दोस्तों सरकारी एग्जाम की तैयारी करोडो विद्यार्थी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ गिने-चुने ही विद्यार्थियों को सेलेक्ट किया जाता है जिसका मुख्य कारण होता है अपने तैयारी में अच्छी पकड़ ना रखना एवं हम में से अधिकतर विद्यार्थियों को वास्तविक रूप से यह पता ही नहीं होता कि आखिरकार तैयारी कैसे करते हैं। इसी समस्या का समाधान करते हुए हमने आज इस आर्टिकल में आपको कुछ बेहतरीन बताने का प्रयास किया है तथा आपकी तैयारी को और मजबूत बनाने के लिए परीक्षा से संबंधित फ्री सोर्सेज के बारे में बताया है तो चलिए इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानते है।
सरकारी एग्जाम के लिए क्या है खुशखबरी
दोस्तों Sarkari Exam की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को उसे एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी होती है जैसे क्या पढ़ना है और क्या नहीं। लेकिन अधिकतर विद्यार्थी परीक्षा की अच्छी तरह से तैयारी करने के बावजूद भी एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते हैं। उनका मुख्य कारण है कि समय से पहले सभी प्रश्नों को उत्तर ना दे पाना। इसीलिए किसी भी एग्जाम को क्रैक करने के लिए परीक्षा तिथि से पहले प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी होता है यानी आपको उसे परीक्षा की मॉक टेस्ट देना अति आवश्यक है। इस आर्टिकल में हम आपको भारत के नंबर वन टेस्ट अप के बारे में बताने वाला हूं जहां आप बिल्कुल फ्री अपने एग्जाम की प्रेक्टिकल टेस्ट दे सकते हैं चाहे फिर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो।
दोस्तों वैसे तो टेस्ट देने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन विशेष रूप से हमें इस एप्लीकेशन में टेस्ट देना चाहिए जो परीक्षा से संबंधित उपयुक्त प्रश्न उत्तर उपलब्ध कराता हो। दोस्तो SarkariJobFind Test एक ऑनलाइन टेस्ट प्लेटफ़ॉर्म है जो भारतीय सरकारी नौकरियों के लिए आपकी तैयारी को मजबूत करता है। दोस्तो आप इस ऐप के माध्यम से अपने नौकरी हेतु तैयारी के लिए टेस्ट फ्री में दे सकते है। आप विभीन्न प्रकार की परीक्षाओं का टेस्ट दे सकते है या मॉक टेस्ट दे सकते है जिससे आपकी तैयारी में मजबूती आएगी। यह एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप अनगिनत मॉक टेस्ट दे सकते है वो भी किसी भी प्रकार के एग्जाम हेतु फिर चाहे स्टेट लेवल एग्जाम हो या नेशनल लेवल।
SarkariJobFind Test App से टेस्ट क्यों देना चाहिए?
दोस्तो Sarkari Job Find Test से टेस्ट क्यों देना चाहिए? तो इसके निम्नलिखित कारण है:
- सभी प्रकार के Competitive Exam के टेस्ट दे सकते हैं।
- State government Exam के साथ central government Exam के भी टेस्ट दे सकते हैं।
- टेस्ट देने से तैयारी के विषय में पता चलेगा।
- Sarkari Job Find Test App के माध्यम से आप जैसे रियल में टेस्ट देते है वैसा महसूस करेंगे।
- प्रश्नों की संख्या तथा प्रकार रियल एग्जाम जैसे ही होंगे।
- Sarkari Job Find Test App के माध्यम से हम अपने सुविधानुसार भाषा में टेस्ट दे सकते हैं।
- आप एक साथ कई एग्जाम के टेस्ट दे सकते है।
- Sarkari Job Find Test App में न केवल मॉक टेस्ट अपितु quizes में भी आंसर देके तैयारी को मजबूत कर सकते हैं।
SarkariJobFind Test App से टेस्ट देने के फायदे
Sarkari Job Find Test App के निम्नलिखित लाभ है:
- किसी भी भाषा में ऐप का प्रयोग कर सकते है।
- कई सारे एग्जाम का टेस्ट दे सकते है।
- ऐप में कई सारे एप्लीकेशन मौजूद है जिनका हम लाभ उठा सकते हैं जैसे, टेस्ट सीरीज, लेक्चर, लाइब्रेरी इत्यादि।
- टेस्ट देने के पश्चात ही आपको अपने टेस्ट का परिणाम पता चल जाएगा।
- आप किसी भी Competitive Exam का टेस्ट दे सकते है।
- आपको हर एग्जाम के अलग अलग तरीके से टेस्ट देने का मौका मिलेगा।
- ऐप का उपयोग करना बेहद सरल एवम आसन है।
- टेस्ट में लेटेस्ट से लेकर प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पूछे जाते है।
- टेस्ट देते वक्त आपको आभास होगा की आप साक्षात पेपर दे रहे हैं।
- यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर न मालूम हो तो आप निश्चिंत रहे बाद में आपको उत्तर बताया जाएगा।
How To Give Test Series On SarkariJobFind Test With Free Of Cost
Sarkari Job Find Test पर मुफ्त में टेस्ट देने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
Step 1: सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाए तथा SarkariJobFind Test App को डाउनलोड कर ले।
Step 2: डाउनलोड होने के पश्चात ऐप को खोले तो आपको स्वाइप करने को कहेगा। जब आप स्वाइप करेंगे तो आपको दो तीन ऑप्शन दिखाई देगा आपको टेस्ट सीरीज के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3: आपसे language choose करने को बोला जायेगा। अपनी सुविधानुसार भाषा को चुने।
Step 4: आपसे लॉगिन करने को कहेगा, आप फोन नंबर या ईमेल आईडी डालकर पासवर्ड डाल कर लॉगिन पर क्लिक करें।
Step 5: किंतु यदि आप पहली बार इस ऐप का उपयोग कर रहे है तो आपको not member के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6: जैसे ही आप not member पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहा आपको अपनी जानकारी देनी होगी।पूछी हुई सभी जानकारी को भर दे और साइन अप पर क्लिक करें।
Step 7: तत्पश्चात आपके पास एक ओटीपी आएगी। ओटीपी भरने के पश्चात आपसे एग्जाम नेम टाइप करने को कहेगा। आप जिस भी exam का टेस्ट देना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले।
Step 8: अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहा पर आपको exam हेतु quizes दिए होंगे। और ऊपर mock test का भी ऑप्शन दिखेगा। आप अपनी सुविधानुसार मॉक टेस्ट या क्विज में भाग ले सकते हैं।
Step 9: Test होने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दे। टेस्ट होने के बाद ही आपका रिजल्ट भी आ जायेगा।
तो दोस्तो इस प्रकार आप SarkariJobFind Test के माध्यम से फ्री में टेस्ट दे सकते है।
App Name | SarkariJobFind Test App |
Aim | To help students for their preparation |
Use this Coupon Code for Free Test | SJFTEST |
Official Website | Click Here |
Download On Google Play | Click Here |
Also Read –
- ICMR NIV Technical Assistant / Technician-I Online Form 2023 | ICMR NIV Online 2023
- Anganwadi New Bharti 2023 : आंगनवाड़ी बिना परीक्षा के सीधी भर्ती, जल्दी करें आवेदन अंतिम तिथि नजदीक
- Railway NER Apprentice Online Form 2023 | Railway Gorakhpur Apprentice 2023
FAQ ‘s
Q.1: SarkariJobFind Test से कितने एग्जाम का टेस्ट दे सकते हैं?
Ans: Sarkari Job Find Test App के माध्यम से आप अनगिनत exam का टेस्ट दे सकते है।
Q.2: SarkariJobFind Test App के माध्यम से क्या किसी भी स्टेट की परीक्षाओं का भी टेस्ट दे सकते है?
Ans: जी हां बिल्कुल आप किसी भी स्टेट गवर्नमेंट एग्जाम का टेस्ट इस ऐप के माध्यम से दे सकते है।
Q.3: Test क्या हम सिर्फ इंग्लिश या हिंदी ही भाषा में से सकते है?
Ans: जी नहीं आप 5 भाषाओं में टेस्ट दे सकते है। इंग्लिश, हिंदी, गुजराती, मराठी तथा तेलुगु में आप इस ऐप के माध्यम से टेस्ट दे सकते है।
Q.4: क्या हमे टेस्ट देने हेतु पैसे देने होंगे?
Ans: जी नहीं, यह ऐप बिल्कुल निशुल्क टेस्ट की सुविधा प्रदान करता है।
Q.5: टेस्ट में पूछे गए सवाल का उत्तर कहा से देखे?
Ans: टेस्ट होने के बाद आपको सारे प्रश्न का उत्तर ऐप में मिल जायेंगे। जब आपका टेस्ट हो जाए तो आप चेक answer पर क्लिक करके आंसर जान सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तो हम आशा करते हैं कि आपको SarkariJobFind Test के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इस लेख में हमने आपको बताया कि sarkariJobFind Test क्या है, इसका लाभ क्या है तथा इस ऐप के माध्यम से आप टेस्ट कैसे दे। हमने आपको टेस्ट देने की संपूर्ण प्रक्रिया भी बताई। हम उम्मीद करते है की आपको सभी विषय पर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। दोस्तो यदि आपको कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।