Last Updated On October 7, 2017
यूपी बोर्ड के इस शैक्षिक सत्र में कक्षा 9 और 11 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्र छात्राओं की संख्या में भारी गिरावट आई है पिछले साल की तुलना में यह संख्या 13 लाख कम हुई है|
वही प्रदेश के 893 कालेज ऐसे हैं जहां एक भी पंजीकरण नहीं हुए हैं ऐसे में शासन की ओर से पंजीकरण के लिए कॉलेजों को 10 दिन का और मौका दिया गया है अब पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर कर दी गई है |
पिछले साल प्रदेशभर के इंटर कॉलेजों में कक्षा 9 और 11 की परीक्षा के लिए 6694151 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण पंजीकरण कराया था| इसमें कक्षा 9 में 3707947 और कक्षा 11 में 2986104 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे | वही इस वर्ष अब तक 5335479 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है | इसमें कक्षा 9 में 3005176 तथा कक्षा 11 मैं 2330303 छात्र छात्राएं शामिल हैं|
यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने छात्र संख्या गिरने को गंभीरता से लिया है |