Post Office लॉन्च करती रहती है धांसू स्किम:
- बता दें की Post Office समय-समय पर धांसू स्किम लॉन्च (Dhansu Scheme Launch) करती रहती है।
- आज यहां आपको Post Office की ऐसी ही एक Superhit Scheme के बारे में बता रहे हैं।
- इस Scheme के तहत आपको एकमुश्त पैसे जमा करना है और फिर उसके बाद आपको हर महीने Pension की
- तरह में ब्याज यानि Intrest का पैसा मिलता है. Maturity होने पर एकमुश्त पैसा वापस भी मिल जाता है।
क्या है ये स्कीम:
- बता दें की पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है- Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS).
- इस Post Office MIS Scheme में कम से कम 1000 और 100 के गुणक में ही पैसा जमा किया जा सकता है.
- वहीं Post Office MIS Scheme में आप अधिकतम यानि Maximum 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं।
- ध्यान दें कि Post Office MIS Scheme लिमिट सिंगल अकाउंट के लिए है।
जाने और भी जानकारी
- वहीं, Post Office MIS Scheme ज्वाइंट अकाउंट के लिए अधिकतम(Maximum लिमिट 9 लाख रुपए है।
- इस Post Office MIS Scheme के अंतर्गत Max. तीन लोग मिलकर Joint Account खोल सकते हैं।
- अगर कोई बच्चा नाबालिग हो तो उसके पैरेंट्स के नाम से Post Office MIS Scheme A/C खोला जा सकता है।
- आपको बता दें कि 10 साल के बाद बच्चे के नाम पर भी Post Office MIS Scheme A/C खोला जा सकता है।
- कम से कम 1000 रुपए जमा किए जा सकते हैं इसPost Office MIS के तहत Payment Monthly होता है।
- फिलहाल ब्याज दर(Intrest Rate) 6.6% है जो साधारण ब्याज/Simple Intrest के हिसाब से मिलता है।
- वहीं ब्याज का कैलकुलेशन सालाना आधार(Interest Calculation On Yearly Basis) पर किया जाता है।
- लेकिन, अगर इसमें Post Office MIS Scheme A/C होल्डर मंथली ब्याज क्लेम(Monthly Intrest Claim)
- नहीं करेगा तो उसे इस पैसे पर अतिरिक्त ब्याज का लाभ (Benefit Of Additional Interest) नहीं मिलेगा।
5 साल की मैच्योरिटी:
- बताते चलें की पोस्ट ऑफिस के इस Post Office MIS Scheme की Maturity 5 साल की है।
- Post Office MIS Scheme A/C खुलने के एक साल बाद तक तक इससे आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं।
- अगर आप इसे 1-3 साल के दौरान बंद करना चाहें तो आपके Principal Amount का 2% काट लिया जाएगा।
- वहीं, 3-5 साल के भीतर Account Close करने पर 1 फीसदी का जुर्माना यानि Fine कटेगा।
4.5 लाख जमा करने पर हर महीने 2475 रुपए:
- MIS कैलकुलेटर के अनुसार, अगर कोई Post Office MIS Scheme A/C में एक बार 50 हजार रुपए जमा
- करता है तो Per Month उसे 275 रुपए यानी हर साल 3300 रुपए 05 सालों तक मिलेंगे.
- यानी पांच सालों में ब्याज यानि Intrest के रूप में उसे कुल 16500 रुपए मिलेंगे।
- आपको बताते चलें की ऐसे ही अगर कोई Post Office MIS Scheme A/C में. 1,00,000 जमा करता है तो
- उसे हर महीने यानि Per Month 550 रुपए, हर साल 6600 रुपए और पांच सालों में 33000 रुपए मिलेंगे.
- इस Post Office MIS Scheme में 4.5 लाख जमा करने पर मासिक(Monthly) 2475 रुपए, सालाना यानि
- Annual 29700 रुपए और पांच सालों में ब्याज यानि Intrest के रूप में 148500 रुपए मिलेंगे.
मृत्यु पर भी अकाउंट होल्डर:
- बता दें की इस शानदार Post Office MIS Scheme में Maturity से पहले अगर किसी अकाउंट होल्डर की मृत्यु
- यानि Death हो जाए तो यह Post Office MIS Scheme A/C बंद हो जाता है।
- ऐसी स्थिति में Principal Amount नॉमिनी (Nominee) को वापस कर दिया जाता है।
- इस Post Office MIS Scheme में जमा करने पर सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन का लाभ नहीं मिलेगा।
- Post Office से पैसा निकालने पर या फिर Intrest Income पर TDS भी नहीं काटा जाता है।
- हालांकि ये इंट्रेस्ट इनकम(Intrest Income) पूरी तरह टैक्स(Tax) के दायरे में आती है।