Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)
bihar police bharti 2024

सरकार ने किया बड़ा ऐलान, बिहार पुलिस में आएगी 24269 पदों पर नयी भर्ती, देखे कब तक भरे जायेंगे फॉर्म और कैसे होगी आवेदन प्रक्रिया

Bihar Police Bharti 2024 :- बिहार पुलिस ने इस साल 21391 सिपाही और 1288 दरोगा के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू होने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय में अगले साल यानी 2024 में 24269 पदों पर बहाली पर लेकर तैयारी शुरू कर दी है । पुलिस मुख्यालय ने इन पदों को भरने के लिए गृह विभाग से स्वीकृति मांगी है। गृह विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही अगले साल चयन प्रक्रिया की तैयारी इन पदों पर शुरू कर दी जाएगी । इस जानकारी को शुक्रवार को बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी। 




ADG मुख्यालय के ए एस गंगवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस  में यह खुलासा किया कि बिहार पुलिस में अगले साल 24269 पदो  पर नियुक्तियां शुरू होगी। एडीजी ने यह बताया कि सभी पदों के लिए अब तक 21391 सिपाही का विज्ञापन निकाला जा चुका है जिसके लिए लिखित परीक्षा 17 और 15 अक्टूबर को होगी। नवंबर तक लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद फिजिकल परीक्षा लेकर 26 जनवरी 2024 तक नियुक्ति पत्र दिए जाने के बारे में सोचा जा रहा है।  इसी तरह 1275 दरोगा की बहाली को लेकर बिहार पुलिस सेवा आयोग की भर्ती के बारे में बात की गई है।  अक्टूबर के पहले हफ्ते में इसकी बहाली का विज्ञापन जारी करने की संभावना बताई जा रही है। 

WhatsApp Group  Join Now
WhatsApp Channel  Click here to Follow 

Bihar Police Bharti 2024 में कुल पद वितरण

कुल पद 24269 
कांस्टेबल व समकक्ष 19469
कांस्टेबल ड्राइवर 2800
दरोगा की समकक्ष 2800




राज्य की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की जरूरत को देखते हुए गृह विभाग ने इस साल बिहार पुलिस के लिए 75543 पदों के लिए नियुक्ति की थी।  इनमें जनसंख्या के आधार पर सीधी नियुक्ति के 49447 में 24269 पदों पर नियुक्ति के लिए गृह विभाग से सहमति मांगी गई है। 

योग्यता एवं नियम 

  • कांस्टेबल के पद के लिए 12वीं पास होना आवेदक का अनिवार्य है इसके अंतर्गत दूसरे राज्यों के युवा भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन, उन्हें आरक्षण का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
  • कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस मांगा जाएगा और ड्राइविंग का स्किल टेस्ट भी होगा।
  • आयु सीमा: पुरुष और महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखी जाएगी और सरकार के नियमानुसार कुछ श्रेणियां के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट  का प्रावधान रहेगा। 




Constable पद के लिए शारीरिक मापदंड ऊंचाई और अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड 

Length

  • -जो अनारक्षित श्रेणी वाले पुरुष है उनकी न्यूनतम लंबाई- 165 cm 
  • -अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए लंबाई- 160 cm 
  • -अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई- 160 cm 
  • -सभी वर्गों की महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई- 155 cm 

Chest (For Female)

– सामान्य, पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए 

  • सीना बिना फुल कर- 81 cm 
  • सीना फुला कर- 86 cm 
  • (दोनों में कम से कम 5 सेंटीमीटर का फर्क होना अनिवार्य है) 
  • – अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए 
  •  सीना बिना फुल कर- 81 सेंटीमीटर 
  •  सीना फुला कर- 86 सेंटीमीटर 




  • – अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पुरुषों के लिए
  • सीना बिना फुल कर- 79 सेंटीमीटर 
  • सीना फुला कर- 84 कम 

Weight

सभी महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 48 किलोग्राम होना अनिवार्य है। 

2nd Step- Physical Test के नियम 

  • कूल 100 अंकों की होगी 
  • दौड़- अधिकतम 50 अंक 

सभी कोटि  के पुरुषों के लिए 1  मील अधिकतम 6 मिनट में 

  • 5 मिनट से कम- 50 अंक 
  • 5 मिनट 20 सेकंड तक- 40 अंक 
  • 5 मिनट 20 सेकंड से ज्यादा और 5 मिनट 20 सेकंड तक- 30 अंक 
  • 5 मिनट 40 सेकंड से ज्यादा और 6 मिनट तक- 20 अंक 
  • (6 मिनट से ज्यादा समय लगने पर प्रत्याशी असफल हो जाएगा)




 

  • सभी कोटि  की महिलाओं के लिए 1 km

  • 4 मिनट से कम- 50 अंक 
  • 4 मिनट 20 सेकंड तक- 40 अंक 
  • 4 मिनट 40 सेकंड तक- 30 अंक 
  • 4 मिनट 40 सेकंड से ज्यादा या फिर 5 मिनट तक- 20 अंक 
  • (5 मिनट से ज्यादा का समय लेने वाली महिला प्रत्याशी असफल हो जाएगी) 
  • गोला फेक -25 अंक

सभी कोटि  पुरुषों के लिए 16 pound का गोला कम से कम 16 feet फेंकना होगा 

  • 16 फीट से 17 फीट तक- 9 अंक 
  • 17 फीट से ज्यादा और 18 फीट तक- 13 अंक 
  • 18 फीट से ज्यादा और 19 फीट तक- 17 अंक 
  • 19 फीट से ज्यादा और 20 फीट तक- 21 अंक 
  • 20 फीट से ज्यादा- 25 अंक 




Must Read: केंद्रीय विभाग भर्ती : 84,000 पदों पर आ गई भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन

सभी कोटि  की महिलाओं के लिए 12 pound का गोला कम से कम 12 feet फेंकना होगा 

  • 12 फीट से 13 फीट तक- 9 अंक 
  • 13 फीट से ज्यादा- 13  अंक 
  • 14 फीट से ज्यादा- 17 अंक 
  • 15 फीट से ज्यादा-  21 अंक 
  • 16 फीट से ज्यादा- 25 अंक 

High Jump – अधिकतम अंक 25 

सभी कोटि के पुरुषों के लिए कम से कम 4 फीट ऊंचाई 

  • 4 फीट- 13 अंक 
  • 4 फीट 4 इंच- 17 अंक 
  • 4 फीट 8 इंच- 21 अंक 
  • 5 फीट- 25 अंक 

सभी कोटि  महिलाओं के लिए कम से कम 3 feet ऊंचाई 

  • 3 फीट- 13 अंक 
  • 3 फीट 4 इंच- 17 अंक 
  • 3 फीट 8 इंच- 21 अंक 
  • 4 फीट- 25 अंक 




Bihar Police Sub Inspector Vacancy  

बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए ग्रेजुएशन का होना अनिवार्य है । एसआई के लिए जनरल कैटेगरी की अधिकतम आयु 37 वर्ष और कांस्टेबल के लिए 25 वर्ष है । आरक्षण नियमों के हिसाब से कुछ श्रेणियां के लिए अधिकतम आयु में छूट मिलेगी। 

दरोगा भर्ती के लिए कद काठी नियम 

Length

  • -सामान्य और पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए कम से कम 165 सेंटीमीटर होने अनिवार्य है। 
  • -अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए 160 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है। 
  • -सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कम से कम 155 सेंटीमीटर लंबाई और 48 किलोग्राम वजन होना अनिवार्य है। 

Chest (for Male) 

-अनारक्षित सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए 

  • बिना सीना फुलकर – 81 सेंटीमीटर 
  • सीना फुला कर- 86 सेंटीमीटर
  • -अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 
  • बिना सीना फुलकर – 79 सेंटीमीटर 
  • सीना फुला कर- 84 सेंटीमीटर 

नोट: Bihar Police Bharti 2024 के लिए अभी तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं निकली है केवल अभी भर्ती की जानकारी सामने आई है। इसलिए आवेदकों से अनुरोध है कि बिहार पुलिस भर्ती में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का ही चुनाव करें। अन्य वेबसाइट पर गलत जानकारी हो सकती है, आवेदन करने से पहले वेबसाइट सत्यता अवश्य जांचे। 

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *