Last Updated On November 26, 2022
PF Balance Withdrawal : जब हम किसी कंपनी में नौकरी करते हैं तो हमें महीने का कुछ वेतन मिलता है जिससे हम अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी में से कुछ पैसे उसके PF Account में जमा हो जाते हैं जिन्हें हम जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं। जो भी कर्मचारी निजी क्षेत्र में नौकरी करते है उन कर्मचारियों के लिए PF बहुत लाभदायक होता है। उसके वेतन में से कुछ हिस्सा Cut कर PF में जुड़ जाता है और उस पैसे को आप जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं नहीं तो वो पैसा रिटायरमेंट के समय आप के काम आता है।
PF खाते से पैसा निकालना बैंक अकाउंट के पैसे निकालने से बिल्कुल अलग है लेकिन आज हम जो आपको जानकारी देंगे उसके जरिए आप बहुत आसानी से इससे पैसे निकाल सकते हैं इसके लिए आपको हमारी पोस्ट को अच्छे से पढ़ना होगा।
PF Balance Withdrawal के लिए आपको कुछ जरूरी जानकारी होना आवश्यक है
दोस्तों अगर आप अपने PF से पैसे निकालना चाहते हैं तो–
- आपका आधार कार्ड आपके PF Account से Link होना चाहिए।
- आधार कार्ड से UAN नंबर लिंक होना चाहिए।
- UAN नंबर Active होना चाहिए।
- UAN नंबर के साथ बैंक अकाउंट भी लिंक होना चाहिए।
यदि आप PF निकालना चाहते हैं तो आप ऊपर दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें।
यदि कर्मचारी नौकरी के 5 वर्ष पूरे होने से पहले Provident Fund निकालता है तो उसको फार्म 2 और फॉर्म 3 लगाना बहुत जरूरी होता है।
PF Account से पैसे निकालने के लिए योग्यता
इस अकाउंट से पैसे निकालने की योग्यता निम्नलिखित है-
- इस खाते की कुल राशि रिटायरमेंट के समय या 55 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही निकाली जा सकती है।
- यदि आप घर बनाना चाहते हैं या उच्च शिक्षा के लिए पैसों की आवश्यकता है तो आप इस खाते से कुछ राशि ही निकाल सकते हैं।
- यह आपको रिटायरमेंट के 01 वर्ष पहले 90% राशि निकालने को देता है।
- अगर इसके नए नियम की बात करें तो इसमें बेरोजगारी के एक महीने बाद 75% राशि निकाल सकते हैं।
यदि आपके पास ऊपर दी गई योग्यताएं हैं तो आप इससे बहुत आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।
PF से ऑफलाइन पैसे कैसे निकाले?
दोस्तों अब हम आपको पीएफ अकाउंट से ऑफलाइन पैसे निकालने के बारे में बताएंगे इसके लिए आपको पीएफ से संबंधित ऑफिस जाना होगा और कंपोज़िट क्लेम के दो प्रकार के फार्म होते हैं। एक आधार और दूसरा गैर आधार।
इसमें आधार फॉर्म को कंपनी से Attest कराने की आवश्यकता नहीं होती यदि आप गैर आधार फॉर्म का उपयोग कर रहे हैं तब आपको अधिकार क्षेत्र पीएफ ऑफिस में जमा करने से पहले उसे कंपनी से Attest कराना होगा।
पीएफ निकालने के लिए आपको फॉर्म19, फार्म13, और फार्म31 की जरूरत पड़ती है।
PF खाते से ऑनलाइन पैसे कैसे निकाले?
दोस्तों यदि आप पीएफ खाते से ऑनलाइन पैसे निकालना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको UAN और पासवर्ड के साथ मेंबर पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद ऑनलाइन सर्विस पर Click करें औरफॉर्म (31,19,10C) को चुने।
- उसके बाद स्क्रीन पर आपकी जानकारी दिखाई जाएगी फिर आपको अपने बैंक अकाउंट के अंतिम चार अक्षर भरने है और फिर वेरीफाई पर क्लिक करें।
- फिर अंडरटेकिंग सर्टिफिकेट हस्ताक्षर करने के लिए Yes पर क्लिक करें।
- Proceed Online Claim पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपनी राशि को ऑनलाइन निकालने के लिए फॉर्म 31 भरे।
- इसमें अब आपको एक नया फार्म खुलेगा, जिसमें आपको राशि और कर्मचारी का पता चुनना होगा।
- उसके बाद वेरीफिकेशन पर क्लिक करके अपना फार्म जमा करें।
दोस्तों जिस कंपनी में आप काम करते हैं उसके पास Withdraw Request का मैसेज आएगा जिसे उन्हें स्वीकार करना होगा।
पीएफ फार्म भरते समय आपको अपनी वह बैंक डिटेल भरनी होगी जिसमें आप वह राशि चाहते हैं आपके द्वारा निकाला गया पैसा 20 से 25 दिन में आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। PF Balance Withdrawal
महत्वपूर्ण लिंक
Member Login |
Click Here |
EPFO passbook Login | |
Official Website |
Click Here |
Join Our Telegram Group |
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद