यदि आप इन्टरनेट, स्मार्टफोन या फिर यू.पी.आई की बाध्यता के कारण डिजिटल पेमेंट नहीं कर पाते थे अब हम आपको लिए धमाकेदार खुशखबरी लेकर आये है जिसमें हम आपको विस्तार से बतायेगे कि, बिना इन्टरनेट रहते हुए भी आप कैसे payment कर सकते है?
पहले आपको डिजिटल पेमेंट करने के लिए कम से कम इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरुरत पड़ती थी लेकिन हमारे इस ट्रिक में, आपको ना तो इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी व ना ही आपको स्मार्टफोन की जरुरत पडेगी और आप आसानी से अपना – अपना पेमेंट कर पायेगे।
अन्त, बिना इन्टरनेट रहते हुए भी आप कैसे payment कर सकते है? की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
बिना इन्टरनेट रहते हुए भी आप कैसे payment कर सकते है?
यदि आप भी इन्टरनेट या फिर यू.पी.आई से पेंमेंट नहीं कर पाते है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से बतायेगे कि, बिना इन्टरनेट रहते हुए भी आप कैसे payment कर सकते है?
आमतौर पर हमें, डिजिटल पेमेंट करने के लिए इन्टरनेट या फिर यू.पी.आई की जरुरत पड़ती है और हमारे पास स्मार्टफोन भी होना चाहिए तभीा हम डिजिटल पेमेंट कर पायेगे लेकिन हम आपको इस आर्टिकल मे, उन तरीके या ट्रिक के बारे में बतायेगे जिसकी मदद से आप बिना किसी यू.पी.आई या फिर इन्टरनेट के ही पेमेंट कर पायेगे।
अन्त, Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare? की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare?
हमारे सभी पाठक व युवा जो कि, Bina Internet Ke UPI Payment करना चाहते ह इन स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- बिना इन्टरनेट रहते हुए भी आप कैसे payment करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फीचर फोन या फिर स्मार्टफोन मे, *99# को टाईप करके कॉल बटन को दबायें,
- इसके बाद आपको अलग – अलग सेवाओं की एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमे आपको पहले नंबर पर ही Send Money का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको चुनने के लिए 1 नंबर दबाना होगा,
- अब जिसे आप पैसा भेजना चाहते है उसकी जानकारी जैसे कि – बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, यू.पी.आई आई.डी आदि को दर्ज करना होगा,
- इसके बाद आप जितनी राशि भेजना चाहते है उसका चयन करना होगा और
- अन्त मे, आपको अपने यू.पी.आई पिन को टाईप करके ओ.के के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इस प्रकार आप सभी Bina Internet Ke UPI Payment कर पायेगे आदि।
- यह सारा प्रोसेस तभी काम करेगा जब आप अपने अकाउंट को BHIM UPI एप में रजिस्टर्ड करेंगे और वहां ऑप्शन में आपको *99# पेमेंट सिस्टम को इनेबल करके रखना होगा !
अन्त, इस प्रकार आप सभी पाठक व युवा आसानी से बिना इंटरनेट व यू.पी.आई के पेमेंट कर सकता है और इसका लाभ प्राप्त कर सकता हैं।
सारांश
आप सभी पाठक व युवा आसानी से हर जगह बिना किसी इन्टरनेट व यू.पी.आई के पेमेंट कर सकें इसी लक्ष्य से हमने आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से बताया कि, बिना इन्टरनेट रहते हुए भी आप कैसे payment कर सकते है? ताकि आप इस तकनीक का लाभ प्राप्त कर सकें और अपना डिजिटल विकास कर सकें।
अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करे ताकि हम, इसी प्रकार के टेक्नोलॉजी बेस्ड आर्टिकल आपके लिए समय – समय पर लाते रहें।
महत्वपूर्ण लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare?
How to use UPI123 Pay पर रजिस्टर कैसे करें ?
आपको UPI123 Pay पर रजिस्टर के लिए 08045163666 नंबर पर कॉल करना होगा।
How to use UPI123 Pay सर्विस से पेमेंट के लिए किस चीज़ की आवश्यकता होगी ?
आपको Unified Payments Interface (UPI) पेमेंट के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को अपने फीचर मोबाइल फोन से लिंक करना होगा।