Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

जन धन 0 बैलेंस खाता घर बैठे खोले ऑनलाइन आधार कार्ड से और पाए सभी लाभ

क्या आप भी  जीरो बैलेंस वाला अपन जन धन बैंक खाता  खोलना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से Jan Dhan Yojana Account Opening के बारे में बतायेगे।

आपको बता दें कि,  प्रधानमंत्री जन ध बैंक खाते  के तहत आपको  कई प्रकार के लाभ प्रदान किये जाते है जिन्हें हम विस्तार से इस आर्टिकल में, एक – एक करके आपको बतायेगे ताकि आप सभी  योजना के तहत अपना – अपना  जन धन बैंक खाता  खोल सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Jan Dhan Khata Khole

अन्त, आप सभी पाठक सीधे इस लिंक – https://www.pmjdy.gov.in/  पर क्लिक करके इस  जन  धन बैंक खाते  की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।




Jan Dhan Yojana Account Opening?

हम, अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी पाठको व युवाओं का स्वागत करना चाहते है जो कि, अपना – अपना  जन धन  बैंक खाता खुलवाना चाहते है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से Jan Dhan Yojana Account Opening?  के बारे में बतायेगे।

आपको बता दे कि, Jan Dhan Yojana Account Opening  के तहत आपको  कुछ दस्तावेजो की पूर्ति कनी होगी जिसकी पूरी लिस्ट  हम आपको इस आर्टिकल मे, प्रदान करेगे और साथ ही साथ हम आपको विस्तार से jan dhan yojana bank account opening last date?  के बारे में भी बतायेगे।

अन्त, आप सभी पाठक सीधे इस लिंक – https://www.pmjdy.gov.in/  पर क्लिक करके इस  जन  धन बैंक खाते  की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

किन लाभों की प्राप्ति होती है – Jan Dhan Yojana Account Opening?

जन धन खातो के तहत आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते है जैसे कि –

  • जमा राशि पर ब्याज,
  • एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर,
  • कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं,
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
  • भारत भर में धन का आसानी से अंतरण,
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा,
  • छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी,
  • पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच,
  • प्रधान मन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि चैनल पर कम से कमएक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे और
  • प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है आदि।




उपरोक्त सभी लाभ आपको  जन धन बैंक खाते  के तहत प्राप्त होती है जिससे आपका सतत व सर्वांगिन विकास होता है।

किन दस्तावेजो की जरुरत होगी – Jan Dhan Yojana Account Opening?

आप सभी आवेदको को  अपना अपना जन धन खाता  खोलने के लिए कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है। यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है।
  • आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगीः मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है।
  • यदि किसी व्यक्ति के पास उपर्युक्ता वर्णित “वैद्य सरकारी कागजात” नहीं हैं, लेकिन इसे बैंक द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है तो वह निम्नंलिखित में से कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता/सकती है:
    • केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीरय संस्थािनों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र;
    • उक्त् व्यहक्ति के विधिवत सत्यापित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र आदि।




उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप इसमें अपना खाता खोल सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Complete Process of Jan Dhan Yojana Account Opening?

आप सभी युवा व नागरिक जो कि,  जन धन बैंक अकाउंट  खोलना चाहते है इस प्रकार से  ऑनलाइन आवेदन  कर सकते है जिसकी पूरी  प्रक्रिया  कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Jan Dhan Yojana Account Opening के लिए सबसे पहले आपको  Bank of Baroda  की  ऑफिशियल वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

jan dhan khata khole

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Other Services  का ऑप्शन आपको मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर सबसे नीचे की तरफ ही आपको Find Our BC Agent का विल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के आपके सामने कुछ अन्य ऑप्शन्स खुलेेगे जिसमें सबसे पहले आपको अपने राज्य  व  ब्रांच  का  चयन करना होगा और  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने आपके द्धारा चयनित ब्रांच  के अलग – अलग  बी.सी एजेंटो  की लिस्ट खुल जायेगी जो जिसमे आपको अपने ब्रांच के बी.सी एजेंट का चयन करना होगा औऱ इसका पूरा पता प्राप्त कर लेना होगा,
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजो के साथबैंक मित्र  के पास जाना होगा औऱ वहां से  आवेदन फॉर्म  प्राप्त करना होगा,
  • अब आपको इस  आवेन फॉर्म  को ध्यान से भरना होगा और
  • अन्त मे आपको उसी  बैंक मित्र  के पास अपने  आवेदन फॉर्म  को जमा कर देना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार कुछ से स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी आसानी से अपने – अपने  जन धन बैंक अकाउंट  को खोल सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।




सारांश

आप सभी पाठको, युवाओं व नागरिको को हमने अपने स आर्टिकल में, विस्तार से बताया कि, आप कैसे अपना – अपना  जन धन अकाउं, बैंक ऑफ बरौड़ा  में, खोल सकते है  जिसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल मे, प्रदान की ताकि आप जल्द से जल्द अपना – अपना  जन धन  खाता खोल सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

अन्त, आर्टिकल पसंद आने परे इसे लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Quick Links
Join Our Telegram Group
Click Here
Official Website
Click Here

FAQ’s – Jan Dhan Yojana Account Opening?

Can I open Jan Dhan account online?

The Jan-Dhan Yojana account opening process is completely online. Get the Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana application form from the Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana’s official website or from any other bank’s website. Fill out the form and submit any relevant documents.




Which bank can open Jan Dhan Yojana account?

Bank of India (BoI) Canara Bank. Corporation Bank. IDBI Bank.

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *