PM Kisan Reject List : दोस्तों आज हम अपने एक नए पोस्टर में PM किसान योजना के बारे में बात करेंगे सभी किसान इस योजना को बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं मैं फिर भी इसमें से थोड़ा सा बता दूँ सभी किसान का पूरे साल में 6 हज़ार रुपये भेजा जाता है और यह पैसा किसानों का तीन किस्तों में दो हज़ार रुपये के रूप में भेजा जाता है हालाँकि दो हज़ार रुपया चार माह के बाद आता है लेकिन सरकार ऐसा बहुत ही कम करती है कि चार महीने पूरे होते ही किसानों के खाते में पैसे भेजें ऐसा बहुत कम बार देखा जाता है बल्कि कई बार ये भी देखा जाता है कि एक किस्त के बाद कोई अलग से जैसे ई केवाईसी हुआ या आधार वेरिफिकेशन हुआ ये सब होता रहता है|
PM Kisan Reject List
किसान योजना के तहत सभी किस्त के पहले PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पे जिन किसानों का पैसा नहीं आना होता है उनका रिजेक्ट लिस्ट में नाम जारी कर दिया जाता है आज हम बात करेंगे कि जो भी किसान हैं वो कैसे जान सकें कि हमारी तेरहवीं किस्त का पैसा आएगा कि नहीं बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं हम आपको बता दें अगर आप अपना नाम चेक कर रहा है इस लिस्ट में और आपका नाम आ जाता है तो आपका तेरहवीं किस्त का पैसा नहीं आएगा अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो आपका तेरहवीं किस्त का 2000 रुपया आपके खाते में भेज दिया जाएगा 13 किस्त बहुत ही जल्द खाते में आने वाली है क्योंकि सरकार की तरफ़ से किसानों की जारी कर दिया गया है|
ेंद्र सरकार PM किसान जो लाभार्थी है उनको सही लाभ पहुँचे इसे लेकर बहुत सख़्त है सरकार हर बार कुछ न कुछ नया लेकर आती है जैसे की ही KYC करवाया और उसमें पता लग गया कि किन किसानों को पैसे देना है और किन किसानों को नहीं हम आपको बता दें जैसे केवाईसी शुरू हुई ऐसे में पाया गया कि बहुत से किसान जो इस लाभ के लायक नहीं है फिर भी वो सरकार से साल का छः हज़ार रुपया ले रहे हैं ऐसे में सरकार उन सभी किसानों का लिस्ट से नाम काट देती है और उनका नाम रिजेक्ट लिस्ट में शामिल हो जाता है और ऐसे किसानों का पैसा आना बंद हो जाता है|
चेक करें अपना PM Kisan Reject List में
PM किसान योजना के तहत जो किसान अपना रिजेक्ट लिस्ट में नाम से करना चाहते हैं वो हमारे बताए गए कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करें और आप बहुत ही आसानी से अपना नाम रिजेक्ट लिस्ट में देख सकते हैं|
- आपको सबसे पहले क्या करना है आप अपने क्षेत्र के ऑफिशियल एंग्री कल चार वेबसाइट पर जाकर उसका एक होम पेज खुल के आ जाएगा
- हम आपको इमेज के सहारे बताते चलेंगे की होम पेज या लिस्ट कैसे आएगी आपके मोबाइल स्क्रीन में ताकि आपको पता लग सके कि हम सही वेबसाइट ओपन कर रहे हैं
- जैसे ही आप होम पेज पर आएँगे आपको आवेदन की स्थिति / आवेदन प्रिंट का Option मिलेगा जिसमें आपको फिर से PM किसान रिजेक्ट लिस्ट का नया विकल्प मिलेगा आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है|
- आपके सामने भी ऐसा ही पेज खुलेगा केवल आप अपने स्टेट की वेबसाइट खोले|
- जैसे ही आप इस पे क्लिक करेंगे हमने लिंक भी दे दिया है आपके सामने एक नया पेज खुल के आ जाएगा
- अब आपको इस नए पेज में माँगे गए सभी डिटेल्स को भरना है जैसे कि अपने डिस्ट्रिक्ट जिला का नाम उसके बाद अपने ब्लॉग का नाम ये जैसे चयन करेंगे आपको Show का आप्शन दिखाई दे रहा है आपको Show पे क्लिक कर देना है।
- अगर आपका नाम इस लिए में दिखाई दे रहा है तो आपका पैसा नहीं आएगा, अगर नहीं आया है तो आपका पैसा आएगा|
ये तो तरीका हमने बताया है बिलकुल आसान सा है है आप सभी ऐसे ही अपनी लिस्ट देख सकते है इसमें हमने बिहार का Example लिया आप जिस भी स्टेट से है अपने स्टेट की Agriculture की वेबसाइट ओपन करके लिस्ट में नाम देख सकते है|
किन- किन किसानो का नाम लिस्ट में आया है
- वो किसान जो पहले किसी भी सरकारी पद के लिए कम कर चुके है पहले कभी भी.
- पहले या वर्तमान में मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर या पंचायत प्रमुख के तौर पर कार्यरत हो|
- वे सभी किसान जो कही से भी महीने के 10 हजार या 10 हजार से अधिक की पेंशन पा रहे है उनका नाम काट दिया गया है|
क्या था इस पोस्ट में ?
इस पोस्ट में हमने बात की तेरहवीं किस्त किन किसानों की आएगी या किन किसानों की नहीं आएगी इसका बहुत ही आसान तरीक़ा है जो कि रिजेक्ट लिस्ट जारी होती है उसमें बहुत ही आसानी से नाम से किया जा सकता है इस पोस्ट में हमने इसी के बारे में बात किया है और बताया भी है कि कैसे चेक करना है जो किसान क्या जो लाभार्थी चेक करना चाहते हैं, अगर वो इस पोस्ट को पढ़ेगे तो वो अपना नाम रिजेक्ट लिस्ट में बहुत ही आसानी से देख सकते हैं जिन किसानों का रिज़ल्ट लिस्ट में नाम आया है उनका पैसा नहीं आता है आज जिन किसानों को अगर कोई भी दिक़्क़त हो रही है अपना नाम चेक करने में वो नीचे दिये गये कॉमेंट बॉक्स में कमेंट कर देंगे तो हम उस पे एक नई पोस्ट लिख देंगे जिससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद