आप सभी जानते हैं कि राशन कार्ड से गरीबों को कई प्रकार का राशन कम कीमत पर प्रदान करते हैं। अभी गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सरकार ने नया साल से यह लागु किया है कि दिसंबर 2023 तक फ्री राशन गरीबों को उपलब्ध कराया जायेगा। लेकिन आपको यह पता नहीं होता है कि राशन कार्ड की एक यूनिट में कितना राशन मिलता है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में राशन कितना मिलता है कैसे चेक करें इसकी सभी जानकारी देंगे आप आर्टिकल का पूरा अवलोकन करें।
राशन कार्ड के माध्यम से जितने लोगों का नाम होता है उसके हिसाब से राशन दिया जाता है , कई लोग इसे चेक करना चाहते हैं लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण नहीं कर सकते। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में राशन कार्ड की यूनिट चेक करने की पूरी जानकारी देंगे। खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन कर दिया है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप आर्टिकल का पूरा अवलोकन करें , नीचे सभी जानकारी विस्तार से दिया गया है।
राशन कितना मिलता है कैसे चेक करें ?
- अगर आप राशन कार्ड का यूनिट चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट में जाएँ जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
- उसके बाद इसके होम पेज के मेनू में Ration Card के अंतर्गत Ration Card Details On state Portals के विकल्प को सिलेक्ट करें।
- अब इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों का नाम खुल जायेगा जिसमे से आप अपनेराज्य को सिलेक्ट करें।
- अब इसके बाद अपना जिला सिलेक्ट करें फिर नीचे दिए गए Show के बटन को सिलेक्ट करें।
- उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो Rural के संख्या को यदि शहरी क्षेत्र से हैं तो Urban के संख्या को सिलेक्ट करें।
- अब इसके बाद अपने राशन कार्ड का प्रकार चुने जैसे आप पात्र गृहस्थी है या अंत्योदय उसके नीचे दिए गए संख्या को सिलेक्ट करें।
- उसके बाद अब राशन कार्ड का प्रकार और दुकानदार का नाम चेक करना है।
- अब अपना नाम खोजना है जिससे नाम के आगे दिए डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को सिलेक्ट करें।
- जैसे ही आप उस संख्या को सिलेक्ट करें आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी।
- इस प्रकार उसमे आप अपने राशन कार्ड का यूनिट आसानी से घर बैठे ऑनलाइन चेक का सकते हैं।
क्या था इस पोस्ट में ?
राशन कितना मिलता है चेक करने के लिए आप सरकार की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Ration Card Details On state Portals को चुने। फिर अपना राज्य और जिला चुनकर Show बटन को चुने, इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र के संख्या को चुने। फिर अपने राशन कार्ड का प्रकार चुने। फिर अपने नाम के आगे दिए डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को चुने। इससे आपके सामने राशन कार्ड की पूरी जानकारी खुल जाएगी। इससे आप राशन कार्ड का यूनिट चेक कर सकते हैं।
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद