पीएम-किसान योजना

Credit - Gettyimages

योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को तीन समान किस्तों में 6,000 / - प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाएगी।

पीएम-किसान योजना

Credit - Gettyimages

प्रत्येक 4 माह के बाद किसान को 2 हजार की सहायता राशि दी जा रही है।

पीएम-किसान योजना

Credit - Gettyimages

इस योजना के अन्तर्गत प्रारंभ में छोटे और सीमान्त किसानों को ही जिनके पास पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो पात्र माना गया था परंतु बाद में इसे विस्तार देते हुए सभी कृषकों के लिए लागू कर दिया गया।

पीएम-किसान योजना

Credit - Gettyimages

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त जल्द ही किसानों के अकाउंट में ट्रांसपर की जा सकती है।

पीएम-किसान योजना

Credit - Gettyimages

माना जा रहा है कि मई महीने में यह किश्त किसानों के अकाउंट में आ जाएगी।

पीएम-किसान योजना

Credit - Gettyimages

योजना की शुरुआत वर्ष 2018 के रबी सीजन में की गई थी। उस समय सरकार ने इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये का अग्रिम बजटीय प्रावधान करा लिया था, जबकि योजना पर सालाना खर्च 75 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान था।

पीएम-किसान योजना

Credit - Gettyimages

पीएम किसान भारत सरकार की 100% फंडिंग वाली एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।

पीएम-किसान योजना

Credit - Gettyimages

राज्य सरकार और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करेगा जो योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार सहायता के पात्र हैं।

पीएम-किसान योजना

Credit - Gettyimages

राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।

To Get The Recent Updates Regarding Govt. Job, Exam Results, Hall tickets & Govt. Schemes

Credit - Gettyimages