दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं श्रम कार्ड के बारे में आप सभी इस बात से वाक़िफ़ हैं कि श्रम कार्ड क्या होता है और श्रम कार्ड के बहुत सारे लाभ हैं आप भी जानते हैं जैसे की पेंशन हुई श्रम कार्ड के माध्यम से रोज़गार हुआ या फिर जो ग़रीब व कमज़ोर वर्ग के लोग हैं उनका श्रम कार्ड का महीने में पैसा आता है सरकार में मदद करती है ताकि व अपना जीवन यापन कर सकें ऐसे ही बहुत से श्रम कार्ड के लाभ है जिसमें की आज हम बात करने वाले हैं, कि कैसे आप श्रम कार्ड के जो पैसे आते हैं उसका लाभ ले सकें या फिर कैसे जानें कि हमारा श्रम कार्ड का पैसा आता है यार नहीं आता है, Shram Card List
आज हम बात करने वाले हैं श्रम कार्ड की लिस्ट के बारे में मैं आपको थोड़ा सा बता दूं कि श्रम कार्ड लिस्ट में किन का नाम आता है आखिर यह क्या है हम थोड़ा सा इसके बारे में बात करेंगे सबसे पहले मैं आपको बता दूं श्रम कार्ड जिनका पैसा मैं उनका पहले लिस्ट में नाम आता है इस लिस्ट में का नाम आ जाता है उसका श्रम कार्ड का पैसा कुछ अगले महीने या कुछ दिनों बाद ही खाते में आ जाता है श्रम कार्ड की लिस्ट इसलिए जारी होती है जिससे कि सही लोगों तक पैसा पहुंच सके|
मैं आपको बताऊंगा नीचे अपना नाम श्रम कार्ड के लिस्ट में चेक करना है जिनका नाम इस लिस्ट में आ जाता है आपको बताऊंगा कैसे आप यह भी जान सकते हैं कि आपका श्रम कार्ड का पैसा आप के खातों में कितने दिन बाद आ जाएगा यह सब चीजें जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ते रहें नीचे आपको अभी जानकारी मिलती जाएंगी|
Shram Card List में अपना नाम कैसे चेक करें?
- श्रम कार्ड की लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना पड़ेगा, अपने मोबाइल या लैपटॉप में ओपन करके चेक कर सकते है|
- जैसे ही आप Official Website पे क्लिक करके पर स्थिति चेक करें का विकल्प आएगा आपको उसपे क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में एक नया पेज देखने को मिलेगा।
- अब आपको इस पेज में मांगी गयी सभी डिटेल्स हो भरना है, आपने जिला का नाम Block का नाम फिर अपना श्रम कार्ड का नंबर भरना पड़ेगा|
- जैसे ही आप डिटेल्स भर के सबमिट करेंगे आपके सामने नयी लिस्ट आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।
- क्या आपका नाम श्रम कार्ड की लिस्ट में नहीं है तो इस तरीके से चेक करें
- आपको अपना नाम जो श्रम कार्ड में है उसको इस निचे दिए गए कॉलम में लिखना है
- आब आपको सर्च के Simble पर क्लिक कर देना है|
- आपको यहाँ पे थोडा सा इतजार करना पड़ सकता जब तक की पेज Load न हो जाये |
- अब आपके मोबाइल स्क्रीन पे एक नयी लिस्ट खुल के आ जाएगी|
- जैसा की हमें निचे Image में बताया है की श्रम कार्ड लिस्ट की लिस्ट आपके सामने भी ऐसे ही ओपन होगी|
- अब आप इस Shram Card List में अपना नाम चेक कर सकते है|
- अगर आपका इस लिस्ट में नाम है तो 1000 रुपये सीधे आपके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा|
- श्रम कार्ड सही तरीके से नहीं बना है, या फिर आपने अभी तक आप अपना श्रम KYC नहीं किये है तो आपका नाम लिस्ट में नहीं आएगा|
- और जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं आया है उनका नाम इस महीने नहीं आएगा|
कितने दिन बाद खाते में आयेंगे पैसे ?
अब हम यहाँ बताएंगे कि आप अपना श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक कर सकते हैं umang app या website के माध्यम से बहुत ही आसन तरीका|
- आपको अपने मोबाइल ब्राउज़र में जाना है और गूगल में सर्च करें “ UMANG ” या फिर इस वेबसाइट की लिंक हमने दे रखा है जाने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
- Umang App डाउनलोड करने के लिए आप Play Store पे जा सकते है वहा से ये App आप मिल जायेगा|
- हम आज के अपनी इस पोस्ट में इसकी वेबसाइट से पैसा चेक करने का तरीका बता रहे हैं।
- इसकी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे बस आपको ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक कर देना है|
- इस वेबसाइट पे आने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा, तभी आप अपना पैसा देखे पाएंगे|
- उमंग App अपना नया अकाउंट बनाने के लिए “ Register” के विकल्प पर क्लिक करना होगा, आप इस अकाउंट को अपने चालू मोबाइल नंबर व पासवर्ड दल कर बना सकते है
- अब आपको यहां पर आपको अपना एक “MPIN” सेट करना होगा।
-
Shram Card List चेक करने के लिए, अब आप उमंग पर लॉगिन करना पड़ेगा जिसे
- आप ऐसे लॉग इन कर सकते है
- अब आपको मोबाइल पर नया पेज खुल के आएगा जहां आपको “ Know your payment” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आप अपना Bank Account Number लिखें और अपनी Bank का चयन करें।
- फिर आपको अब Submit विकल्प आएगा उसपे पर क्लिक करें
- इस नए पेज में आपके सामने रिजल्ट खुल कर आ जाएगा यहां पर आपके बैंक खाते में जिस योजना से पैसे भेजे गए होंगे उसकी जानकारी दी गई होगी आप उस योजना पर क्लिक करके अपने सभी योजना के Payment की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- कई बार यहां पर आपको जानकारी Submit करने के बाद No Record Found का भी विकल्प देखने को मिलेगा
- इस तरीके से आप अपना श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं या फिर आप अपने बैंक में जाये और अपने खाते की जानकारी ले वहा से भी आपको पता चलेगा पैसा आया या नहीं|
ऐसे कई श्रमिक है जिनके श्रमिक कार्ड ₹1000 की किस्त उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाई है|
क्या जाना इस पोस्ट से?
इस पोस्ट में हमने यह जाना श्रम कार्ड का पैसा किसका आता है और किसका नहीं आता है श्रम कार्ड की लिस्ट क्या है श्रम कार्ड की लिस्ट कैसे चेक करनी होती है और यदि जिनका नाम आ जाता है श्रम कार्ड की लिस्ट में का पैसा कब तक आता है के बारे में भी हमने सीखा और यह जाना कि कैसे हैं हम अपना श्रम कार्ड का पैसा मात्र कुछ ही मिनटों के समय में यह जान सकते हैं हमारे बैंक खाते में पैसा आ जाएगा अगर आपको कोई दिक्कत है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें जिससे कि हम आपके समस्या पर एक पोस्ट बना सकें और आपकी जो दिक्कत आ रही है उसका उत्तर भी आपको मिल जाएगा|
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद