Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

UP Scholarship 2023 : इन छात्र छात्राओं की आने लगी UP स्कालरशिप यहाँ से चेक करे अपना स्टेटस

Last Updated On October 5, 2023

UP Scholarship 2023 : उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है | जो भी छात्र अप स्कॉलरशिप का इंतजार कर रहे थे ,उनके लिए सरकार ने तोहफा दिया है । उन छात्रों के चेहरे खिलने लगे हैं,क्योंकि कई छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप का पैसा आना शुरू हो गया है,कुछ छात्रों को अभी तक स्कॉलरशिप का पैसा नहीं मिला है उन सभी छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि सभी छात्रों के खातों में स्कॉलरशिप की धनराशि आनी शुरू हो गई है ।



कुछ छात्रों की स्कॉलरशिप का पैसा इसलिए नहीं आया है ,क्योंकि उनके फार्म में कुछ गड़बड़ियां पाई गई हैं या उनके फार्म को जिला स्तर से जांच में कुछ दिक्कत पाई गई है।ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस जरूर चेक करें ।जिससे आपको यह पता चले कि आपका फॉर्म क्यों रिजेक्ट हुआ है ।



कई छात्रों में चिंता की लहर

कुछ छात्रों के स्कॉलरशिप नहीं आने के कारण वह परेशान हैं,उनकी छात्रवृत्ति किसी वजह से सरकार के द्वारा अश्वीकर कर दी गई है ।अतः वे छात्र बहुत परेशान हैं,हालांकि उन्होंने छात्रवृत्ति न मिलने पर ट्विटर पर हैशटैग के माध्यम से सरकार को अवगत भी कराया है ।लेकिन इसका बहुत बड़ा प्रभाव सरकार पर नहीं पड़ा है ।

ऐसे बहुत से छात्र जो अभी छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे हैं जिनका फॉर्म अभी रिजेक्ट नहीं हुआ है लेकिन उनकी स्कॉलरशिप अभी तक नहीं आई है ।तो ऐसे छात्रों के लिए इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है ,क्योंकि उनकी स्कॉलरशिप जल्द ही उनके खाते में आने वाली है।



Scholaship new oct

UP स्कालरशिप 2023 के लिए आय प्रमाण पत्र 

अप स्कॉलरशिप के लिए यह जरूरी है कि आपका आय प्रमाण पत्र होना बहुत जरूरी है ।बिना आय प्रमाण पत्र के आपकी स्कॉलरशिप नहीं आएगी ,स्कॉलरशिप के लिए आय प्रमाण पत्र की बहुत ही जरूरत होती है । अतः आप अपना आय प्रमाण पत्र एक निश्चित सीमा के अंदर ही बनवाए तभी आपकी स्कॉलरशिप आएगी ।



छात्रवृत्ति योजना का नाम वर्ग कक्षा आय मानदंड (इससे अधिक नहीं)
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति एससी/एसटी/सामान्य कक्षा 9 एवं 10 INR 1 लाख प्रति वर्ष
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट छात्रवृत्ति एससी/एसटी/सामान्य कक्षा 11 एवं 12 INR 2 लाख प्रति वर्ष
पोस्ट मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) छात्रवृत्ति एससी/एसटी/सामान्य स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्चतर स्तर INR 2 लाख प्रति वर्ष
पोस्ट मैट्रिक (अन्य राज्य छात्रवृत्ति) एससी/एसटी/सामान्य कक्षा 11 से पी.एच.डी INR 2 लाख प्रति वर्ष
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति अल्पसंख्यकों कक्षा 9 एवं 10 INR 1 लाख प्रति वर्ष
पोस्ट मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) छात्रवृत्ति अल्पसंख्यकों स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्चतर स्तर INR 2 लाख प्रति वर्ष
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट छात्रवृत्ति अल्पसंख्यकों कक्षा 11 एवं 12 INR 2 लाख प्रति वर्ष
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति अन्य पिछड़ा वर्ग कक्षा 9 एवं 10 INR 1 लाख प्रति वर्ष
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट छात्रवृत्ति अन्य पिछड़ा वर्ग कक्षा 11 एवं 12 INR 2 लाख प्रति वर्ष
पोस्ट मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) छात्रवृत्ति अन्य पिछड़ा वर्ग ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी या उच्च स्तर INR 2 लाख प्रति वर्ष

UP Scholarship Status 2023

यदि आपकी अप स्कॉलरशिप अभी तक नहीं आई है ,और आपका सब कुछ सही है ,तब भी स्कॉलरशिप अभी तक आपको नहीं मिली है ,तो आपको अपना स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए ।क्योंकि यदि आपने अपना फार्म सही भरा है ,और तब भी आपकी स्कॉलरशिप आप तक नहीं पहुंची है ,तो स्टेटस देखने से आपको यह पता चल जाएगा। कि आपका छात्रवृत्ति के फॉर्म में कोई दिक्कत तो नहीं है ,और कोई दिक्कत समाज कल्याण विभाग से तो नहीं है, यह सारी चीज आपके स्टेटस देखने से पता चल जाएंगे



स्टेटस देखने के लिए आप नीचे दही नीचे दी गई लिंक पर जाकर अपना स्टेटस आसानी से देख सकते हैं।

UP स्कॉलरशिप 2023 का सारांश

Documents (प्रमाण पत्र)

  • Photo
  • 10th Marksheet
  • 12 Marksheet
  • Previous Year Result
  • Aadhar card with Mobile Number Linked
  • Bank Account with Aadhar Card Link
  • Income Certificate
  • Caste Certificate
  • Fee Receipt
  • Take Final Print after form Filling
  • For Renewal Candidate : जो छात्र पिछले साल आवेदन किये है, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरुरत नहीं वे पिछले साल का Registration नंबर को Renewal लिंक से जाकर केवल Update करना होगा (उन्हें नया Registration करने की जरुरत नहीं है)
  • नोट : UP Scholarship फॉर्म भरवाने का कोई भी पैसा नहीं लगता है, इसका फॉर्म बिल्कुल Free होता है|

UP स्कालरशिप 2023 के लिए ज़रूरी चीजें और महत्वपूर्ण तिथियाँ 

(09th, 10th Pre Matric Date)

  • Application Start : 16 September 2023
  • Last Date Apply Online : 10 November 2023
  • Complete Form Last Date : 13 November 2023
  • Submit Hard Copy in Institute Last Date : 20 November 2023
  • Correction Open Last Date : 15 December 2023
  • Send Scholarship in Bank Account Date : 29 February 2024

UP Scholarship Eligibility (योग्यता)




  • उत्तर  प्रदेश का निवासी होना चाहिए | (UP स्कालरशिप के लिए)
  • School, Collage अथवा किसी Institute में वर्तमान समय Registration होना चाहिए |
  • Pre Matric में कक्षा 09 अथवा 10 के छात्र ही आवेदन कर सकते है |
  • Post Matric में कक्षा 11 अथवा 12 के छात्र ही आवेदन कर सकते है |
  • Dashmottar : कक्षा 09, 10, 11, 12 के छात्रों को छोड़कर कोई भी छात्र आवेदन कर सकते है UP स्कालरशिप के लिए।

सभी बचे हुए छात्रों की आयेगी स्कालरशिप 

यदि आप की स्कॉलरशिप अभी तक नहीं आई है ,तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है । जितने भी छात्र बचे हुए हैं सब की स्कॉलरशिप समाज कल्याण विभाग द्वारा फिर से भेजी जा रही है ,तो आप बिल्कुल परेशान ना हो ।आप की स्कॉलरशिप आने की पूरी पूरी उम्मीद है ,बस स्टेटस देखकर आप यह अनुमान या कंफर्मेशन कर लें कि आपका सब कुछ सही है और किसी प्रकार की कोई दिक्कत फॉर्म में नहीं है।

Status कैसे Check करेंsarkarijobfind

  • नीचे दी गयी Links से आप अपने Scholarship का स्टेटस आसानी से  चेक कर सकते है|
  • सबसे पहले आपको Check Status के सामने वाली Click Here की Link पर Click करना होगा |
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक Scholarship Login का Page खुलेगा उस  पर Login करना पड़ेगा |
  • Login होने के बाद Page के ऊपर दाहिने कोने पर दी गयी Status की Link पर क्लिक करके अपना Status देख सकते हैं |
UID, NPCI Bank Status चेक करें

पिछली साल बहुत से छात्र है जिनका UID के समस्या के कारण Scholarship नहीं आई थी, इस साल वो गलती न हो, अभी भी समय है चेक करके अपने Bank Account को लिंक करा लें |



  • निचे लिंक है UID Aadhar Bank लिंक करके उस लिंक के सामने क्लिक करें |
  • आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे अपना आधार नंबर और कैप्चा भर के Get OTP पे क्लिक करें |
  • अब आपके आधार कार्ड Mobile Number पर OTP आएगा उसे भर के आपको Submit कर देना है |
  • जैसे ही आप Submit करेंगे आप Bank Name और Account Number आएगा जो बैंक आपका लिंक है |
  • आपका इसी Bank Account में Scholarship आएगी अगर आपने ने फॉर्म में दूसरा Bank Account Number दिया है ,फिर भी Aadhar लिंक Bank Account में ही आएगी |
  • जिनका UID स्टेटस में कोई बैंक नहीं दिखा रहा है तो आपका, Scholarship में भी UID की समस्या देखने को मिलेगी |
  • आप अपने बैंक जाये और अपना NPCI, UID और आधार कार्ड बैंक में लिंक करा ले | UP Scholarship Status 2023
Update
  • 👉 सभी छात्रों की स्कॉलरशिप का Final स्टेटस आ गया है , आप सभी लोग अपना Final Status Login करके Link से ज़रूर चेक कर लें , की आपकी कितनी स्कालरशिप आई है ।
IF You Satisfied SARKARIJOBFIND.COM (Website) Please Like & Share More People (Thanks).

IMPORTANT LINKS

 

 

UP Scholarship 2022-23 Status

Pre Matric (9th,10th) Scholarship Status Fresh
Renewal
Post Matric (11th, 12th) Scholarship Status Fresh
Renewal
Post Matric Other Than Intermediate Scholarship Status Fresh
Renewal
UID Aadhar Linking Status With Bank Click Here
Scholarship Status on PFMS (For All)
Click Here
Check Status on UMANG App PFMS Click Here
UP Scholarship Complaint ( जनसुनवाई Portal) Click Here

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है ।तो आप जरूर हमारी साइट को नियमित रूप से Visit करें

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *