UP Kanya Yoajan
यदि आप भी उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते है एवं 51 हजार रुपये कन्या विवाह अनुदान राशी के रूप में अपने अकाउंट में प्राप्त करना चाहते है तो यह आर्टिकल UP Shadi Anudan Yojana अंत तक जरुर पढ़िये.
यूपी सरकार द्वारा सुरु की गई इस योजना के तहत, यदि शादी के समय लड़की की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है और लड़के की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक है तो लड़की के परिजनों को इस योजना लाभ मिलेगा.
Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana Apply
आर्टिकल | यूपी शादी-विवाह अनुदान योजना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश नवविवाहित कन्या |
उदेश्य | दहेज़ उन्मूलन |
अनुदान राशी | 51 हजार रुपयें |
ऑफिसियल वेबसाइट | Shadianudan.upsdc.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18004190001 |
यूपी विवाह अनुदान योजना आवेदन हेतु डाक्यूमेंटस
उतर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न्लिखिती डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
- कन्या का आधार कार्ड एवं फोटो
- आवेदक का आधार कार्ड एवं फोटो
- शादी का कार्ड या शादी प्रमाणपत्र
- दुल्हे का आधार कार्ड
- जाती प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना हेतु योग्यता
यदि आप निचे दी गई शभी शर्तो को पूरा करते है तभी इस योजना का लाभ आपको मिलेगा.
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो.
- शादी के समय लड़की की आयु न्यूनतम 18 वर्ष हो.
- शादी के समय लड़के की आयु न्यूनतम 21 वर्ष हो.
- आवेदन शादी के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक ही करना होगा
- परिवार की वार्षिक आय (ग्रामीण क्षेत्र-45 हजार) एवं (शहरी क्षेत्र-55 हजार) से अधिक न हो.
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश शासन की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाना है.
Shadi Anudan Uttar Pradesh
स्टेप-2 अब आपको शादी अनुदान आवेदन के लिए नया पंजीकरण के निचे जाती पर क्लिक करना है. आप जिस जाती से आते है उस जाती के नाम पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-3 क्लिक करते ही आपके सामने विवाह आर्थिक सहायता अनुदान स्वीकृत के लिए आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर सबसे पहले आपको आवेदक का विवरण में पुत्री की शादी की तिथि एवं एड्रेस भरना है. उसके आपको आपको आवेदक का फोटो और पुत्री का फोटो अपलोड करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-4 आगे फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, पुत्री का नाम भरकर आधार कार्ड अपलोड करना है एवं मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी इत्यादि सबकुछ सही-सही भरना है.
स्टेप-5 निचे फॉर्म में आपको शादी का विवरण में वर का नाम और पूरा पता भरना है.
उसके साथ लड़की की जन्मतिथि एवं आयु इत्यादि भर कर लड़की के आधार कार्ड के साथ शादी का कार्ड भी अपलोड करना है. जैसा निह्चे फोटो में है.
Step-6 अंत में आपको परिवार की वार्षिक आय का विवरण और बैंक पासबुक का डिटेल्स एकदम सही-सही भरना है और पासबुक का फोटो अपलोड करने के बाद Save बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-7 सेव करते ही आपके सामने आपके फॉर्म का प्रीव्यू खुल कर आ जायेगा और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ पासवर्ड देखने को मिल जायेगा.
स्टेप-8 इसी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके आपको यूपी विवाह अनुदान योजना फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है.
फॉर्म फाइनल सबमिट करने के लिए आपको पुनः विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश शासन की वेबसाइट के होमपेज पर आना है और आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट करें पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-9 आगे आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है.
फॉर्म फाइनल सबमिट होने पर जो प्रिंटआउट निकलेगा उसेक साथ ऊपर बताये गए सभी डाक्यूमेंट का एक-एक ज़ेरोक्स कॉपी पिनअप करके अपने तहसील में BDO/SDM साहब के पास जमा कर देना है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से उत्तर प्रदेश शादी-विवाह अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
FAQ: UP Shadi Anudan Yojana संबंधित सवाल-जवाब
Q1. उत्तर प्रदेश शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?
Ans: यूपी शादी अनुदान योजना आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करके उसे कलम से मैनुअली भर कर जमा करने की आवश्यकता ही नहीं है. आप डायरेक्ट ऑनलाइन ही फॉर्म भर सकते है.
Q2. यूपी शादी अनुदान योजना में कितना रूपया मिलता है?
Ans: शादी अनुदान योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार 51 हजार रुपये लड़की के परिवार को सहायता राशी के रूप में देती है/
Q3. क्या उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाणपत्र जरुरी है?
Ans: जी बिलकुल जरुरी है ! योजना की राशी प्राप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के परिवार की वार्षिक आय 45 हजार एवं शहरी क्षेत्र के परिवार की वार्षिक आय 55 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
Q4. यूपी शादी अनुदान में क्या-क्या लगता है?
Ans: यूपी शादी अनुदान योजना आवेदन के लिए निम्न्लिखित डॉक्यूमेंट लगता है.
- कन्या का आधार कार्ड एवं फोटो
2. आवेदक का आधार कार्ड एवं फोटो
3. शादी का कार्ड या शादी प्रमाणपत्र
4. दुल्हे का आधार कार्ड
5. जाती प्रमाणपत्र
6. आय प्रमाणपत्र
7. बैंक पासबुक
8. मोबाइल नंबर
9. ईमेल आईडी
Q5. UP Vivah Anudan Yojana में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Ans: UP Shadi-Vivah Anudan Yojana में आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट Shadianudan.upsdc.gov.in है.