Shram Card Paymant Status : आज हम बात करने वाले हैं जो लोग जिनका श्रम कार्ड बन चुका और आपके श्रम कार्ड में कोई दिक्कत नहीं है तो आप का भी पैसा जो आता है उसका स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं नीचे हमने बताया है आप पोस्ट को फॉलो करें और आप अपना पैसा चेक कर सकते हैं कि आपका पैसा इस महीने में किस दिन को आएगा सभी डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगे आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर जो कि श्रम कार्ड में दिया है उसके साथ-साथ अपना चालू मोबाइल नंबर रखना पड़ेगा जो कि श्रम कार्ड में लिंक है जब आप अपना पेमेंट करेंगे तब आपका पैसा चेक कर सकते हैं|
श्रम कार्ड स्टेटस चेक करने के कई तरीके हैं जो आया है वह आपके लिए सरल तरीका हो सकता है इस तरीके से नहीं दिखा रहा है तो आप टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाइए वहां पर मैं आगे आने वाली पोस्ट में दूसरा तरीका भी लाऊंगा जिससे कि आप अपना स्टेटस देख सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आपका श्रम कार्ड का ₹1000 आपके खाते में किस दिन आएगा |
Bank Account से चेक करें श्रम कार्ड का पैसा
PFMS तरीके से कैसे पैसा चेक करना है मैं आपको बताऊंगा, आप कुछ भी नहीं करना है इस तरीके को फॉलो करना है और इसकी मदद से आप भी श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है
- आप को श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए अपने Google में सर्च करना है PFMS उसके बाद जो आपको सर्च में pfms.nic.in पे क्लिक कर देना है|
- अगर आपको सर्च करने में दिक्कत आ रही है तो मै आपको ये लिंक दे रहा हूँ (PFMS Official Website) आप इसपे क्लिक कर सकते है|
- जब आप PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस प्रकार का नया पेज खुल के आएगा
- अब आपके के पेज में भी Know Your Payment का Option आएगा जैसा की हमने Image में बतया है Pink Colour के Box में करके आपके पेज में भी बिल्कुल ऐसा ही आएगा, आप को उसपे भी क्लिक कर देना है|
- उस लिंक पे क्लिक करने के बाद आपके सामने अब पेमेंट का नया पेज खुलेगा जिसमे आपक को डिटेल्स भरना होगा|
- श्रम कार्ड में दिया गया Account Number और बैंक का नाम, अगर आपको याद नहीं है कौन सा नंबर है तो आपका श्रम कार्ड जिस मोबाइल नंबर से बना है वो नंबर किस बैंक अकाउंट से लिंक है वो पता कर लें|
- आप के सामने ऐसा पेज आएगा जिसमे अपनी डिटेल्स भरनी है| (E Shram Card Paymant Status)
स्टेटस नहीं Show होने पर ये काम करें ?
जो तरीका मैंने ऊपर बताया है आप इस तरीके से अपना श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं, अगर आपको श्रम कार्ड का स्टेटस चेक करने में कोई दिक्कत आ रही है तो जो दिक्कत आपके सामने आ रही है कमेंट बॉक्स में जाइए और कमेंट में लिखिए हम उस पर एक पोस्ट बना देंगे जिससे कि आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा और आप अपना श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकेंगे |
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद