Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

MY Ration Card : राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े, घर बैठे बहुत ही आसानी से जोड़ सकते है

Last Updated On January 9, 2022

MY Ration Card : राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े, घर बैठे बहुत ही आसानी से जोड़ सकते है

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े  : जिनका नाम राशन कार्ड नई लिस्ट में जुड़ा होता है सिर्फ उन्हें ही राशन दुकान से राशन मिलता है। आज भी कई लोग है, जो राशन कार्ड के पात्र है लेकिन उनका नाम लिस्ट में नहीं है। इसका मुख्य कारण ये भी है कि अधिकांश लोगों को नहीं पता कि राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े ?

My Ration Card

कार्ड लिस्ट में अपना नाम जोड़ने के लिए खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया को अपनाना होता है। कई लोग आधे अधूरे आवेदन जमा कर देते है जिससे उनका नाम लिस्ट में जुड़ नहीं पाता। इसलिए यहाँ हमने राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बता रहे है। आप यहाँ बताये गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें और जरुरी सभी दस्तावेज की लिस्ट भी देखें। तो चलिए शुरू करते है।



राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े ?

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम जोड़ने के लिए नजदीकी राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय या ग्राहक सेवा केंद्र से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।

  • आवेदन फॉर्म आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। राशन कार्ड लिस्ट में नाम जोड़ने का आवेदन नमूना यहाँ दिए गए लिंक से प्राप्त करें – राशन कार्ड फॉर्म
  • राशन कार्ड लिस्ट में नाम जोड़ने का फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसे ध्यान से भरें। जैसे – आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, पूरा पता आदि।
  • आवेदन फॉर्म में सभी सदस्यों का नाम एवं आधार नंबर जरूर भरें। ये बहुत महत्वपूर्ण है।
  • फॉर्म में आवेदक यानि मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूर लगाएं।
  • आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लगाएं।
  • फॉर्म को भरने के बाद उसके साथ निर्धारित सभी दस्तावेज भी लगाना है। आवश्यक सभी दस्तावेज की लिस्ट हमने नीचे दे दिया है।
  • आवेदन फॉर्म तैयार होने के बाद इसे सम्बंधित खाद्य विभाग में जमा कर दें। आवेदन जमा करने के उपरांत आवेदन की पावती लेना ना भूलें।
  • अगर आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्क करें।
  • आपका आवेदन जमा होने के बाद छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच किया जायेगा। आवेदन सही पाए जाने पर राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम जुड़ जायेगा।
  • किसी भी समस्या के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े

सूचि में अपना नाम देखें

क्लिक करें

अपना राशन कार्ड खोजें

क्लिक करें

अपने शाखा से जाकर नाम जोड़े

क्लिक करें

हमारे टेलीग्राम से जुड़े

क्लिक करें

ऑफिसियल वेबसाइट

क्लिक करें




राशन कार्ड लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ?

  • मुखिया का पासपोर्ट साइज़ की 3 फोटोग्राफ।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • सभी सदस्यों की आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • वर्तमान की टेलीफ़ोन बिल जो आवेदक के नाम पर हो।
  • एलपीजी कार्ड जो आवेदक के नाम पर हो।
  • मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी।
  • सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र।

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन जमा करने के बाद आपको निर्धारित समय तक इंतजार करना होगा। क्योंकि छानबीन समिति आपके आवेदन और दस्तावेज की जाँच करेगा। अगर आप राशन कार्ड के लिए पात्र पाए जाते है, तब आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में जुड़ जायेगा।

कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से यहाँ बताया है। अब राशन कार्ड के लिए कोई भी पात्र व्यक्ति बिना किसी परेशानी के राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम जोड़ पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।



राशन कार्ड के फायदे

क्या आप जानते हैं की ये Ration Card क्या है? क्यूँ Ration Card को एक valid id proof के हिसाब से इस्तमाल किया जाता है? इस छोटे से कागज के टुकड़े की क्या विसेश्ताएं हैं ? यदि इन सभी सवालों के उत्तर आपके पास नहीं हैं और आप इसके विषय में जानना चाहते हैं तो आज की ये Post Ration Card क्या है आपको आगे जरुर पड़ना चाहिए. यहाँ इस Post के माध्यम से आज में आपको राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाला हूँ जिससे आपके मन में इस card को लेकर कुछ भी संकाएँ और नहीं रहेंगी.

जैसे की आपने पहले भी बहुत बार Ration Card (राशन कार्ड) के सम्बन्ध में सुना होगा की आखिर क्या होता है और इसे किस काम के लिए इस्तमाल किया जाता है इत्यादि. यदि हम आसान भाषा में कहें तो ये एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके इस्तमाल से भारत के आम नागरिक उचित मूल्य में दुकानों या राशन डिपो से सामान खरीद सकते हैं।

Ration Card Online

भारत में कोन इन Ration Cards को distribute करता है?

भारत में ration cards को State Government के द्वारा issue किया जाता है. इसलिए Ration Card से सम्बंधित सभी चीज़ें जैसे की नए ration card के लिए apply करना, खोये ration card की प्राप्ति, Name Change को राज्य सरकार ही संभालती है.

Ration Card के प्रकार

राष्ट्र खाद्य सुरक्षा नियम (National Food Security Act) NFSA, के अधीन भारत के सभी राज्य सरकार को पहले ऐसे परिवारों को खोजना होता हैं जो की इस नियम के अंतर्गत आते हैं. जिन्हें वो public distribution system के माध्यम से अनाजों को subsidised rates (normal rates से कम करना जो की किसी भी गरीब व्यक्ति के लिये देने योग्य हो) में इन चुनिन्दा परिवारों तक पहुँचाने के काम करते हैं इसके साथ उन्हें Ration cards को पहुँचाने के काम भी करते हैं.

NFSA के अंतर्गत मुख्य रूप से दो प्रकार के ration cards होते हैं :



Priority ration cards :

इन cards को उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जो की राज्य सरकार के द्वारा तय किये गए eligibility criteria को fulfill करते हैं. इन परिवारों के प्रत्येक सदस्य को to 5 kilograms का अनाज मुहया किया जाता है.

  • Antyodaya (AAY) ration cards :
    इस cards को बहुत ही गरीब लोगों को प्रदान किया जाता है. यहाँ सभी AAY परिवारों को 35 kilograms का अनाज मुहया किया जाता है.
    जब NFSA नहीं बना था तब मुख्य रूप से तीन प्रकार के ration cards हुआ करते थे :
  • Above Poverty Line (APL) ration cards उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जिनकी family income Planning Commission के द्वारा तय किया गया limit से ज्यादा हो. मतलब की वो poverty line (गरीब रेखा) के ऊपर हो. इन सभी families को 15 kilogram तक का अनाज मुहया किया जाता है सरकार के द्वारा. (वो भी availability के अनुसार).
  • Below Poverty Line (BPL) उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जिनकी family income Planning Commission के द्वारा तय किया गया limit से कम हो. मतलब की वो poverty line (गरीब रेखा) के निचे हो. इन सभी families को 25-35 kilogram तक का अनाज मुहया किया जाता है सरकार के द्वारा.
  • Antyodaya (AAY) ration cards उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जो गरीबों से भी ज्यादा गरीब हों.जिनकी कुछ भी खरीदने का सामर्थ्य नहीं होता है. इन सभी families को 35 kilogram तक का अनाज मुहया किया जाता है सरकार के द्वारा.

Online Ration Card apply कैसे करें

  • यदि आप Online अपना Ration Card apply करना चाहते हैं तब आपको निम्नलिखित steps को follow करना होगा : –
  • अपने राज्य के खाद्य और रसद विभाग के Offcial website को जाना पड़ेगा. 2.  फिर वहां सही भाषा का चुनाव करना होगा.
  • उसके उपरांत कुछ details जैसे की District Name, Area name, Town, Gram Panchayat के बारे में सही जानकारी प्रदान करनी होगी.
  • फिर आपको Card Type चुनना होगा. (APL/BPL/ Antyodaya).
  • इसके बाद जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपको वो बहुत से information मांगेंगी जैसे की आपके परिवार के मुख्या का नाम, Aadhar Card number, Voter ID, Bank Account Number, Mobile Number इत्यादि. इसे आपको सही तरीके से भरना होगा.
  • ऐसे ही आगे आपको जो कुछ भी पूछेगा आपको उसे भरना पड़ेगा और अंतिम में आपको submit का button दबाना होगा और अपने लिए एक copy print करना होगा.
  • एक बार वो आपके सारे documents की जाँच कर लें तब आपको अपनी ration card घर पर ही मिल जाएगी.




Offline Ration Card apply कैसे करे

  • यदि आप Offline अपना Ration Card apply करना चाहते हैं तब आपको निम्नलिखित steps को follow करना होगा :
  • हर शहर में एक circle office होता है जहाँ की ration card का form मिलता है, अगर कोई व्यक्ति चाहे तब वहां जाकर उसे प्राप्त कर सकता है. इसके लिए आपको कुछ मूल्य का भुकतान करना होगा. इसके साथ गरीबी रेखा के निचे स्तिथ लोगों के लिए ये बिलकुल मुफ्त उपलब्ध है.
  • 2.यदि कोई व्यक्ति चाहे तो वो ये form official website से download करके भी प्राप्त कर सकता है.
  • ये बात जरुरी है की form submit करने से पहले आप ये ध्यान रखें की अपने घर की मुख्या की 3 passport size photo को attach करना होगा. लेकिन ध्यान दें की ये किसी gazatted officer के द्वारा attested होना बहुत जरुरी है.
  • अपने residential proof के तोर पर आप अपने rent aggrement को प्रदान कर सकते हैं यदि आपके पास खुदका घर न हो.
  • यदि आप residential proof देने में समर्थ नहीं हैं तब आप FSO के द्वारा आपके किन्ही दो पड़ोसियों का statement भी record कर उसे proof के तोर पर पेश कर सकते हैं.
  • इसके साथ बाकि सभी formalities को पूर्ण कर आप form को office में जमा कर सकते हैं.
  • Form Submission के 1 महीने बाद आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाता है, जिसे आप office जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *