RRB Group D Exam 2022 : कब करा पायेगा रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा, कितना और टलेगी परीक्षा
भारतीय रेलवे RRC की तरफ से Group D के एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसकी परीक्षा फ़रवरी में आयोजित करायी जाएगी, अगर बात करें रेलवे की परीक्षा करोडो छात्र देंगे जिसे एक चरण में कराना सम्भव नहीं होगा जैसा की आप जानते है, यह परीक्षा पुरे देश भर में कराइ जाएगी ेलवे ने जो यह नोटिस जारी की थी यह लगभग 2 महीने पहले की नोटिस थी जिसमें उन्होंने एग्जाम को फरवरी में कराने की बात कही थी हालांकि उस समय कई सारी नोटिस जारी हुई थी|
जिसमें एनटीपीसी का रिजल्ट भी था फेस 2 का एग्जाम भी था तो रेलवे ने अभी जो नोटिस जारी की थी उसी के मुताबिक सभी रिजल्ट एग्जाम करा रहा है तो यह भरोसा हो रहा है कि दिए हुए ग्रुप डी का एग्जाम डेट 2 फरवरी में दिया है वह अपने समय से करा लेगा और हम आपको यह भी बता दें कि इस समय जो है पांच राज्य में चुनाव है जैसा कि नीचे आपको सभी डिटेल्स दी गई हैं|
यहाँ की टल सकती है परीक्षा
अब आप शायद जानते भी हैं सभी डेट तो हम आपको यह बता दें कि उत्तर प्रदेश भी जो कि एक रेलवे का बहुत सारा जोन आता है उत्तर प्रदेश में तो यहां पर चुनाव भी है और फरवरी में एग्जाम भी कराने की बात कही है रेलवे ने तो हम आपको बता दें कि अभी 80 फेस में जो कि आप जानते होंगे एग्जाम होता है तो इसका एग्जाम जो है फरवरी में कराने को कहा था किसी ने जो कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और हर जगह चुनाव होने वाले हैं वहां से उन्होंने अपने एग्जाम डेट को टाल दिया है|
उन्होंने कहा है कि हम एग्जाम डेट दूसरी डेट पर कराएंगे तो इसे देखते हुए यह भी माना जा रहा है कि रेलवे जो है दिव्या डेट पर उत्तर प्रदेश और जो यहां पर चारों राज्यों में चुनाव होने वाले हैं वहां पर तो खैर नहीं करा सकता क्योंकि हम ही माना जा रहा है कि क्योंकि चुनाव भी होना है तो रेलवे इतना बड़ा वैसे ही बोर्ड है जो कि इतना बड़ा एग्जाम कंडक्ट कराता है तो मुश्किल है कि इन डेट में एग्जाम करा ले तो इसे देखते हुए आप यह मानकर चलें अगर आप इन पांच राज्य से आते हैं तो आप का पक्का एग्जाम डेट है तो पीछे जाएगा या तो उसमें कुछ ना कुछ बदलाव किया जाएगा इसकी तरफ से जल्दी नोटिस कोई ना कोई रोए रेलवे प्रोवाइड कर देगा
कब जारी होगा एडमिट कार्ड एग्जाम सिटी
रेलवे का एडमिट कार्ड कार्ड कब जारी होगा इसे हम आपको बता दें कि पहले रेलवे जो है फिक्स जो है डेट जारी करेगा एग्जाम का उसके बाद एग्जाम सिटी आती है उसके बाद फिर आपका एडमिट कार्ड आता है जो कि 4 दिन पहले एग्जाम डेट के उपलब्ध होगा तो मैं आपको बता दें कि 23 फरवरी से एग्जाम होना है अगर कोई सूचना जनवरी के अंत तक आ जाती है|
तो यह मान के चलिए कि 23 फरवरी से एग्जाम हो जाएगा अगर जनवरी के अंत तक कोई सूचना नहीं आते हैं तो यह अपमान के चली थी 23 फरवरी को एग्जाम कराना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि आप मान के चले एक इतना बड़ा एग्जाम है तो इतने जीवन में बहुत सारे छात्रों का जो है परीक्षा एक डेट पर होगी तो ऐसे में मान के चली है कि 15 दिन पहले तो उनका एग्जाम सिटी जारी कर दिया जाएगा उसके बाद 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा अगर फिक्स एग्जाम डेट दे दिया जाता है तो अगर टेट एग्जाम डेट रहता है तो आप मान के चलिए एग्जाम सीट एग्जाम एडमिट कार्ड को किसी की भी जानकारी नहीं दी जाएगी
कैसे देख पाएंगे Admit और Exam City
आप निचे दी हुई लिंक से अपना Admit Card डाउनलोड कर सकेंगे
Download Admit Card |
Click Here |
Join Telegram Channel |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
23 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा:
भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल यानि RRC की ओर से RRB Group D Exam 2022 परीक्षा 23 February, 2022 से आयोजित की जाएगी। वहीं इस परीक्षा(RRB Group D Exam 2022) में करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। बता दें की RRB Group D Exam 2022 कई चरणों में आयोजित की जाएगी। इसी बीच RRB Group D Exam 2022 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
इन राज्यों में बदलेगी परीक्षा की तारीख?:
बताते चलें की उत्तर प्रदेश यानि U.P. में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होगा।
- यहां वोटिंग 10 February, 2022, 14 February, 2022, 20 February, 2022, 23 February, 2022,
- इसके अलावा 27 February, 2022, 3 March, 2022 और 7 March, 2022 को मतदान होगा।
- वहीं, मणिपुर में दो चरण – 27 February, 2022 और 3 March, 2022 में चुनाव होने है।
- जबकि पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में सिर्फ एक चरण में 14 February, 2022 को चुनाव होने हैं।
सूत्रों के मुताबिक:
सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो इन राज्यों में RRB Group D Exam 2022 की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। क्योंकि बीते दिनों SSC ने फेज-9 की परीक्षा की तारीख इन राज्यों में बदल दी है और अभी तक जितने भी परीक्षा हुई है
इन राज्यों में 10 मार्च के बाद होगी परीक्षा:
बता दें की इसके आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि U.P. सहित चुनावी राज्यों में RRB Group D Exam 2022 की CBT परीक्षा 10 March, 2022 के बाद होगी। हालांकि, भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड यानि RRB की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई डिटेल्स नहीं जारी की गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो RRB की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें।