Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

पाए हर साल 3300 रुपये की पेंशन केवल जमा करने पड़ेंगे कुछ पैसे

Last Updated On June 13, 2022

Post Office लॉन्च करती रहती है धांसू स्किम:

  • बता दें की Post Office समय-समय पर धांसू स्किम लॉन्च (Dhansu Scheme Launch) करती रहती है।
  • आज यहां आपको Post Office की ऐसी ही एक Superhit Scheme के बारे में बता रहे हैं।
  • इस Scheme के तहत आपको एकमुश्त पैसे जमा करना है और फिर उसके बाद आपको हर महीने Pension की
  • तरह में ब्याज यानि Intrest का पैसा मिलता है. Maturity होने पर एकमुश्त पैसा वापस भी मिल जाता है।




क्या है ये स्‍कीम:

  • बता दें की पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है- Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS).
  • इस Post Office MIS Scheme में कम से कम 1000 और 100 के गुणक में ही पैसा जमा किया जा सकता है.
  • वहीं Post Office MIS Scheme में आप अधिकतम यानि Maximum 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं।
  • ध्यान दें कि Post Office MIS Scheme लिमिट सिंगल अकाउंट के लिए है।

जाने और भी जानकारी

  • वहीं, Post Office MIS Scheme ज्वाइंट अकाउंट के लिए अधिकतम(Maximum लिमिट 9 लाख रुपए है।
  • इस Post Office MIS Scheme के अंतर्गत Max. तीन लोग मिलकर Joint Account खोल सकते हैं।
  • अगर कोई बच्चा नाबालिग हो तो उसके पैरेंट्स के नाम से Post Office MIS Scheme A/C खोला जा सकता है।
  • आपको बता दें कि 10 साल के बाद बच्चे के नाम पर भी Post Office MIS Scheme A/C खोला जा सकता है।
  • कम से कम 1000 रुपए जमा किए जा सकते हैं इसPost Office MIS के तहत Payment Monthly होता है।
  • फिलहाल ब्याज दर(Intrest Rate) 6.6% है जो साधारण ब्याज/Simple Intrest के हिसाब से मिलता है।
  • वहीं ब्याज का कैलकुलेशन सालाना आधार(Interest Calculation On Yearly Basis) पर किया जाता है।
  • लेकिन, अगर इसमें Post Office MIS Scheme A/C होल्डर मंथली ब्याज क्लेम(Monthly Intrest Claim)
  • नहीं करेगा तो उसे इस पैसे पर अतिरिक्त ब्याज का लाभ (Benefit Of Additional Interest) नहीं मिलेगा।




5 साल की मैच्योरिटी:

  • बताते चलें की पोस्ट ऑफिस के इस Post Office MIS Scheme की Maturity 5 साल की है।
  • Post Office MIS Scheme A/C खुलने के एक साल बाद तक तक इससे आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं।
  • अगर आप इसे 1-3 साल के दौरान बंद करना चाहें तो आपके Principal Amount का 2% काट लिया जाएगा।
  • वहीं, 3-5 साल के भीतर Account Close करने पर 1 फीसदी का जुर्माना यानि Fine कटेगा।

Post Officer pension Yojana 2022

4.5 लाख जमा करने पर हर महीने 2475 रुपए:

  • MIS कैलकुलेटर के अनुसार, अगर कोई Post Office MIS Scheme A/C में एक बार 50 हजार रुपए जमा
  • करता है तो Per Month उसे 275 रुपए यानी हर साल 3300 रुपए 05 सालों तक मिलेंगे.
  • यानी पांच सालों में ब्याज यानि Intrest के रूप में उसे कुल 16500 रुपए मिलेंगे।
  • आपको बताते चलें की ऐसे ही अगर कोई Post Office MIS Scheme A/C में. 1,00,000 जमा करता है तो
  • उसे हर महीने यानि Per Month 550 रुपए, हर साल 6600 रुपए और पांच सालों में 33000 रुपए मिलेंगे.
  • इस Post Office MIS Scheme में 4.5 लाख जमा करने पर मासिक(Monthly) 2475 रुपए, सालाना यानि
  • Annual 29700 रुपए और पांच सालों में ब्याज यानि Intrest के रूप में 148500 रुपए मिलेंगे.




मृत्यु पर भी अकाउंट होल्डर:

  • बता दें की इस शानदार Post Office MIS Scheme में Maturity से पहले अगर किसी अकाउंट होल्डर की मृत्यु
  • यानि Death हो जाए तो यह Post Office MIS Scheme A/C बंद हो जाता है।
  • ऐसी स्थिति में Principal Amount नॉमिनी (Nominee) को वापस कर दिया जाता है।
  • इस Post Office MIS Scheme में जमा करने पर सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन का लाभ नहीं मिलेगा।
  • Post Office से पैसा निकालने पर या फिर Intrest Income पर TDS भी नहीं काटा जाता है।
  • हालांकि ये इंट्रेस्ट इनकम(Intrest Income) पूरी तरह टैक्स(Tax) के दायरे में आती है।
Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *