पी.एम किसान योजना के तहत अपात्र व अयोग्य किसानों पर सीधा जबावी कार्यवाही करते हुए केंद्र सरकार ने, सिरे से 1.86 करोड़ किसानों को योजना से बाहर कर दिया गया है और इसी क्रम मे, केंद्र सरकार ने, सभी राज्यो के लिए आधिकारीक तौर पर Pm Kisan Reject List को भी जारी किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में, प्रदान की जायेगी।
यहां पर हम आपको बता दें कि, आप सभी किसानों को इस Pm Kisan Reject List को चेक करने के लिए कुछ जानकारीयों जैसे कि – अपने जिले का नाम व ब्लॉक का नाम तैयार रखना होगा ताकि आप इस पूरी लिस्ट को चेक कर सकें।
जारी हुई Rejection List,ऐसे करें चेक व डाउनलोड?
इस लेख में, हम आप सभी पी.एम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको अपने इस लेख की मदद से बताना चाहते है कि, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा सभी राज्यो के लिए Pm Kisan Rejection List को जारी किया गया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस लेख मे, प्रदान करेगे।
दूसरी तरफ हम आपको इस लेख में, यह भी बतायेगे कि, आप कैसे आसानी से Pm Kisan Reject List को बिना किसी समस्या के घर बैठे – बैठे चेक व डाउनलोड कर पायेगे औऱ इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायेगे जिसके लिए आपको अन्त तक आर्टिकल को पढना होगा।
आईए अब हम, अपने सभी पी.एम किसान योजना के लाभार्थियों को जारी Pm Kisan Rejection List कुछ बिंदुओ की मदद प्रदान करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
आधार लिंक करते ही 1.86 करोड़ किसान हुए पी.एम किसान योजना से बाहर
- ताजा मिली अपडेट के अनुसार, हम आप सभी किसानो को बता देना चाहते है कि, देश के कुल 86 करोड़ किसानों को उनके द्धारा आधार कार्ड लिंक करते ही योजना के बाहर कर दिया गया है,
- इस प्रकार हम कह सकते है कि, योजना के तहत कुल 6,000 सालाना की आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले पी.एम किसान योजना से 86 करोड़ किसानों को बाहर कर दिया गया है,
- 86 करोड़ किसानो को योजना से बाहर करते हुए अब इस योजना में कुल 8.58 करोड़ किसान ही शेष रह गये है जिन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा आदि।
आखिर कैसे हुए 1.86 करोड़ किसान योजना के बाहर?
आप सभी किसान सोच रहे होंगे कि, पी.एम किसान योजना के तहत आखिर किस वजह से 1.86 करोड़ किसानों को बाहर कर दिया है जिसके पीछे की मुख्य वजह कुछ इस प्रकार से हैं –
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12वीं किस्त जारी करने से पहले जैसे ही केंद्र सरकार ने, किसानो के डेटा को क्लीन करने के लिए जैसे कि, आधार कार्ड को लिंक करने वाला चौथा फिल्टर आजमाया तो इससे प्राप्त आंकड़ो के अनुसार, यह पाया गया कि, पिछले 6 महिनो मे, लाभार्थी किसानों की कुल संख्या 1.86 करोड़ घट गई है।
किन किसानों को योजना के तहत अपात्र एंव अयोग्य माना गया?
- वे किसान जो किसी संवैधानिक पद पर काम कर रहे हो या कर चुके हो,
- पूर्व मे या वर्तमान में मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर या पंचायत प्रमुख के तौर पर कार्यरत हो,
- केंद्र या राज्य सरकार के मौजूदा व अवकाश प्राप्त कर्मचारी,
- वे सभी अवकाश प्राप्त पेंशनभोगी जिनकी मासिक आय 10,000 रुपय या इससे अधिक है आदि।
फर्जी किसानो को पहचानने के लिए किन 4 फिल्टर्स की मदद ली जाती है?
- जमीन के रिकॉर्ड का आधार से मिलान करने वाला फिल्टर,
- डेटा को UIDAI Server पर भेजकर पहचानने वाला फिल्टर,
- लाभार्थी के बैंक खाता प्रमाणीकरण, किसान का डेटा एंव बैंक खाता दोनो सही है या नहीं जांचने वाला फिल्टर और
- बैंक खाता प्रमाणित होने के बाद NPCI से आधार लिंक्ड पेमेंट का स्टेट्स चेक करने वाला फिल्टर आदि।
How to Check & Download Pm Kisan Rejection List?
पी.एम किसान योजना के आप सभी किसान जो कि, जो कि, योजना के तहत जारी Rejection List को चेक व डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Pm Kisan Rejection List को चेक व डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के Official Website of DBT Agriculture के होम – पेज पर आना होगा,
- उदाहरण के लिए हम यहां पर बिहार राज्य के Official Website of DBT Agriculture के होम –पेज पर जाते है जो कि, इस प्रकार का होगा –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट का टैब मिलेगा जिसमे आपको PM-KISAN अस्वीकृत आवेदन सूची (PFMS) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब यहां पर आपको अपने जिले व ब्लॉक का चयन करने होगा और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपको सामने इसके रिजेक्शन लिस्ट खुलकर आ जायेगी जो कि, इस प्रकार की होगी –
- अन्त, इस प्रकार आप सभी किसान आसानी से इस रिजेक्शन लिस्ट को चेक व डाउनलोड क पायेगे औऱ इसका लाभ प्राप्त कर पायेगे आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी इस रिजेक्शन लिस्ट को चेक व डाउलनोड कर पायेगें और इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायेगे।
क्या था इस पोस्ट में ?
अपने इस लेख में, हमने आप सभी किसानों को विस्तार से ना केवल Pm Kisan Rejection List के बारे में, बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी न्यू अपडेट प्रदान की ताकि आप सभी आसानी से इस, योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके औऱ अपना सतत विकास कर सकें।
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद