Last Updated On September 27, 2017
UP DELED Second Phase काउंसलिंग
UPDELED Second Phase की काउंसलिंग शुरू हो गई है, नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है, Second phase की काउंसलिंग मैं 1 Rank से लेकर 719442 Rank तक के विद्यार्थियों का काउंसलिंग कराई जानी है | इसके लिए आप 27 सितंबर शाम से कॉलेज लॉक कर सकते हैं, और काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं | इसमें वह सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जो अभी तक काउंसलिंग नहीं कराएं हैं, या कराएं भी तो हैं लेकिन कॉलेज में जाकर एडमिशन की सारी प्रक्रिया पूरी नहीं की थी |
विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़िए |