Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

जुलाई में इन किसानों का कर्ज होगा माफ़, लिस्ट में नाम चेक करें 

किसान कर्ज को लेकर एक बड़ी न्यूज़ सुनने को मिल रही है बहुत से किसानों का कर्ज माफ़ होने वाला है, Kisan karj Mafi को लेकर अभी सरकार ने अपना मन बना लिया हैI इसी वजह से सभी किसानों के लिए किसान कर्ज माफ़ी को लेकर यह न्यूज़ बहुत चर्चा में हैI किसानों के हितो का ध्यान रखना केंद्र और राज्य सरकार का दायित्व होता है, किसान बहुत महनार से फसल उगता है, इसके लिए उसे बहुत बार कर्ज भी लेना पड़ता है, इस कर्ज को चुकाना किसान के लिए तब मुश्किल हो जाता है जब उसकी फसल बर्बाद हो जाती हैI ऐसे में सरकारें Immediate राहत देने के लिए किसानों का कर्ज माफ़ करने का फैसला लेती हैंI यह आर्टिकल जुलाई महीने में किसानों की कर्ज माफ़ी को लेकर आ रही न्यूज़ पर है, किसान कर्ज माफ़ लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए इसे अंत तक पढ़ेंI

➡️  क्या है इस खबर की सच्चाई?

किसानों के लिए राज्य सरकार को बार बार इस बारे में request भेजी गई थी की उनका कर्ज माफ़ कर दिया जायेI क्योंकि इस बार फसल में भारी नुकसान उठाना पड़ा थाI इस नुकसान के चलते किसान बहुत मायूस हो गये थे, क्योंकि उनकी फसल में भारी नुकसान के चलते लोन के पैसे भरने के लिए उनके पास पैसे नहीं थेI इसके बाद किसानों में आक्रोश को देखते हुए सरकार ने सर्वे शुरू करवाया थाI इसमें किस क्षेत्र में कितना नुकसान हुवा है इसको जांचने का प्रयास किया गयाI हालाँकि अभी तक किसानों का कितना कर्ज माफ़ होगा इसको लेके कोई बड़ी खबर नहीं है लेकिन माना जा रहा है की जुलाई में किसान कर्ज माफ़ी को लेकर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है, किसानों को लेकर सरकार यह फैसला आगामी चुनाओं को देखते हुए ले सकती हैI इसलिए ये खबर सच हो सकती है की किसान कर्ज माफ़ी को मंजूरी मिल जाएगी |




➡️ कर्ज माफी लिस्ट UP कैसे चेक करें?

लिस्ट चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा–

  • सबसे पहले किसान कर्ज राहत की आधिकारिक वेबसाइट– https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद “अपने ऋण मोचन की स्थिति जाने” विकल्प पर क्लिक करें.
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ, उसे निम्नलिखित जानकारियां प्रदान करनी होंगी.
  1. खाते का प्रकार (NON NPA, NPA)
  2. बैंक
  3. जिला
  4. ब्रांच
  5. किसान क्रेडिट कार्ड संख्या
  6. मोबाइल नंबर
  7. कैप्चा दर्ज करना होगा.
UP Kisan Karj Mafi

उपरोक्त जानकारियां दर्ज करने के बाद नीचे दिए गये सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने Kisan Karj Mafi List 2023 UP की स्थिति आपके सामने आ जाएगी

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *