Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

श्रम कार्ड का पैसा कब आयेगा 1000 रूपये नहीं आया तो ये काम करें

नमस्कार दोस्तों, आपमे से कई लोगों को श्रम कार्ड के 1000 रुपए नहीं मिले होंगे, तो आज मे आपको ऐसे 2 तरीके बताऊँगा, जिससे आप चेक कर सकते हो कि आपको, श्रम कार्ड के 1000 रुपए कब मिलेगे और कैसे मिलेगे।

➡️ श्रम कार्ड क्या है?

अगर आपको श्रम कार्ड के बारे मे पता नहीं है तो मे आपको बता दु कि, ई-श्रम कार्ड, भारत सरकार के द्वारा चालू की गई एक योजना है, इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रो मे काम करने वाले श्रमिकों को मिलता है।

अब ई-श्रम कार्ड के धारकों को क्या क्या लाभ मिल सकता है..?, उसके बारे मे बात करते है..!

  • 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा।
  • पेंशन की सुविधा मिलेगी।
  • स्वास्थ्य इलाज के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • बच्चों की पढ़ाई के लिए भी आर्थिक सहायता मिलेगी।

और UP सरकार श्रम कार्ड धारकों को हर महीने 1000 रुपए भी देती है।

तो चलिए अब श्रम कार्ड के 1000 रुपए के स्टैटस को चेक करने के 2 तरीके के बारे मे बात करते है…



पहला तरीका,

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में google खोले और उसमे “upssb.in“, सर्च करे।
  • अब आप नीचे दी गई, वेबसाइट पर आ जाओगे।

 

upssb homepage

  • अब आप नीचे स्क्रोल करे और आपको “भरण पोषण भत्ता योजना” नामका एक बटन या टेक्स्ट दिखेगा, उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आप एक नए पेज पर पहुच जाओगे…
  • अब यहा पर आप अपना मोबाइल नंबर लिख कर “Search” के बटन पर क्लिक कर दीजिए।Note: आपका श्रम कार्ड, जिस मोबाइल नंबर से लिंक है, वहीं नंबर आपको लिखना है।

enter mobile number

  • “Search” बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने 1000 रुपया का Status दिखाई देगा।

अगर आपका स्टैटस “Success” दिखाई दे रहा है, तो आपके खाते में 1000 रुपए आ गए है, पर आपका Status “Failure” दिखा रहा है, तो आपके खाते में 1000 रुपए नहीं आए है।

आपके खाते में 1000 रुपए क्यों नहीं आ पाए है, उसका कारण भी आपको Status के बाजू मे ही दिखाया जाएगा। (शायद आपको Aadhar/Banks de-seeded दिखा रहा होंगा।)

इसके सोल्यूशन के बारेमे हमने आगे बात की है..!

फ़िलहाल दूसरे तरीके के के बारे मे बात करते है…

अगर आप इस तरीके से चेक नहीं कर पा रहे हों, तो नीचे दिए गए दूसरे तरीके के से चेक कीजिए…



➡️ दूसरा तरीका 

  • सबसे पहले अपने Play Store या App Store मे “UMANG” सर्च करे और UMANG (नीचे दिखाई गई) app को install कर दे।

umang

  • अब UMANG app को open करे और मोबाइल नंबर and OPT डालकर login कर दीजिए।
  • अब आप search bar में “pfms” सर्च कीजिए.., अब आपको कुछ options दिखाई देंगे, उसमे से “Know Your Payment” नामके option पर क्लिक कर दीजिए।

know your payment

  • अब आप अपना account number, bank name और mobile number डालकर, “Submit” बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपको अपने श्रम कार्ड का पैसा show हो जाएगा।

अगर आपको श्रम कार्ड के 1000 रुपए नहीं मिले है, तो आप क्या कर सकते हो – उसके कुछ solutions के बारे मे बात करते है।

श्रम कार्ड के 1000 रुपए नहीं मिले है, तो क्या करे?

यहा पर हमने कुछ solutions के बारे मे बात की है, जिसे follow करने के बाद; आपके खाते मे, श्रम कार्ड के 1000 रुपए आना शुरू हो जायेगे।




➡️ Solution

  • सबसे पहले google मे “esharm” सर्च करके, esharm की वेबसाइट को open करे।
  • अब थोड़ा स्क्रोल करे.. और “UPDATE” नामके टेक्स्ट/बटन पर क्लिक करें।

register your self

  • अब आप एक नए पेज पर पहुच जायेगे, अब आपको ऊपर, तीन लाइन वाला बॉक्स दिखेगा – उस पर आपको क्लिक करना है।

click on three dot

  • अब आपको “Already Registered” पर क्लिक करके, “Update Profile using Aadhar” नामके option पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपना Mobile number और Captcha code डालकर, “Send OPT” पर क्लिक कर दे। (ध्यान रहे, आपका जो मोबाइल नंबर Aadhar card से लिंक है, सिर्फ वहीं नंबर डाले)
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, वो OTP आप यहा पर डालकर, “Submit” बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब आप “Update Profile” वाले पेज पर पहुच जाओगे।
  • अब यहा पर आप अपना Aadhar number डालकर, “OTP” नामके option को सिलेक्ट करके, Captcha code डाल दीजिए और “Submit” पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर फिर से एक नया OPT आएगा, उस OPT को यहा पर डालकर “Validate” नामके बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आप एक नए पेज पर पहुच जायेगे, और यहा पर आपको एक Checkbox दिखेगा, उसे आपको check नहीं करना। (अगर check करोगे तो, आपका श्रम कार्ड से नाम कट जाएगा!) आपको सिर्फ “Update E-Kyc Information” नामके blue रंग के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप एक नए पेज पर पहुच जाओगे, वहां पर आपको “UPDATE PROFILE” नामके option पर क्लिक करना है।
  • अब आपको “OCCUPATION & SKILLS” नामके option पर क्लिक करना है, और आपको एक Popup show होंगा, वहां आपको “Yes” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप एक नए पेज पर पहुच जायेगे; वहां पर आपको, आपके काम से related कुछ प्रश्न पूछे गए होंगे, तो आपको उनके जवाब लिखकर, “Update” बटन पर क्लिक कर देना है, अब आपको एक Popup show होंगा, वहां आपको “Continue” पर क्लिक कर देना है।




आधार कार्ड

अब आपका “OCCUPATION & SKILLS” वाला सेक्शन update हो गया है, अब हम Aadhar/Bank seeding Status को चेक करेंगे।

  • उसके लिए सबसे पहले google पर “aadhaar bank seeding status” सर्च करे और first वेबसाइट को open करे।

aadhaar bank seeding status

  • अब आप अपना Aadhar number और Captcha code डालकर, “Send OTP” पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे आप यहा पर डालकर, “Submit” बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाओगे, यहा पर आपको, अपना Aadhar/Bank seeding Status दिखाई देगा।
  • अब आपको यहा पर अपना Bank Seeding Status” देखना है, अगर वो “In-Active” है तो इस कारण से आपके खाते मे, श्रम कार्ड के 1000 रुपए नहीं आ रहे है।

अब आपको अपने bank मे जाकर अपनी Aadhar Mapping Service को चालू करवानी होंगी। उसके लिए आपको अपने बैंक मे “Aadhar Mapping service” का form भरकर, जमा कर देना है। – इसके 24 घंटे बाद आपकी Aadhar Mapping service “Active” हो जाएगी और श्रम कार्ड के 1000 रुपए भी आना शुरू हो जायेगे।



➡️ Conclusion

तो आज हमने यहा पर, श्रम कार्ड के 1000 रुपए का स्टैटस देखने के 2 तरीके जाने, और अगर आपके पैसे आपके खाते में नहीं आ रहे है, तो उसके सोल्यूशन के बारे मे भी बात की।

आशा करता हूं कि आपको इस जानकारी से कोई मदद मिली होंगी, अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो, तो हमे comment में जरूर बतायें, हम उस समस्या का हल निकालने की पूरी कोशिश करेगे।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *