Last Updated On September 17, 2017
SSC महिलाओं के लिए कैरियर विकल्प के रूप में
भारतीय समाज में महिलाओं ने काफी लंबा सफर तय किया है | पहले मुख्य रूप से गृहणी माने जाने वाली महिलाएं अब अग्रणी बहुराष्ट्रीय निगम में एवं सरकारी संगठनों का नेतृत्व कर रही हैं | हलाकि सरकार के कई प्रयासों के बावजूद कई महिलाएं अभी भी सरकारी नौकरी का विकल्प नहीं चुनती | सरकारी नौकरियों में महिलाओं की कम उपस्थिति SSC जैसे भर्ती एजेंसियों द्वारा सामना किए जाने वाले सबसे बड़े मुद्दों में से एक है ,लेकिन हालिया रुझान से उम्मीद की एक नई किरण दिखी है और कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, लेकिन अभी भी कई महिला उम्मीदवार यही प्रश्न पूछती हैं कि क्या यह SSC से मिलने वाली नौकरी महिलाओं के लिए अच्छा करियर विकल्प है ?
इस प्रश्न का जवाब देने के लिए हमने SSC सीजीएल परीक्षा द्वारा दिए जाने वाले अवसरों के प्रकार और अलग-अलग पहलुओं पर गौर करना होगा, और देखना होगा कि क्या यह महिलाओं के लिए यह उपयुक्त जॉब है या नहीं |
SSC के जरिए मिलने वाली नौकरियों के प्रकार
कर्मचारी चयन आयोग एक सरकारी भर्ती एजेंसी है जो SSC के अनेक पदों के लिए ,उम्मीदवारों के चयन हेतु सालाना परीक्षाएं आयोजित करता है | SSC जितनी भी नौकरियों की पेशकश करता है वह अलग अलग सरकारी विभागों और मंत्रालयों के प्रशासनिक कार्यों में कनिष्ठ से मध्यम स्तर के पदों के लिए होता है | सभी पदों पर भर्ती पुरुषों और महिलाओं दोनों ही के लिए समान अवसर के सिद्धांत पर की जाती है और संबंधित श्रेणी आधारित आरक्षण महिला उम्मीदवारों को भी मिलता है | SSC परीक्षा के माध्यम से मिलने वाली नौकरी महिला उम्मीदवारों के लिए सरकारी तंत्र का हिस्सा बनने और देश के समग्र विकास में योगदान करने का एक महत्त्वपूर्ण अवसर है |
SSC के माध्यम से मिलने वाली सरकारी नौकरी के लाभ
सरकारी नौकरी को हमेशा से सुरक्षित और स्थाई नौकरी की संभावना माना गया है |नौकरी के अस्तित्व के साथ काम करने की संस्कृति और उससे संबंधित लाभ जैसे नियमित पदोन्नति , नौकरी से संबंधित प्रतिष्ठा सरकारी नौकरियों में सर्वश्रेष्ठ है, हलाकि सरकारी क्षेत्र में अभी भी पुरुषों का वर्चस्व है जो महिला उम्मीदवारों को सरकारी क्षेत्र की नौकरी का विकल्प चुनने की दिशा में कहीं ना कहीं बाधा उत्पन्न करता है |परंतु अब ऐसा नहीं है और इसका प्रमाण महिलाओं का SSC में बढ़ता सिलेक्शन रेट है |
पदोन्नति के अवसर
SSC द्वारा की जाने वाली भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के लिए होती हैं केंद्र सरकार के हर विभाग में पदोन्नत के समान व अच्छे अवसर होते हैं | समय बाद सैलरी इंक्रीमेंट, वेतन आयोग द्वारा लागू सिफारिशें नए वेतनमान तथा समय समय पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी ,SSC से मिलने वाली नौकरियों में करियर का विकास संगठन के भीतर संरचित होता है | इसका अर्थ है कर्मचारी के अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर उन्हें संगठन के उच्च पदों पर पदोन्नत किया जाता है, यह सिर्फ और सिर्फ पद के वेतन के मामले की जिम्मेदारियों और उस पद से संबंधित अधिकारों के मामलों में भी होता है | सही मायने में यह भारत में सबसे अच्छी नौकरियों में से एक है |
महिला उम्मीदवारों के लिए विशेष प्रावधान
SSC नौकरियों से संबंधित सभी लाभों और भत्तों के बावजूद SSC नौकरियों के लिए महिला उम्मीदवारों की भागीदारी में बहुत अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई है सरकारी नौकरी की परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अधिक महिला उम्मीदवारों को प्रेरित करने के लिए एसएससी ने कई विशेष प्रावधान किए हैं |
Age relaxion hona chahiye