Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

12 करोड़ किसान हुए मालामाल, इस दिन आएगी किसान योजना 14वीं क़िस्त

PM सम्मान निधि योजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार ने किसानों के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। अब किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है। जिस न्यूज का किसान बहुत समय से इंतजार कर रहे थे वो अब आ चुकी है, किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के रिलीज होने की न्यूज ने किसानों खुश कर दिया है। अब जल्द ही सभी किसान मालामाल होने वाले हैं क्योंकि न्यूज रिपोर्ट के अनुसार 15 जुलाई तक किसानों के खाते में 2000 रुपए की ये 14वीं किस्त डाल दी जाएगी। PMKSN के तहत हर साल किसानों को मिलने वाले 6000 रुपए की यह दूसरी किस्त होगी। इससे पहले किसानों के खाते में 13वी किस्त के पैसे आ चुके हैं।

अब जल्द ही 14वीं किस्त के पैसे भी किसानों के बैंक अकाउंट में आ जाएंगे। खबरों के अनुसार जल्द ही सरकार इसकी घोषणा कर सकती है। माना जा रहा है की जुलाई महीने में जी 14th इंस्टॉलमेंट की राशि किसानों के बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी।

➡️ PM सम्मान निधि योजना – PMKSN जुलाई न्यूज Overview!

Join Telegram Channel

Join Now
टाइटल 12 करोड़ किसान हुए मालामाल, इस दिन आएगी किसान योजना की 2000 की 14वीं किस्त
टाइप ऑफ इनफॉर्मेशन न्यूज आर्टिकल
योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना 14th installment
Date Not confirm
ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/

➡️ जुलाई महीने की इस तारीख को आ जायेगी 14वीं किस्त, ये है लेटेस्ट अपडेट?

इस बार किसानों को बारिश की वजह से काफी नुकसान हूवा था, रबी की फसल में बारिश और ओलों ने बहुत भारी नुकसान किया था इस वजह से किसान इस बार 14th इंस्टॉलमेंट का इंतजार तब से ही कर रहे थे। इसकी दूसरी वजह मानसून का जल्दी आ जाना भी है। अच्छी बारिश की वजह से किसान अब फसल की बुवाई और खाद बीज के लिए 14वी किस्त का इंतजार बहुत बेसब्री से कर रहें हैं।




अब यह इंतजार खत्म होने वाला है, 14वीं किस्त आने की डेट का पता चल चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जुलाई महीने में 15 से 20 तारीख तक किसानों के खाते में 14th installment के पैसे डाल दिए जायेंगे। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह रिपोर्ट सिर्फ मीडिया हवाले से ही मिल रही है। लेकिन किसानों की मांगों को देखते हुए लग रहा है की सरकार जल्द ही इसका फैसला ले लेगी और किसानों के खाते में 2000 रुपए की 14वीं किस्त डाल दी जाएगी।

➡️ किसानों के लिए क्यों फायदेमंद होगा 14वीं किस्त का जल्दी आना?

किसानों के लिए इस किस्त के पैसे का जल्दी आना बहुत फायदेमंद है। अभी तक इसके पैसे किसानों को नहीं मिले थे इसलिए किसानों ने खरीफ की फसल की बुवाई तो जैसे तैसे कर ली है लेकिन खाद और दवाओं के लिए यह पैसा काम आ सकता है। अच्छी बारिश के चलते इस बार किसानों को अच्छी फसल होने के आसार नजर आ रहे हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें खाद और दवाओं की भारी जरूरत है जिसके लिए pmksn की 14th इंस्टॉलमेंट के पैसे काम आयेंगे। इसलिए सभी किसान चाहते है को जल्द ही इस किस्त के पैसे उनको मिल जाएं।

➡️ PM सम्मान निधि योजना – इन किसानों की 14th इंस्टॉलमेंट हो सकती है hold जल्द करें ये काम

अब जब न्यूज आ रही है की PMKSN की नई किस्त जल्द ही जारी होने वाली है तो सभी किसानों में खुशी की लहर है। लेकिन इसके पैसे आपके अकाउंट में आ जाएं ये सुनिश्चित करने के लिए आपको एक बार अपना रजिस्ट्रेशन जांच लेना चाहिए। इसमें दो बाते ध्यान रखने वाली है एक तो यह की आपकी जमीन का सत्यापन हुआ है या नहीं और दूसरी आपने EKYC किया है या नहीं।




जिन जिन किसानों के ये काम पेंडिंग है उनकी PMKSN 14th installment होल्ड हो सकती है। इसलिए समय रहते जल्द ही ये दोनो काम पूरे कर लें। सत्यापन करवाने के लिए आपको अपने पंचायत स्तर पर संपर्क करना पड़ेगा। जल्द ही आपको इसका सत्यापन करवा लेना चाहिए। अगर आपने अभी तक EKYC नहीं की है तो ऑनलाइन केवाईसी करलें। ये दोनो स्टेप  PMKSN की 14वीं किस्त लेने के लिए जरूरी हैं। अभी समय रहते आपको CSC सेंटर पर जाके ये काम कर लेने चाहिए।

➡️ कितने दिनों में खाते में आएगी PMKSN की 14th installment 

जैसे ही सरकार 14वीं किस्त के पैसे जारी करेगी इसकी राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर से आपके खाते में डाली जाएगी। इस किस्त के पैसे जल्द ही आपके अकाउंट में आने की संभावना है। सरकार जैसे ही आधिकारिक तौर पर PMKSN न्यूज में 14th इंस्टॉलमेंट के जारी होने की घोषणा करेगी, इसका अमाउंट जो की 2000 रुपए है आपके खाते में डालने की प्रोसेस शुरू हो जायेगी। इसका भुगतान सरकार जल्द से जल्द करने की कोशिश करती है। माना जा रहा है की इसकी घोषणा होने के 4 से 5 दिन में ही किस्त के पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे।

➡️ PM सम्मान निधि योजना – जुलाई में PMKSN की 14वीं किस्त के पैसे लेने के लिए अपनी डिटेल्स कैसे अपडेट करें?

जैसे ही जुलाई महीने में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के पैसे आपने की खबर सामने आई है सभी किसान साथियों ने अपने डिटेल्स अपडेट करना शुरू कर दिया है। जिन किसानों ने पीएम किसान योजना के लिए APPLY कर रखा था उन्हें भी अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस एक बार चेक कर लेना चाहिए। अगर आपको अपनी किसी डिटेल्स में कुछ खराबी दिखती है तो जल्द ही इसको सही करा लें।




14th किस्त के लिए ऐसे अपडेट करें:

  • पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां पर आपको न्यू और ओल्ड रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसमें से आपको ओल्ड रजिस्ट्रेशन में E-KYC पर क्लिक करना है।
  • यह OTP बेस्ड केवाईसी है इसके लिए आपको अपना आधार नंबर यहां पर डालना है।
  • आधार डालते ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा इसे दर्ज करें।
  • अब आप अपना अकाउंट केवाईसी कर सकते हैं।
  • इससे आप अपनी डिटेल्स भी अपडेट कर सकते हैं।

➡️ निष्कर्ष – PM सम्मान निधि योजना

जुलाई महीना किसानों के लिए दोगुनी खुशियां लेकर आया है। इसके दो कारण हैं एक अच्छी बारिश का होना और दूसरा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वी किस्त। दोनो ही किसानों को अच्छी फसल के लिए बहुत जरूरी हैं। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई है लेकिन खबरों के अनुसार PM किसान सम्मान निधि योजना की 14th इंस्टॉलमेंट जुलाई में ही किसानों के खाते में आ जाएगी। जैसे ही इसकी कोई नई अपडेट आएगी हम आपको जल्द सूचित करेंगे।

PM सम्मान निधि योजना: 12 करोड़ किसान हुए मालामाल, इस दिन आएगी किसान योजना 14वीं क़िस्त
PM सम्मान निधि योजना: 12 करोड़ किसान हुए मालामाल, इस दिन आएगी किसान योजना 14वीं क़िस्त
Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *