Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

Bihar Civil Court Vacancy 2022 : बिहार के सिविल कोर्ट में बंपर भर्ती, क्लर्क, चपरासी समेत 7692 पदों पर वैकेंसी

Last Updated On September 13, 2022

Bihar Vacancy 2022

बिहार में नौकरी का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए आ गयी है एक बड़ी खुशखबरी. जैसा कि राज्य के सिविल कोर्ट में बम्पर भर्ती के लिए नौकरी का पिटारा अब खुल चूका है, एवं इस भर्ती के पिटारे में युवाओं के लिए 7692 पदों पे नौकरी के खजाना खोला गया है, जिसके अंतर्गत सिविल किर्त के अंतर्गत आने वाले कई सरे पद शामिल है. तो किन किन पदों के लिए निकाली गयी है ये भर्तियाँ ? और क्या है इसकी योग्यता



Bihar Civil Court Recruitment 2022: चेक करें महत्वपूर्ण डेट्स

    • पूरी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने की डेट- 16 सितंबर 2022
    • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट- 20 सितंबर 2022
    • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी डेट- 20 अक्टूबर 2022
    • बिहार सिविल कोर्ट एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख- परीक्षा के 07 दिन से पहले




  • bihar civil court bharti 2022

उम्मीदवारों को बता दें कि इन भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी / ईबीसी उम्मीदवारों के लिए 500/- रुपये तय की गई है। वहीं एससी / एसटी व पीएच उम्मीदवारों के लिए 250/- रुपये निर्धारित की गई है।

Bihar Court Vacancy 2022 : 7692 पदों पे निकली भर्ती

बिहार (पटना) सिविल कोर्ट द्वारा एक नयी भर्ती की सूचना जारी की गयी है जिसके माध्यम से क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर – सह गवाही लेखक एवं चपरासी पदों के भर्ती की जाएगी. रिक्तिवार पदों संख्यां कुछ इस प्रकार है :

क्लर्क – 3325 पद

स्टेनोग्राफर – 1562 पद

कोर्ट रीडर – सह गवाही लेखक – 1132 पद

चपरासी – 1673 पद




Bihar New Vacancy Eligibility

बिहार सिविल कोर्ट में 7692 पदों के इस भर्ती के लिए राज्य का हर युवा आवेदन कर सकता है चाहे वो 10वीं पास हो या फिर ग्रेजुएट, जी हाँ, बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 के लिए 10वीं, 12वीं पास अथवा ग्रेजुएट छात्र सभी आवेदन कर सकते है. 10वीं / 12वींपास छात्र चपरासी (ग्रुप डी) और ग्रेजुएट छात्र स्टेनोग्राफर, (कोर्ट रीडर – सह गवाही लेखक) एवं क्लर्क के पदों के लिए आवेदन योग्य है.

Bihar Civil Court Vacancy 2022

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। राज्य के सिविल कोर्ट में क्लर्क सहित कई पदों के 7692 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। नियुक्ति संयोजक केन्द्रीय चयन और नियुक्ति समिति सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना कार्यालय की ओर से निकाली गई है। कोई भी अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी व्यवहार न्यायालय पटना की वेबसाइट
https://districts.ecourts.gov.in/patna पर 16 सितंबर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 16 सितंबर को अभ्यर्थियों को इस  भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन मिलेगा।

Bihar Vacancy Notification Date

इन पदों के लिए फिलहाल संक्षिप्‍त सूचना प्रकाशित की गई है। विस्‍तृृत विज्ञापन 16 सितंबर या उससे पहले प्रकाशित होने की उम्‍मीद है। इसके बाद इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्‍क आदि विषयों के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी



Bihar Civil Court Recruitment 2022:

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार में हजारों पदों पर बंपर भर्तियां (Bihar Civil Court Vacancy 2022) आई हैं. यहां राज्य सिविल कोर्ट में क्लर्क समेत कई पदों उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के जरिए 7,692 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि 20 सितंबर से उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *