Last Updated On November 18, 2022
सरकार के द्वारा बेटियों की शादी करने के लिए विवाह अनुदान योजना की शुरुआत कर दी गई है जिसके तहत आपकी बिटिया की शादी पर सरकार आपको ₹51000 से ₹55000 रुपये की आर्थिक सहायता दे सकती है ,“विवाह अनुदान योजना” यह योजना राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाती है तो हर राज्य में इस योजना का अलग-अलग नाम है| आप अपने राज्य के हिसाब से जानकारी ले सकते हैं , हम आपको उत्तर प्रदेश में चलाए जाने वाले विवाह अनुदान योजना ( SHADI ANUDAN ) के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं । इस योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया है और इसके अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सरकार ₹51000 देगी ।
Shadi Aundan Yojana /शादी अनुदान योजना क्या है ?
- ➡ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 5 दिसंबर 2016 को पुत्री की शादी में अनुदान देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा Shadi Aundan Yojana की शुरुआत की गई ।
- ➡ Shadi Aundan Yojana का लाभ ऐसे व्यक्तियों को दिया जाएगा जो बहुत ज्यादा गरीब हैं, जिनका परिवार आर्थिक रूप से काफी ज्यादा कमजोर है । उनकी पुत्री के विवाह के लिए सरकार के द्वारा ₹51000 की प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते में दी जाएगी ।
- ➡ Shadi Aundan Yojana के अंतर्गत एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों की शादी के लिए इसका लाभ दिया जा सकता है । (यानी एक परिवार में करीब ₹102000 )
- ➡ शादी अनुदान योजना शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों में कार्य करती है । शहरी क्षेत्र में जरूरतमंदों को ₹51000 विवाह के लिए तथा ग्रामीण क्षेत्र में ₹40000 प्रोत्साहन के तौर पर दी जाती है ।
- ➡ Shadi Anudan Online करने का सबसे बड़ा उद्देश्य इसे पारदर्शी बनाना है । शादी अनुदान योजना के लिए लाभार्थी सीधे ऑनलाइन आवेदन करता है और ऑनलाइन ही उसको Shadi Aundan Yojana का लाभ दिया जाता है ।
- ➡ शादी अनुदान योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार के द्वारा सभी जिलाधिकारियों को आदेश देते हुए बताया गया कि जो भी परिवार ऑनलाइन शादी अनुदान के लिए आवेदन करते हैं शादी की तिथि पर उनके यहां जाकर उस चीज का अवलोकन करें । यह सुनिश्चित करें कि वाकई में विवाह हो रहा है या नहीं साथ ही इस विवाह का वीडियो ग्राफी कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगे सूचित करें ।
- ➡ Shadi Aundan Yojana का लाभ लेने हेतु आवेदक को Shadi Anudan Online के लिए आवेदन विवाह की तिथि से 90 दिन पूर्व या विवाह हो जाने के 90 दिन के भीतर कर लेना अनिवार्य है ।
Eligibility (क्या योग्यता होनी चाहिए)
- Shadi Aundan Yojana के तहत आवेदन सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग (BPL) ही कर सकते हैं ।
- इस योजना के तहत कानूनी रूप से अगर कोई बालिका गोद ली हुई भी है तो उसे पात्र लाभार्थी माना गया है ।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका के माता या पिता ,किन्ही में से कोई एक कम से कम 1 वर्ष तक निर्माण श्रमिक होने चाहिए तथा अंशदान भी जमा किया हुआ होना चाहिए ।
- सरकार के द्वारा बालिकाओं की शादी के लिए चलाई गई किसी और योजना के तहत लाभार्थी ने पहले से लाभ नहीं लिया हुआ हो । (बालिकाओं के शादी के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएं चलाती है, जैसे कि शादी शगुन योजना )
- वैसे तो Shadi Aundan Yojana के तहत परिवार की एक बालिका को ही लाभ दिया जाता है लेकिन परिवार की दूसरी बालिका को भी तब पात्र माना जाएगा जब परिवार में दोनों संतान लड़कियां ही हो ।
शादी अनुदान ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी बेटी की विवाह के लिए Shadi Aundan Yojana Online करने जा रहे हैं, तो अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर रख ले ।
- ➡ सबसे पहले आपको यह साबित करना होगा कि आप उत्तर प्रदेश के एक नागरिक हैं , जिसके लिए आपको अपना“निवास प्रमाण पत्र” दिखाना होगा । जो यह साबित करता हो कि आप उत्तर प्रदेश के एक स्थाई निवासी हैं ।
- ➡Shadi Anudan Online आवेदन करने के लिए “आधार कार्ड” भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है ।
- ➡ चुकी गरीब परिवार और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा, इस वजह से आपको अपना“आय प्रमाण पत्र” भी दिखाना होगा ।
- ➡Shadi Anudan Online 2022 आवेदन करने के लिए आपके पास “शादी का कार्ड” भी उपलब्ध होनी चाहिए ।
- ➡ बेटी के नाम का“बैंक अकाउंट और उसका पासबुक” ।
- ➡“जाति प्रमाण पत्र” देना भी जरूरी है ,क्योंकि इसमें अलग-अलग जातियों के लिए अलग-अलग प्रकार से आवेदन की जाती है ।
- ➡“पहचान पत्र” होना भी काफी ज्यादा जरूरी है (पहचान पत्र के तौर पर- वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड ,पैन कार्ड किसी भी दस्तावेज का प्रयोग किया जा सकता है ।
Shadi Anudan Yojana ऑनलाइन करने के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- शादी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद