आधारकार्ड जो की एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। सरकारी कार्यो के लिए, प्रतियोगी एग्जाम के लिए, बोर्ड एक्सामिनेशन फॉर्म भरने पर, बैंक में अनेक जगह पर आधार कार्ड माँगा जाता है जनता की पहचान उसके आधारकार्ड से होती है, आधारकार्ड के बेसेस पर आइडेंटिटी सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य होता है जिससे जनता की पहचान होती है आधारकार्ड के बिना प्रत्येक कार्य असंभव सा हो गया है। जनता को अपने खाते का डिटेल जानने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है आधारकार्ड के माध्यम से आप बैंक खाते का पूरा डिटेल ऑनलाइन चैक कर सकते है आप आसानी से घर बैठे बैठे सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है जिससे जनता का समय के साथ पैसो की बचत भी होगी इस सुविधा का ऑनलाइन लाभ ले सकेंगे। जनता को भागदौड़ से राहत मिलेगी आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें यहां हम बताने जा रहे हैं।
आधार कार्ड बैंक बेलेन्स चेक प्रोसेस
- आधारकार्ड के माध्यम से बैंक बेलेन्स चैक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आधारकार्ड से नंबर लिंक करना अनिवार्य है तभी आप बैंक डिटेल्स चैक कर पाएंगे।
- आप अपना बैंक बैलेंस फ़ोन की मदद से चैक कर सकते है यदि आपका खाता मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो अपने खाते को आधारकार्ड से लिंक कराएं ।
- अगर आप पहले से किसी भी गवर्मेन्ट स्कीम में एड है तो आपको अपने आधारकार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना आवश्यक है लिंक होने के बाद ही स्कीम का पैसा आपको आपके अकाउंट में मिलेगा आपके द्वारा जुडी गयी स्कीम का पैसो का प्रक्रिया आपको ऑनलाइन पता चलेगी।
आधार, अकाउंट से लिंक है चेक करें |
क्लिक करें |
अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े |
क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट |
क्लिक करें |
आधार कार्ड से बैंक बेलेन्स चेक करने के प्रकार
अब हम आपको बतायेंगे किस किस तरह से आप आधारकार्ड के माध्यम से बैंक खाते का विवरण जान सकते है। बैंक बैलेंस को जानने की प्रक्रिया के तीन प्रकार है।
आधार कार्ड से बैंक बेलेंस कैसे चेक करें : तरीका 1
अब हमआपको बतायेंगे कि आधारकार्ड की मदद से कैसे आप बैंक बेलेन्स की जानकारी ले सकते है प्रक्रिया 1 नीचे देखकर आप फॉलो कर सकते है
- सबसे पहले आप मोबाइल का कीपेड ओपन करें।
- कीपेड को ओपन करने के बाद कीपेड पर *99 # डायल करें।
- अब आपके फ़ोन पर बहुत सारे ऑप्शन आएंगे।
- सेंड मनी
- ट्रांजेक्शन
- चैक बेलेन्स
- पेंडिंग रिक्वेस्ट
- यूपीआई पिन
- माई प्रोफाइल
- रिकवेस्ट मनी
- अब आपको चैक बेलेन्स पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके पास यूपीआई पिन को डालने का ऑप्शन आया होगा।
- अब आप यूपीआई पिन डालें और ओके करें खाते से रिलेटेड जानकारी आ जायेगी
इस तरह बेलेन्स चैक करने की पहली प्रक्रिया पूरी होती है
आधार कार्ड से बैंक बेलेन्स कैसे चेक करें :- तरीका-2
अब हम आपको बताएँगे दूसरे तरीके से कैसे आप बैंक बेलेन्स की जानकारी ले सकते है यूएसएसडी के माध्यम से बैंक बेलेन्स चैक कर सकते है। प्रक्रिया 2 आपको नीचे दिया है अगर आप दूसरी विधि से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो फॉलो करें।
- सबसे पहले आप मोबाइल का कीपेड ओपन करें।
- अब आप अपना यूएसएसडी कोड डायल करें |
- अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे।
- अब आपको उस पर क्लिक करना है।
- जनरल ओटीपी
- मिनी स्टेटमेंट
- शो एमएमआईडी
- अकाउंट बेलेन्स
- चेंज पिन
- सेंड मनी यूजिंग आईएफएससी
- आपको अकाउंट बेलेन्स ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आप अपना अकाउंट नंबर डालें और सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अकाउंट बेलेन्स का पूरा डिटेल स्क्रीन पर आ जायेगा।
इस प्रकार आपकी 2 प्रोसेस पूरी होती है
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें :- तरीका 3
यहाँ पर हम आपको बतायेंगे कि कैसे आपको बैंक बेलेन्स चैक करना है अगर आप इस तरीके से बैंक बेलेन्स चैक करना चाहते है तो नीचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करें।
- आपको अपने मोबाइल कीपेड पर *99 *99 *1# डायल करना होगा।
- अब आपको अपना आधारकार्ड नंबर डालना होगा।
- इसके बाद आपको कन्फर्म करने के लिए दोबारा से आधारकार्ड नंबर डालना होगा।
- अब आप कन्फर्म पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर बैंक बेलेन्स से रिल्टेड जानकारी मिल जायेगी।
यहाँ पर हमारी 3 प्रोसेस पूरी होती है इस तरह से तीनो प्रोसेस से आप आप बैंक बेलेन्स चेक कर सकते है।
बैंक का नाम यूएसएसडी कोड
यदि आप किसी वजह से अपना यूएसएसडी कोड याद नहीं है या या आप यूएसएसडी कोड भूल गये है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है हमने आपकी सुविधा के लिए आपको नीचे हर बैंक के यूएसएसडी कोड नीचे दिए है जिसकी मदद से आप अपना बैंक बेलेन्स चैक कर सकते है।
- *99*42# – पंजाब नेशनल बैंक
- *99*43# – एचडीएफसी बैंक
- *99*44# –आईसीआईसी बैंक
- *99*45# – एक्सिस बैंक
- *99*46# – केनेरा बैंक
- *99*47# – बैंक ऑफ़ इंडिया
- *99*48# –बैंक ऑफ़ बरोदा
- *99*49# – आईडीबीआई बैंक
- *99*50# – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
- *99*51# – सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
- *99*52# – इंडिया ओवरसीस बैंक
- *99*53# – ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
- *99*54# – अलाहाबाद बैंक
- *99*55# – सिंडिकेट बैंक
- *99*56# – यूसीओ बैंक
- *99*57# – कॉर्पोरेशन बैंक
- *99*58# – इंडिया बैंक
- *99*59# – आंध्र बैंक
- *99*60# – स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद
- *99*61# – बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा
- *99*62# –स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला
- *99*63# – यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
- *99*64# –विजया बैंक
- *99*65# – देना बैंक
- *99*66# – यश बैंक(यूथ एंटरप्राइज स्कीम बैंक
- *99*67# – स्टेट बैंक ऑफ़ ट्रावेंकोर
- *99*68# – कोटक महिंद्रा बैंक
- *99*69# – इंडसइंड बैंक
- *99*70# – स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर
- *99*71# – पंजाब ऑफ़ सिंड बैंक
- *99*72# – फेडरल बैंक
- *99*73# – स्टेट बैंक ऑफ़ मेशोर
- *99*74# – साउथ इंडिया बैंक
- *99*75# – करुर वेस्या बैंक
- *99*76# – कर्नाटका बैंक
- *99*77# – तमिलनाड मर्केन्टाइल बैंक
- *99*78# –डीसीबी बैंक
- *99*79# – रत्नाकर बैंक
- *99*80# – नैनीताल बैंक
- *99*81# – जनता सहकारी बैंक
- *99*82# –मेहसाना अर्बन को- ऑपरेटिव बैंक
- *99*83# –एनकेजीएसबी बैंक
- *99*84# – सरस्वत बैंक
- *99*85# –अपना सरकारी बैंक
- *99*86# – भारतीय महिला बैंक
- *99*87# – अभ्युदय को– ऑपरेटिव बैंक
- *99*88# – पंजाब एंड महाराष्ट्रा को-ऑपरेटिव बैंक
- *99*89# – हस्ती को -ऑपरेटिव बैंक
- *99*90# – गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक
- *99*91# –कालूपुर कॉमर्सियल को-ऑपरेटिव बैंक
यूएसएसडी कोड़ की मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चैक कर सकते है पर आधारकार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है।
आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करने का प्रोसेस
अगर आप भी आधार कार्ड के माध्यम से घर बैठे बैठे जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप भी आधारकार्ड से अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है इस सुविधा का लाभ ले सकते है। इसमें हम आपको बतायेंगे कैसे आपको आधारकार्ड से अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है।
- जिस बैंक में आपका अकाउंन्ट है उस बैंक में जाकर उससे रिलेटेड ऑफिसर अपने आधारकार्ड को बैंक से लिंक कर सकते है।
- आप घर बैठे -बैठे अपने मोबाइल फ़ोन में बैंक की एप्पलीकेशन डाउनलोड करके बैंक अकाउंट आधारकार्ड से लिंक कर सकते है।
- इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in में जाकर अपना आधारकार्ड बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते है।
- यदि आपके पास अपना एटीएम है तो आप अपने एटीएम की मदद से आप अपना आधारकार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते है।
- इस प्रकार आप अपना आधारकार्ड बैंक अकाउंट आधारकार्ड से लिंक करा सकते है।
आशा करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अवश्य पसंद आयी होगी अगर आप और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।