Aadhaar Link With Driving License : घर बैठे आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से करें लिंक, होंगे ये फायदे |
Driving Licence : आज के टाइम में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बेहद जरूरी दस्तावेज है! इसके बिना आप कई सारे जरूरी काम नहीं करवा सकते! आधार कार्ड की जरूरत ( Importance of Aadhaar ) किसी से छिपी नहीं है! कई जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड का आपके पास होना जरूरी है! इसके अलावा आधार कार्ड (Aadhaar Card) को एक आईडी प्रूफ (ID Proof) के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है! इतना ही नहीं Voter Id Card, Ration Card, Passport आदि दस्तावेज को भी अब आधार से लिंक (Aadhaar Link with All Documents) करना जरूरी कर दिया है!
उन्हीं में से एक अब ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving License ) भी है! बदलते समय में के साथ आधार कार्ड को हर दूसरे डॉक्यूमेंट्स से लिंक (Aadhaar Link) करना अब बहुत जरूरी हो गया है! दस्तावेजों के अलावा अब सरकार ने अब पैन कार्ड से लेकर EPFO खाते तक को आधार कार्ड से लिंक (Aadhaar Link with PAN Card & EPFO Account) करना जरूरी कर दिया है! वहीं अब ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार कार्ड से लिंक (Aadhaar DL Link) कराना जरूरी होगा! अगर आपने अभी तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो आप अभी इसे कर सकते हैं! आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं!
आधार को DL से इस तरह करें लिंक (Link Aadhaar with DL like this)
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक (Driving License Link With Aadhaar) कराने की एक आसान प्रक्रिया है! आप जिस राज्य के रहने वाले हैं! वहां की परिवहन विभाग (Transport Department) की वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर जा सकते हैं! इधर आपको ‘Link Aadhaar’ का ऑप्शन दिखाई देगा! इस पर आपको क्लिक करना होगा!
इसके बाद आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर (Driving License Number) दर्ज करना होगा! इसके बाद आपको Get Details का विकल्प आएगा! इस पर क्लिक करने के बाद Aadhaar Number और Mobile Number दर्ज करना होगा! इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा! इसे दर्ज करने के बाद आपका आधार और डीएल लिंक (Aadhaar DL Link) हो जाएगा!
और भी जानकारी यहाँ से पायें : क्लिक करें
डीएल आधार लिंक करने का तरीका (How to Link Driving Licence Aadhar)
इसके अलावा सारथी परिवहन की वेबसाइट ( Transport Department Website) पर जाकर भी डीएल आधार लिंक (DL Aadhaar Link) किया जा सकता है!
- sarathi.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य को सलेक्ट करें!
- इसके बाद Apply Online पर क्लिक करें!
- यहां Services on Driving License (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) पर क्लिक करें! नई विंडो खुलेगी!
- यहां अपने लाइसेंस वाले स्टेट (License Status) की डिटेल दें!
- इसके बाद Continue पर क्लिक करें! फिर बाद डीएल नंबर (DL Number) और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें!
- इसके बाद Get Details पर क्लिक करें! यहां डीएल की डिटेल्स (DL Details) दिखेंगी!
- फिर Proceed पर क्लिक करें!
- इसके बाद आधार नंबर (Mobile Number) और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Register Mobile Number) दर्ज करें!
- इसके बाद OTP भरें!
- डिटेल्स कन्फर्म होने के बाद ईमेल आईडी (Email ID) और मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा!
आधार को DL से लिंक करने के फायदे (Benefits of linking Aadhar with DL)
जानकारी के लिए बता दें कि आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक (Driving License Link With Aadhaar) करने से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस (Fake Driving License) के बारे में पता चल जाएगा! साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को लेकर सही जानकारी भी उपलब्ध हो जाएगी!
आधार कार्ड जरूरी है (Aadhaar Card is Necessary)
आजकल हर ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन, जैसे सरकारी नौकरी, नया सीम कार्ड, बैंक में खाता खुलवाने, ऑनलाइन टिकट बुक करते समय, गैस कनेक्शन लेने जैसे सभी जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड नंबर ( UIDAI Aadhaar Card Number ) का इस्तेमाल किया जाता है! इसके अलावा भी अगर घर से बाहर जाते हैं तो आधार कार्ड का आपके पास होना Driving Licence जरूरी है!