Last Updated On November 23, 2022
जैसा की आप जानते है सरकार सबका श्रम कार्ड का पैसा भेजती है, जो सरकार क़िस्त का पैसा भेजती है वो अगल तरह से भेजती है वो सरकार तय करती है किसके खातें में 1000 भेजना है और किसके खाते में 2000 हजार रुपये भेजना है,हलाँकि की ये किस आधार पे तय करती है इसका कोई आधार अभी तक नहीं बनाया है ये हम ऐसे नहीं जान सकते है की हमारा श्रम कार्ड किस वर्ग में है| ये पैसा सरकार केवल गरीब वर्ग को ही देती है, हलाँकि इसका ऐसे लोग भी फायदा उठा रहे है जो गरीब वर्ग में नहीं आते है, वो किसी तरह से अपना श्रम कार्ड बनवा लिए है|
सूत्रों से पता चला है की, सरकार ने कुछ श्रमिक के खाते में 2000 रुपए भेजे है, अब यह पैसा किसको भेजा गया है , यह आपको जानना बहुत ही आवश्यक है की,आपके खाते में पैसा आया है की नहीं ।आगे हम तरीक़ा बताने वाले है की कैसे आप अपने श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है ।
हमारा E-Shram कार्ड का पैसा क्यों नहीं आ रहा
जैसा की आप सभी को पता होगा कि श्रम कार्ड बनने के कुछ दिन बाद ही सरकार की तरफ से कुछ समय के खाते में ₹1000 की धनराशि ट्रांसफर की गई थी । उसके बाद कुछ लोगों के खाते में पुनः कुछ पैसे आए थे अभी नए सूत्रों से पता चला है कि 2000की धनराशि से कुछ लोगों के खाते में ट्रांसफर की गई है, या की जाने वाली है तो इसमें आपको सवाल उठता है कि मेरे खाते में आखिरकार पैसे क्यों नहीं आ रहे हैं ।इसका कारण यह है कि यदि आपने श्रम कार्ड बनवाते वक्त अपना खाता नंबर सही से वहां पर नहीं दिया है ,तो इस वजह से आपके खाते में पैसे आने में दिक्कत हो रही होगी तो ।आप अपने श्रम कार्ड में यह चेक कर लें कि आपने खाता नंबर आपने सही दिया है या नहीं ।
यदि आपने अपना खाता नंबर सही से श्रम कार्ड बनवाते समय दिया है तो आपका श्रम कार्ड का पैसा जरूर आएगा श्रम कार्ड का पैसा श्रमिकों के खाते में सरकार द्वारा भेजा जाता है हालांकि अभी यह क्या नहीं हो पाया है कि क्या श्रमिकों के सभी खातों में भेजा जाता है या कुछ लोगों के खातों में भेजा गया है।
E-Shram कार्ड का पैसा इन कारणो से आपके खाते में नहीं आ रहा है ।
इस श्रम कार्ड का पैसा आपके खाते में किस लिए नहीं आ रहा है, इसके कई कारण हो सकते हैं पहला कारण यह है कि आपने जो आधार कार्ड नंबर श्रम कार्ड बनवाते वक्त दिया है वह आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है, यदि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है ,तो आपको श्रम कार्ड का पैसा आने में दिक्कत हो सकती है ।क्योंकि अब जो श्रम कार्ड का पैसा सरकार की तरफ से स्थानांतरित की जाती है,वह डायरेक्ट पी एफ एम एस के माध्यम से सीधे स्थानांतरित की जाती है ।
दूसरा कारण यह है कि यदि आपने अपना खाता नंबर श्रम कार्ड में सही से अंकित नहीं कराया है ,तब भी आपको श्रम कार्ड का पैसा आने में दिक्कत हो सकती है ,क्योंकि यदि आपका पैसा आपके खाते में डाला जाता है और आपका खाता नंबर ही गलत है तभी आपका श्रम कार्ड का पैसा नहीं आएगा इसलिए आप अपना खाता नंबर एक बार अवश्य चेक करा ले ।
E-Shram कार्ड कैसे अपडेट करें ?
श्रम कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है , वहां पर आपको श्रम कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करके लॉगिन हो जाना है । साथ ही आपको यदि आपका श्रम कार्ड का नंबर मांगता है ।तो वह भी आपको इंटर कर देना है उसके बाद आप अपने श्रम कार्ड में जो भी अपडेट करना चाहते हैं ,आसानी से अपडेट कर सकते हैं ,यदि आपके ऑप्शन में अपडेट का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो कुछ दिन इंतज़ार कर लीजिए कुछ ही दिनों में आपका यह ऑप्शन Enable कर दिया जाएगा ।
E-Shram Card अपडेट करने के कितने दिन बाद पैसा आता है ?
यदि आप अपना श्रम कार्ड अपडेट करना चाहते हैं,तो आप आसानी से अपडेट कर सकते हैं ।आपने यदि अपना श्रम कार्ड अपडेट कर दिया है ,तो श्रम कार्ड के सर्वर पर अपलोड होने में कुछ समय लगता है जैसे ही यह सर्वर पर अपलोड हो जाता है ,और आपका श्रम कार्ड फिर से अपडेट कर दिया जाता है उसके बाद कुछ ही हफ्तों में आपका श्रम कार्ड सही हो जाता है और पैसा भेजे जाने पर अब श्रम कार्ड में पैसा आने में कोई दिक्कत नहीं होती है ।
Shram Card Payment Status
अब कुछ दिनों के बाद बहुत ही आसन हो जायेगा ये जानना की किसका श्रम कार्ड का पैसा कितना उअर कब आएगा क्यंकि अभी सरकार के सामने ये चुनौती है किसका पैसा भेजना है और किसका पैसा नहीं भेजना है बहुत से ऐसे लोग है जिनको लाभ मिलना चाहिए वो वंचित है और जिनका पैसा नहीं आना चाहिए वो इसका लाभ उठा रहे है इसके लिए श्रम कार्ड का E KYC भी शुरू कर दिया गया है अब ये बहुत जल्द ही पूर्ण भी हो जाएगा तो ऐसे लोग जो गरीब वर्ग में नहीं आते उनका श्रम कार्ड रद्द कर दिया जाएगा और जिनका अभी श्रम कार्ड का पैसा नहीं आ पाता केवल इस वजह से वो गरीब वर्ग में है या नहीं|
हम आप को बता दे अगर आपका श्रम कार्ड बन चूका है और आप ये जानना चाहते है की कैसे जाने आपका श्रम कार्ड का पैसा कब- कब आता है तो ये बहुत ही आसन है जानना हलाकि इसके बहुत से तरीके है चेक करने के जैसे की आप UMANG App की मदद से या आपने बैंक के ब्रांच में जाकर चेक कर सकते है या आप श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते है लेकिन यहाँ पे जो मैं आपको आज बताने जा रहा हूँ वो बहुत ही आसान तरीका है जिसकी मदद से आप अपना श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है, जिस तरीके की बात मैं कर रहा हूँ वो है PFMS ये बहुत ही आसान व सरल तरीका है|
PFMS की मदद से चेक करें अपने श्रम कार्ड का पैसा
PFMS तरीके से कैसे पैसा चेक करना है मैं आपको बताऊंगा, आप कुछ भी नहीं करना है इस तरीके को फॉलो करना है और इसकी मदद से आप भी श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है
- आप को श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए अपने Google में सर्च करना है PFMS उसके बाद जो आपको सर्च में pfms.nic.in पे क्लिक कर देना है|
- अगर आपको सर्च करने में दिक्कत आ रही है तो मै आपको ये लिंक दे रहा हूँ (PFMS Official Website) आप इसपे क्लिक कर सकते है|
- जब आप PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस प्रकार का नया पेज खुल के आएगा
- अब आपके के पेज में भी Know Your Payment का Option आएगा जैसा की हमने Image में बतया है Pink Colour के Box में करके आपके पेज में भी बिल्कुल ऐसा ही आएगा, आप को उसपे भी क्लिक कर देना है|
- उस लिंक पे क्लिक करने के बाद आपके सामने अब पेमेंट का नया पेज खुलेगा जिसमे आपक को डिटेल्स भरना होगा|
- श्रम कार्ड में दिया गया Account Number और बैंक का नाम, अगर आपको याद नहीं है कौन सा नंबर है तो आपका श्रम कार्ड जिस मोबाइल नंबर से बना है वो नंबर किस बैंक अकाउंट से लिंक है वो पता कर लें|
- आप के सामने ऐसा पेज आएगा जिसमे अपनी डिटेल्स भरनी है| ( E Shram Card Paymant Status)
- आपको श्रम कार्ड जिस मोबाइल नंबर से बना है उस नंबर पर ही केवल OTP जाएगा अगर आप दूसरा नंबर लिंक होगा श्रम कार्ड में तो आप अपना स्टेटस नहीं देख सकेंगे|
- जब आप अपनी सभी डिटेल्स व मोबाइल मोबाइल OTP भर देंगे तो तो Submit का Option आएगा आपको उसपे क्लिक करना होगा|
No Record Found का क्या मतलब है
अब आपका जितना भी सरकारी पेमेंट होगा वो सभी यहाँ पे दिखेगा जैसा की श्रम कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड या फिर किसी की पेंशन का पेमेंट सब कुछ बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनका की No Record Found भी बता सकता है इसके कारण को भी आप जान लें|
जिनका No Record Found बता है वो एक बार जो डिटेल्स भरें है वो चेक कर लें अगर आपका भरा डिटेल्स सही तो आप आपका श्रम कार्ड इस महीने नहीं आएगा| जिनका पैसा आना होता है केवल उनका पैसा दिखाता है बाकि सभी का No Record Found बता देगा (इसका मतलब आपका कोई Data नहीं श्रम कार्ड पे)
अगर आपका पैसा इस तरीके से नहीं दिखा रहा है तो मैं आपको कई और तरीके से बताऊंगा श्रम कार्ड के पैसे को चेक करने के लिए आने वाली अगली पोस्ट में की कैसे चेक कर पाएंगे| आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ जाये आपको आने वाली अपडेट मिलती रहेगी| (E Shram Card Paymant Status)
कौन बनवा सकता है E Shram Card
देश का कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला 16 से लेकर 60 वर्ष की आयु से कम, का कोई भी श्रमिक (कामगार) ई-श्रम कार्ड बनवा सकता है। ई-श्रम कार्ड का लाभ उन श्रमिकों को मिलेगा। जिन्होंने अब तक श्रम विभाग की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया हो और आयकर के दायरे में नहीं आता हो। वहीं यदि कोई कामगार ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य है तो भी वह पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकता है।
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद