Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)
PhonePe Personal Loan Apply

Phonepe Loan: फ़ोनपे पे से पायें 1 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन, ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

Last Updated On August 28, 2024

पैसे की जरूरत कभी भी किसी भी समय पड़ जाती है और ऐसी स्थिति में अगर पैसा ना हो तो कोई भी व्यक्ति loan   लेने के लिए बैंकों में जाता है लेकिन, बैंकों में चक्कर लगाने पड़ते हैं और डॉक्यूमेंट भी बहुत सारे दिखने पड़ते हैं जिसकी प्रक्रिया में बहुत ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है। पैसे की अगर जल्द से जल्द जरूरत हो तो व्यक्ति को बहुत सी समस्याओं का सामना उठाना पड़ता है। ऐसे में आपको अगर कहीं जाने की जरूरत ना पड़े और घर बैठे ही आप अपने मोबाइल Phone  से ही loan   अप्लाई करके तुरंत loan   प्राप्त कर ले तो इसे अच्छी बात क्या होगी। 

PhonePe  एक ऐसी application  है जिसके जरिए आप अपने घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अप्लाई करके loan   ले सकते हैं।  जैसा कि हम सभी जानते हैं Phonepe  एक डिजिटल application  है जिस पर आप पैसों का लेनदेन करते हैं लेकिन, Phonepe के इस्तेमाल से आप पर्सनल loan   के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और तुरंत loan   प्राप्त कर सकते हैं। 

Phonepe Personal Loan 2024

Phonepe  ने loan   देने वाली कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है जिसके जरिए वे Phonepe  यूजर्स को इंस्टेंट पर्सनल loan   प्रोवाइड करते हैं।  यह कंपनियां जैसे की  मनी व्यू, बजाज फिनसर्व, नवी, पेटीएम इंडिया जिसके जरिए Phonepe यूजर्स को loan   मिलता है। Phonepe के जरिए जो लोग loan   लेते हैं उस loan   पर कंपनी अपनी पॉलिसी के हिसाब से इंटरेस्ट लेती है जो की loan   अप्लाई करने वाले व्यक्ति के सिबिल स्कोर पर भी डिपेंड करती है। 

मोबाइल से सिर्फ 5 मिनट में एयरटेल पेमेंट बैंक से लें 10 हजार से 1 लाख रुपये तक का पर्सेनल लोन

PhonePe Personal Loan Eligibilities 

  • पर्सनल loan   लेने के लिए व्यक्ति का भारत का निवासी होना जरूरी है।  
  • पर्सनल loan   के लिए अप्लाई करने के लिए व्यक्ति की उम्र 21 साल से लेकर 58 साल के बीच होनी जरूरी है। 
  • Phonepe  से पर्सनल loan   अप्लाई करने वाले व्यक्ति को Phonepe  यूजर होना जरूरी है, यानी कि कुछ महीने से Phonepe  का इस्तेमाल करते हुए होना चाहिए। 
  • loan   लेने के बाद उस loan   को चुकाने के लिए व्यक्ति के पास job या खुद का बिजनेस होना जरूरी है। 

PhonePe Personal Loan Important Document 

Phonepe से पर्सनल loan   लेने के लिए आपके पास कुछ बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जो इस प्रकार हैं: 

  • आवेदक का आधार कार्ड, 
  • बैंक अकाउंट नंबर और डिटेल्स, 
  • जॉब करते हैं तो आपका employment Id card, 
  • सैलरी स्लिप, 
  • बैंक स्टेटमेंट, 
  • पैन कार्ड, 
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

PhonePe Personal Loan Benefits 

  • Phonepe  से पर्सनल loan   अप्लाई करने के लिए आप घर बैठे ही loan   अप्लाई कर सकते हैं, आपको  बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं होती। 
  • loan   के लिए आपको बहुत लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता, यदि आप पात्र हैं तो आपके बैंक खाते में तुरंत ही loan   की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाती है। 
  • Phonepe पर्सनल loan  पर इंटरेस्ट रेट आपकी सिबिल स्कोर और थर्ड पार्टी की loan पॉलिसी पर डिपेंड करता है। 
  • अगर Phonepe यूजर का क्रेडिट स्कोर बढ़िया है तो loan बहुत कम rate of interest पर मिल जाता है।  

फोन पे पर्सनल लोन कैसे लें? (PhonePe Personal Loan Apply Online)

  • Phone  पे से पर्सनल loan लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने playstore से  phonepe  application  को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा। 
  • इस application  को आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है। 
  • अब आप application  में अपने बैंक अकाउंट को add कर लेंगे साथ ही साथ अपनी अकाउंट को आप UPI Id से भी लिंक कर लेंगे। 
  • application को खोलने पर आपको Recharge And Bills का ऑप्शन नजर आएगी जहां पर See All के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको Financial services and tax की ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां आपको loan देने वाली कंपनी की लिस्ट दिख जाएगी। 
  • आप जिस कंपनी से loan लेना चाहते हैं उसकी application आप अपने mobile Phone  में इंस्टॉल कर लेंगे। 
  • अब आपने जो नंबर Phonepe पर रजिस्ट्रेशन के समय डाला था इस नंबर से आप loan application  पर भी रजिस्ट्रेशन कर लेंगे। 
  • अब आपसे जो डिटेल्स पूछी जाएगी उसको आपको सही-सही भर देना है। 
  • इसके बाद आपको personal loan type को सेलेक्ट कर लेना है। 
  • यहां पर आपको अपनी बैंक डिटेल्स डालनी है और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है। 
  • अब अंत में आपको Apply For Loan के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपके जरिए दी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट की चेकिंग की जाएगी और उसके बाद आपको bank account में loan  के पैसे भेज दिए जाएंगे। 
Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *