Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

UP लेखपाल परीक्षा 24 जुलाई को नहीं होगी परीक्षा अब 22 अगस्त या उसके बाद होगी

Last Updated On July 16, 2022

UP LEKHPAL BHARTI: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली लेखपाल भर्ती की परीक्षा 24 जुलाई 2022 को प्रस्तावित है| लेकिन एक बहुत ही बड़ी अपडेट प्राप्त हुई है| कि लेखपाल भर्ती के एग्जाम शासन स्तर से स्थगित कर करना पड़ेगा| जिस के संबंध में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को शासन का आदेश आज शाम तक मिल जायेगा| कि एक्जाम स्थगित किया जाए| आखिर एग्जाम स्थगित क्यों  होगा इसके सभी कारण हम लोग जानेंगे! और किस कारण से स्थगित होगा ये भी जानेंगे! और नई परीक्षा तिथि क्या है और क्या आयोग के द्वारा नोटिस जारी कर दी गई है| पूरी अपडेट पाने के लिए पूरी पोस्ट विस्तार से




UP लेखपाल परीक्षा आज की खबर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से यूपी लेखपाल भर्ती की परीक्षा पहले 19 जून को प्रस्तावित थी| लेकिन अपरिहार्य कारणों से वह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी| फिर एग्जाम 24 जुलाई को तय किया गया| कि इस दिन एग्जाम आयोजित होगा| लेकिन अब 24 जुलाई को होने वाले लेखपाल भर्ती एग्जाम पर भी संकट के बादल छा गए हैं|

UP Lekhpal Exam Postponed Notice

अब हम बात करेंगे क्या क्या कारण हा परीक्षा न करने के सबसे पहले अगर हम बात करें तो सरकार ने अभी जल्द ही एक योजना का आरम्भ किया है जिसको लेकर काफी विवाद था जिसका नाम है अग्निवीर अन्गिपथ योजना अब हम आप को बताते है हम इस योजना के बारें में क्यों बात कर रहे है दरअसल इस योजना के बारे में बात करे तो इसके तहत सरकार एयरफोर्स  की परीक्षा लेने को जो तिथि जारी की वो दोनों तिथि आपस में एक साथ आ जा रही है|




अन्गिपथ है इसका एक प्रमुख कारण

अग्निपथ पहली बार कराया जा रहा इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार ने सभी राज्य सरकारों से यह अनुरोध किया है की वो राज्य की सभी परीक्षा को स्थगित करके इस योजना को सफल बनाने में सरकार की मदद करे अब यह अनुरोध राज्य सरकार कैसे लेंगी ये राज्य सरकार के ऊपर है जैसा की आप जानते है इस समय अगर बात करें तो केंद्र व उत्तर प्रदेश में एक सरकार होने के नाते ये माना ज रहा ही ये सरकार 90% तय है की लेखपाल की परीक्षा को स्थगित करेगा स्थगित होने की सूचना आपको upsssc.gov.in पे मिलेगी

UP सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है की वो लेखपाल की परीक्षा को 07 अगस्त को भी नहीं करा पा रहा है जिसके चलते अभी यह संशय बना हुआ हैं कि सरकार इस परीक्षा को कब करा पाएगी अगर 07 तारीख को सरकार के सामने परीक्षा न करने की चुनौती नहीं  होती तो कल ही इसके बारें में नोटिस आ जाती|




क्या 15 अगस्त को होगी परीक्षा

अब यह तो शायद संभव नहीं की सरकार अब स्वतंत्रता दिवस की दिन ही परीक्षा ले लें इस कारण यह परीक्षा अगस्त में संभव होगा यह नहीं यह आज शाम की नोटिस में आ जाएगा अब केवल एक परीक्षा की तिथि बचती है वो है 22 अगस्त अब क्या यह परिक्षा अगस्त में हो पायेगी या नहीं इसको लेकर काफी माथापच्ची बची हुई है आज एक और मीटिंग में यह पता चल जायेगा आखिर ये परीक्षा कब सरकार कर पाती है इस रही लेखपाल परीक्षा से जुडी कुछ महत्पूर्ण जानकारी|

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *