Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

Ration Card : राशन में नए लोगो का नाम ऐसे जोड़ें ऑनलाइन

Last Updated On November 11, 2022

ये बात जरूर ध्यान रखने वाली है की आपका नाम राशन कार्ड में दर्ज है की नहीं, अगर आपका नाम Ration Card में नहीं है तो राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें यहां हम आपको बताएंगे, इसके लिए पूरा लेख ध्यान से पढ़ें

Ration Card

राशन कार्ड की मदद से आप बैंक में नया खाता खोलना, ड्राइविंग लइसेंस बनाना इत्यादि जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाते हैं। राशन कार्ड से आप सरकार द्वारा गरीबों को जो सस्ते दरों पर राशन दिया जाता है उसका लाभ ले पाते हैं वैसे तो आप सभी जानते होंगे की प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा NFSA अधिनियम के अंतर्गत पुरे देश में 9 अगस्त 2020 को “वन नेशन वन राशन” योजना की शुरुआत हुई है। जिसके तहत आपका पुरे देश में कहीं भी अपना राशन कार्ड दिखाकर अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं। आज हम आपको इसी राशन कार्ड से कुछ अहम जानकारी देने जा रहे हैं।



राशन कार्ड में नए सदस्य को जोड़ने की प्रक्रिया

Add New Member Ration Card -अब इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि अपने राशन कार्ड में किसी नए सदस्य नाम कैसे जोड़ें यदि आपके परिवार में कोई नवजात बच्चा पैदा होता है या कोई लड़की शादी करके आपके परिवार में आती है तब यह जरूरी हो जाता है, की आप उस सदस्य (बच्चा/लड़की) का नाम Ration Card में जोड़ें ताकि आपको सरकार के वितरण खाद्यान कार्यक्रम के अंतर्गत दिए जाने वाले सब्सिडी राशन का लाभ मिल सके।

ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप

वैसे आपको ये बता दें की राशन कार्ड में नए सदस्य को जोड़ने की प्रक्रिया देश के हर राज्य की अपनी अलग – अलग होती है क्योंकि Ration Card पर दिए जाने वाले राशन के लिए योजना बनाने का काम राज्य सरकार के आधीन आता है। तो पहले आपको ये जान लेना चाहिए की इस प्रक्रिया के क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए। नीचे हमने इन दस्तावेजों के बारे में बताया है।

यदि आप अपने राशन कार्ड में नए सदस्य नाम Online माध्यम से जोड़ना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है। हम यहाँ दिल्ली को उदाहरण में रख के आप को बताते है




राशन कार्ड में नए सदस्य को Add करने की ऑनलइन प्रक्रिया

  • Step 1:- सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की e-district के ऑफिसियल वेबपोर्टल edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना है।
  • Step 2 :- इसके बाद यदि आप वेबसाइट पर रजिस्टर हैं तो वेबसाइट के होम पेज पर “Registered Users Login” के लिंक पर क्लिक करें। यदि नहीं तो “New User” के लिंक पर क्लिक कर अपने आप को रजिस्टर करें।
  • Step 3 :- वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद “Apply Online” मेनू के अंदर “Apply for Services” के लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 4:- link पर क्लिक करते ही आपके सामने “Form for Displaying Services at Citizen Dashboard for Apply Online” का पेज ओपन होगा। पेज में “Department & food Supply” सेक्शन के अंदर 35वें नंबर पर “New Member Addition in the AAY/PHH card” के सामने “Apply” के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 5:- लिंक पर क्लिक करते ही एक फॉर्म ओपन होगा फॉर्म को भरें और “Continue” के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 6:- “continue” के बटन पर क्लिक करने क बाद फॉर्म को “continue final submit” पे क्लिक कर फॉर्म को सब्मिट final सबमिट करें।




  • Step 7:- इसके बाद अपने आवेदन की “Acknowledgment Slip” का प्रिंट निकाल लें। जब आप इस स्लिप को दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाएंगे तो स्लिप दिखाकर आपको आपका नया राशन कार्ड मिल जाएगा।

Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *