PM Awas List 2023: PM आवास योजना इस सदी की सबसे बड़ी सरकारी योजना है। इस योजना की शुरुवात के बाद भारी संख्या में गरीबों को आवास मिला है। Urban और Rural दोनो सेक्टर के लिए यह योजना गरीबों को आवास के लिए आर्थिक सहायता देती है। हर साल लाखों परिवारों का खुद का मकान होने का सपना इस योजना से सच हो रहा है। जो भी आर्थिक और सोशल फॉर्म में पिछड़े वर्ग है जिनके पास अपना घर नहीं है उन्हें सरकार की तरफ से धनराशि दी जा रही है। इसके लिए हर साल PMAY आवास लिस्ट जारी होती है, इस लिस्ट में सेक्टर वाइज इसके लाभार्थियों के नाम होते हैं।
यानी जिन उम्मीदवारों ने पीएम आवास योजना के रूरल या अर्बन सेक्टर के लिए Apply किया है उनको आवास के लिए आर्थिक सहायता जारी जारी होने से पहले PMAY लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में जिन कैंडीडेट्स का नाम होता है उनको घर मिलना तय होता है। इसलिए आवेदन करने के बाद हर कोई पीएम आवास योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहता हैं। अगर आपने PMAY 2023 के लिए Apply किया है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर अभी अपना नाम आवास योजना लिस्ट में Check कर पायेंगे।
➡️ PM Awas List क्या है, इसमें अपना नाम कैसे चेक करें ?
जब भी केंद्र या राज्य सरकारें कोई Scheme जारी करती हैं तो इसको लागू करने के लिए कुछ रूल और रेगुलेशन बनाए जाते हैं। इन रूल्स का मकसद जरूरतमंद लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाना और इसका दुरुपयोग होने से बचाना होता है। इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और डॉक्यूमेंटेशन का प्रोसेस डिसाइड किया जाता है ताकि जब भी कोई स्कीम के लिए अप्लाई करे तो उसको सरकार द्वारा सत्यापित किया जा सके।\
पीएम आवास योजना में भी यही प्रोसेस है, जैसे ही आप आवेदन करते हैं तो Housing डिपार्टमेंट जो जिला और राज्य स्तर पर बनाए गए हैं आपके डॉक्यूमेंट और एलिजिबिलिटी की जांच करता है। जिन उम्मीदवारों की सभी डिटेल्स, डाक्यूमेंट्स और एलिजिबिलिटी बिलकुल सही होती है उन सभी की PM आवास योजना List जारी की जाती है। इस PMAY List 2023 में नाम आने वाले सभी लोगो को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।
➡️ PM Awas Yojana लिस्ट में अभी चेक करें अपना नाम ?
आवास योजना की लिस्ट में नाम चेक करना एक कॉम्प्लिकेटेड काम है। क्योंकि यह लिस्ट Openly कहीं अवेलेबल नहीं है। लेकिन फिर भी आप अपना नाम पीएम आवास लिस्ट में चेक कर सकते हैं इसकी सारी जानकारी हमें नीचे दी है। PM आवास योजना शुरू से बहुत चर्चा में रही है, जिन लोगो को घर नहीं मिल पाता है उन्हे बड़ी दिक्कत होती है फिर से रजिस्ट्रेशन जैसी पूरी कारवाई करने में। पारदर्शिता के लिए सरकार ने हाउसिंग डिपार्टमेंट की सहायता से यह सारी जानकारी ऑनलाइन देने की कोशिश की है। पीएम आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करे इसका पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है, Rural और Urban दोनो सेक्टर के लिए नाम चेक करने का प्रोसेस जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
➡️ PM आवास योजना ग्रामीण लिस्ट: अभी Name Check करें? – PM Awas List 2023
- सबसे पहले आप पीएम आवास योजना ग्रामीण के ऑफिशियल पोर्टल को लॉगिन कर लें।
- इसका डायरेक्ट लिंक pmayg.nic.in है।
- होमपेज पर आपको मेनू बार दिखाई देगा इसमें से आपको Awassoft के Option को ढूंढना है।
- Awassoft ऑप्शन पर क्लिक करने पर Sub Menu ओपन हो जायेंगे जिसमे से आपको रिपोर्ट्स पर क्लिक करना है।
- पीएम आवास योजना लिस्ट में घर बैठे नाम चेक करने के लिए आगे पढ़ते रहें।
- अब आपको पीएम आवास MIS Reports का लिंक दिखेगा।
- जब आप इस Link पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नया Page दिखाई देगा।
- इस पेज पर बहुत से ऑप्शन होंगे जिनसे आप अभी PM आवास योजना लिस्ट में अपना Name चेक कर पाएंगे।
- ध्यान रखें कि आपको अपने एरिया की लिस्ट खोलनी है।
- क्योंकि आपका नाम उसी लिस्ट में आएगा।
- इसलिए फिल्टर का उपयोग करके स्टेट, जिला, और पंचायत को सेलेक्ट कर लें।
- आपको अपने गांव का नाम दिखाई देगा।
- अपने गांव का नाम Select करने के बाद नीचे Year का ऑप्शन आएगा।
- यहां पर आपको अपना Registration का Year डालना है।
- अब Captcha का लास्ट ऑप्शन दिखेगा इसमें कैप्चा डाल कर सबमिट कर दें।
- ऐसा करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुल जायेगी।
- यह आपके एरिया की पीएम आवास बेनिफिशियर लिस्ट है।
- इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
ध्यान रखे अपने गांव और पंचायत को सही से सेलेक्ट करे साथ ही पंजीयन की ईयर को भी, अगर आपको इसमें कोई भी लिस्ट नहीं मिलती है तो समझ लें कि आपके एरिया में अभी तक किसी का घर पीएम आवास योजना से सक्शन नहीं हूवा है। इस लिस्ट को PDF में Download करके आप अपना नाम देख सकते हैं।
➡️ PM आवास योजना Urban (शहरी) लिस्ट में अपना नाम चेक करें?
ग्रामीण सेक्टर की तरह ही अर्बन एरिया के लिए भी एक प्रोसेस निर्धारित की गई है। अगर आप शहरी एरिया में रहते हैं और आपके पास अपना घर नहीं है तथा पीएम आवास योजना की सभी जरूरतों को पूरा करते हैं तो अप्लाई करने पर आपका नाम पीएम आवास योजना शहरी लिस्ट में आएगा। Urban sector की पीएम आवास योजना लिस्ट में भी आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें:
- Urban एरिया के पीएम आवास योजना पोर्टल को ओपन कर लें।
- https://pmaymis.gov.in इसके लिए लिंक है।
- जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको सर्च beneficiary का ऑप्शन दिखेगा।
- इस option पर click करने पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
- आधार नंबर डालने पर आपके पास OTP आएगा।
- इसे दर्ज करते ही Urban पीएम आवास योजना लिस्ट आपको मिल जाएगी।
- इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- पीएम आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आप इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
➡️ निष्कर्ष – PM Awas List 2023
पीएम आवास योजना से सभी गरीब वर्ग के लोगों को जिनके पास अपना घर नहीं है उन्हें घर दिया जा रहा हैं। इस योजना का लाभ मिलने वाले लोगो की लिस्ट जारी की जाती है इसे ही पीएम आवास योजना लिस्ट बोला जाता है। आप भी उपर दी गई जानकारी को फॉलो करके पीएम आवास योजना नेम लिस्ट में चेक कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आएगी और आप इन जानकारियों से लाभ उठा पाएंगे।