Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)
Sahkari gramin bank loan

Sahkari Gramin Bank Loan: पहली बार सहकारी बैंक दे रहा है ₹50 हजार से ₹2 लाख तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई

Sahkari gramin bank loan: उत्तर प्रदेश में कृषि के उद्योग की प्रधानता है ऐसे में हमारे उत्तर प्रदेश के किसानों को वित्त रूप से सहायता प्रदान करने के लिए और किसानो की आय में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से कृषि साथ ही साथ बाकी के छोटे-मोटे उद्योगो के लिए थोड़े समय के लिए और मध्यम समय के लिए लोन दिलवाने के लिए सहकारी बैंकों ने पहल की है। किसानों के जीवन स्तर को उच्च करने के लिए और उनके पैसों की कमी की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जनपद स्तर में जिला सहकारी बैंक साथ ही साथ न्याय पंचायत के स्तर पर किसान लोन देने के लिए सहकारी बैंक कार्यरत है। 

आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि किस प्रकार सहकारी ग्रामीण बैंक किसानों को उनकी उन्नति और प्रगति के लिए लोन देता है? इसके लिए क्या सुविधा उपलब्ध है और क्या इसकी प्रक्रिया है इसे हम विस्तार पूर्वक जानेंगे। 

सहकारी किसान लोन में किसानों को दी जाने वाली सुविधाएं 

  • किसानों के लिए अच्छा बीज, खेतों में रसायनिक और उर्वरक के लिए थोड़े समय के लिए किसानों को फसली ऋण दिया जाता है। 
  • किसानों को 50% तक धनराशि और बाकी के 50% उनके उपयोग की वस्तु देने के जरिए लोन की राशि पूरी की जाती है और कुछ खास परिस्थितियों में पूरा का पूरा पैसा लोन का दिया जाता है। 
  • किसानों को गोबर गैस संयंत्र, भैंस, डनलव कार्ट इत्यादि के लिए भी लोन दिया जाता है। 
  • किसने की जो भी बचत होती है उसको जमा करने के लिए “मिनी बैंक” की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। 

सरकारी ग्रामीण बैंकों की कुछ खास विशेषता 

  • किसानो की जरूरत के हिसाब से जिला स्तरीय तकनीकी समिति ने किसानों को 3 साल के लिए लोन की सीमा का निर्धारण किया है। 
  • किसानों को दी गई “चेक बुक” के जरिए खुद चेक काटकर लोन पाने की सुविधा दी गई है। 
  • सरकार द्वारा चलाई गई किसान “क्रेडिट कार्ड योजना” के तहत जरूरत के मुताबिक लोन लेने और अपनी इच्छा से लोन को पूरा करने की सुविधा दी गई है। 
  • यदि कोई प्राकृतिक आपदा आ जाए जिससे किसानों की फैसले नष्ट हो जाए तो उसके लिए “राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना” को भी शुरू किया गया है। 

जिला सहकारी बैंकों के जरिए दी जाने वाली लोन की सुविधा: 

  • जो व्यक्ति नौकरी पेशे वाले हैं उन्हें लोन की सुविधा दी जाती है। 
  • जो व्यक्ति कोई व्यवसाय या बिजनेस करते हैं उन्हें भी लोन की सुविधा दी जाती है। 
  • वाहन खरीदने के लिए एस.आर.टी.ओ. के अंतर्गत लोन दिया जाता है। 
  • लोन की सुविधा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के लिए भी दी जाती है। 
  • यदि कोई विद्यार्थी मेडिकल, BBA, इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, MCA करने के लिए लोन लेना चाहता है तो लगने वाली कुल धनराशि का 75% भाग की लोन की सुविधा दी जाती है। 
  • जितने भी कृषि और गैर कृषि परियोजनाएं “पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारी स्वरोजगार योजना” के तहत है उनके लिए लोन की सुविधा दी जाती है। 
  • अगर खेतों के लिए कोई यंत्र लेना है तो उसके कुल मूल्य का 85% भाग के लिए लोन की सुविधा दी जाती है। 
  • घर बनाने के लिए, घर की मरम्मत इत्यादि के लिए भी लोन की सुविधा दी जाती है। 

सहकारी बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन के प्रकार 

  • व्यक्तिगत लोन 
  • ट्रेडर्स लोन 
  • कार लोन 
  • सोने के आभूषण पर लोन 
  • बिजनेस टर्म लोन 
  • ट्रेडर्स लोन 
  • अचल संपत्ति के विरुद्ध लोन 
  • टू व्हीलर लोन 
  • हाउसिंग लोन 
  • ओवरड्राफ्ट लिमिट 
  • एजुकेशन लोन 
  • व्यावसायिक वाहन के लिए लोन 
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 
  • पीएम स्व निधि योजना

सहकारी सहकारी लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 

Sahkari gramin bank loan के लिए निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता है।

  • पहचान पत्र के लिए पासपोर्ट, मतदान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड 
  • address proof के लिए राशन कार्ड, ट्रेड लाइसेंस, बिजली का बिल 
  • 3 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट 
  • 3 सालों की रिकॉर्ड और बैलेंस शीट 
  • इनकम टैक्स भरने का प्रमाण पत्र 

उन बैंकों की सूची जो कॉरपोरेट लोन देने के लिए जाने जाते हैं

बैंक न्यूनतम लोन की राशि (₹ में) अधिकतम लोन की राशि (₹ में) ब्याज दर प्रोसेसिंग शुल्क
HSBC बैंक 10 करोड़ बेस रेट के अनुसार
ICICI बैंक 1 लाख 40 लाख 15.50% 0.99% से 2% तक
कोटक महिंद्रा बैंक 3 लाख 75 लाख 16% 2% तक
HDFC बैंक 15 लाख 15.25% 0.99%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 25 करोड़ 9.50% से 14.80%

Sahkari Gramin Bank Loan Apply

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सहकारी ग्रामीण बैंक जाना है।
  • बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन फॉर्म भरे।
  • पर्सनल लोन देने की जितनी भी योजनाएं बैंक द्वारा सुचारू की जा रही हैं उनके बारे में आपको जानकारी लेनी चाहिए।
  • ऑनलाइन फॉर्म भर के सहकारी ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे।
  • उसकी थोड़े ही समय बाद आपके लोन को स्वीकृति दे दी जाएगी।
  • सहकारी ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन के बारे में यदि आपको और विस्तार से जानकारी चाहिए तो आप दिए गए टेलीफोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं और वहां से डायरेक्ट जानकारी पा सकते हैं, जिसका नंबर है-  9878981166
Customer Care no -: 2223806, 2623740, 2624972, 2611522, 2614007, 4151200

 

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *