन्हें रिटर्न पॉलिसी दी गई अर्थात पेंशन देना निश्चित किया गया। पेंशन की राशि उनके द्वारा जमा कराए गए निवेश की राशि के आधार पर देना निश्चित किया गया।
अटल पेंशन योजना के नियम
इस योजना को शुरू करने के साथ इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ नियमों को बनाया गया जो इस प्रकार है-
- अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति सदस्यता ले सकता है।
- एक बार सदस्यता लेने के बाद 60 वर्ष की उम्र पूरी होने तक आपको इसका हिस्सा बने रहना होगा।
- तथा इसमें निवेश राशि जमा करते रहना पड़ता है।
- निवेश की राशि आप अपनी क्षमता अनुसार जमा करा सकते हैं ।
- आप महीने की किसी भी तारीख को राशि जमा करा सकते हैं।
- इसमें किस्त जमा कराने का विकल्प आपका होता है कि आप 6 महीने से करवाते हैं या मासिक किस्त जमा करवाते हैं।
- यदि आप 6 महीने तक कोई भी राशि अटल पेंशन योजना में जमा नहीं कराते हैं तो आपकी यह योजना बंद कर दी जाती है।
अटल पेंशन योजना की पात्रता
अटल पेंशन योजना के तहत भाग लेने के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच की उम्र होनी चाहिए तथा साथ ही वह किसी भी सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए अन्यथा उसे अटल सेवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। क्योंकि अटल पेंशन योजना मुख्य रूप से गरीब और श्रमिक वर्ग के लिए लागू की गई है सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति को तो सरकार के द्वारा पेंशन मिल जाती है।
इसे भी पड़े:
- Jameen Ki Jankari Kaise Prapt Kare: जाने अभी इन सरल स्टेप्स मे
- आयुष्मान कार्ड के तहत उत्तर प्रदेश बलिया के सभी हॉस्पिटल की लिस्ट – देखे यहाँ
- आयुष्मान भारत योजना 2023 की अभी अभी हुई नई लिस्ट जारी – ऐसे करे चेक
अटल पेंशन योजना में कितने साल तक और कितने रुपए जमा करने होते हैं
इस पेंशन योजना 18 से 40 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है और 60 वर्ष तक की उम्र तक अटल पेंशन योजना में रुपए जमा कराने होते हैं। उसके बाद अर्थात 60 वर्ष की उम्र के बाद सरकार द्वारा आपको रिटर्न में पेंशन योजना शुरू कर दी जाती है।
अटल पेंशन योजना में रुपए किस्तों में जमा कराए जाते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितनी किस्तें और कितने रुपए की किस्त शुरू करते हैं। सरकार द्वारा इसमें किसी भी प्रकार कि limit (लिमिट) का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। आप अपनी क्षमता अनुसार निवेश कर सकते हैं।
अटल पेंशन योजना के फायदे
वृद्धावस्था में जब आप शारीरिक और मानसिक दोनो तरह के श्रम करने में असमर्थ हो जाते हैं, पेंशन एक अटल सहारा होती है। अपने जवानी के समय में अगर आप कुछ बचत करके अटल पेंशन का लाभ लेते हैं तो बुढ़ापे में यह बहुत किफायती साबित होती है। अटल पेंशन योजना गरीबों और श्रमिक वर्ग के लिए वृद्धावस्था में आर्थिक रूप से मदद करने में एक वरदान की तरह है। अटल पेंशन योजना के अनेक फायदे हैं जो इस प्रकार है –
- आप जितनी जल्दी अर्थात 18 वर्ष की शुरुआत में ही यदि अटल पेंशन योजना से जुड़ेंगे तो आपको उतना ज्यादा ही फायदा होगा।
- अटल पेंशन योजना के तहत आप अपनी इच्छा अनुसार राशि का निवेश कर सकते हैं।
- अटल पेंशन योजना के तहत राशि किस्तों में दी जाती है ।इन किस्तों को भी आप अपनी आवश्यकतानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।
- अटल पेंशन योजना में भाग लेने वाले मुखिया की यदि मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को भी इस योजना के तहत 50% पेंशन की राशि मिलती रहेगी ।
- यदि अटल पेंशन योजना में भाग लेने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी दोनों की ही मृत्यु हो जाती है ।तो भी अटल पेंशन योजना उनके परिवार को अर्थात उनके बच्चों को इस पेंशन की राशि देना जारी रहेगा। यह इस योजना का सबसे बड़ा फायदा है।
- अटल पेंशन योजना सबसे सस्ती और टिकाऊ योजनाओं में से एक है। क्योंकि इसमें जमा कराने वाली राशि पर किसी भी प्रकार की लिमिट का प्रावधान नहीं किया गया है।
- इन फायदों के अतिरिक्त अटल पेंशन योजना के तहत जमा कराई जाने वाली राशि पर बैंक द्वारा अत्यधिक ब्याज की राशि दी जाती है।
निष्कर्ष ( Conclusion )
पेंशन एक ऐसा सहारा होती है जो हर छोटी मोटी जरूरी में बहुत काम आती है। अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक ऐसी ही योजना है जो अपने जीवन में की गई बचत से हमे बाद में बहुत सहारा देती है। हमने इस लेख में अटल पेंशन योजना से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई है। यदि आप भी अटल पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी इसमें आपकी मदद अवश्य करेगी।
Disclaimer : sarkarijobfind.com किसी भी सरकारी एजेंसी या राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करता। मेरे द्वारा प्रदान की गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्यों के लिए है और यह सार्वजनिक उपलब्ध स्रोतों पर आधारित है। किसी भी फैसले या कार्रवाई करने से पहले संबंधित सरकारी अधिकारी या विभाग से जानकारी की पुष्टि करना सदैव उचित होता है।